7 September 2024 Current Affairs Quiz

1 / 25

हाल ही में किस राज्य में शासक को जगाने वाले गीत रिक्लेम द नाइट का आयोजन किया जा रहा है?

2 / 25

हाल ही में गगनचुम्बी इ‌मारत दिवस' कब मनाया गया है?

3 / 25

दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा नव अधिसूचित "दूरसंचार (डिजिटल भारत निधि का प्रशासन) नियम, 2024" का मुख्य फोकस क्या है?

4 / 25

हाल ही में उमेश उपाध्याय का निधन हुआ है वे कौन थे ?

5 / 25

हाल ही में ICC की चेतावनी के बाद भी रूसी राष्ट्रपति किस देश की यात्रा पर पहुंचे हैं?

6 / 25

हाल ही में भारतीय नौसेना का पी-8 आई विमान किस देश में अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण में भाग लेने के लिए पंहुचा है ?

7 / 25

पेरिस पैरालिंपिक समापन समारोह में भारतीय ध्वज वाहक कौन होंगे?

8 / 25

हाल ही में किसने इंडियन आयल के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है?

9 / 25

हाल ही में मेजर जनरल जार्केन गैमलिन ने किस राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पदभार संभाला है ?

10 / 25

हाल ही में इजरायली कंपनी टावर सेमीकंडक्टर 10 अरब डॉलर की लागत से किस भारतीय कंपनी के साथ महाराष्ट्र में समिकंडक्टर सयंत्र लगायेगी?

11 / 25

हाल ही में किसने दूरंड कप 2024 का खिताब जीता है?

12 / 25

हाल ही में टाइम की एआई 100 सूची में वैष्णव, अनिल कपूर, नंदन नीलेकणि, सुन्दर पिचाई, सत्या नडेला समेत कितने भारतीय या भारत मूल के लोगो को शामिल किया गया है?

13 / 25

हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सशस्त्र बल उत्सव का उ‌द्घाटन किया है?

14 / 25

हाल ही में लखनऊ में थिएटर कमांड के गठन पर सीडीएस के नेतृत्व में ज्वाइंट कमाडसे कान्फेंस हुआ, भारत के सीडीएस कौन है?

15 / 25

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश में भारतीय दूतावास के नए कार्यालय का उ‌द्घाटन किया हे?

16 / 25

हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी ने पदार्पण मैच में 181 रन की पारी खेल कर सचिन तेंदुलकर के 33 साल पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है?

17 / 25

हाल ही में 12 दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट कोर थल सैनिक शिविर कहाँ शुरू हुआ है ?

18 / 25

पेरिस पैरालिंपिक में नोएडा के प्रवीण ने ऊंची कूद टी 64 स्पर्धा में एशियाई रकार्ड के साथ कौन सा पदक जीता है?

19 / 25

हाल ही में विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप 2024' में भारतीय निशानेबाज अनुया प्रसाद ने कौनसा पदक जीता है ?

20 / 25

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार कहाँ वैदिक 3D संग्रहालय का निर्माण कराएगी?

21 / 25

हाल ही में अग्नि 4 मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिसा के चांदीपर तट पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया, इसकी मारक क्षमता कितनी है?

22 / 25

हाल ही में भारत के बाहर कहाँ IIT दिल्ली के नए परिसर का उ‌द्घाटन हुआ है?

23 / 25

हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा इंडोर स्की रिजार्ट अधिकारिक रूप से लोगो के लिए खोल दिया गया है, यह रिर्जार्ट कहा है?

24 / 25

हाल ही में असम से अरूणाचल प्रदेश को जोड़ने वाली डा. भूपेन हजारिका सेतु पर प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह सोलर से संचालित हो गई है, यह पुल किस नदी पर है?

25 / 25

लोख लेखा समिति (PAC) के अघ्यक्ष कौन है?

Your score is

The average score is 60%

0%