8 September 2024 Current Affairs Quiz

1 / 24

हाल ही में 900 करियर गोल तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?

2 / 24

आज ही के दिन 8 सिंतंबर 1899 को भारत में चेस्ट मेडिसिन के जनक का जन्म हुआ था? भारत में चेस्ट मेडिसिन के जनक कौन है?

3 / 24

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस' कब मनाया गया है ?

4 / 24

फुमियो किशिदा कहा के प्रधान मंत्री है?

5 / 24

हाल ही में सुपर टाइ‌फून यागी ने किस देश में दैनिक जीवन अस्त व्यस्त किया है?

6 / 24

पुस्तक बिफोर मेमोरी फेड्स: एन आटोबायोग्राफी के लेखक कौन है?

7 / 24

अबूधाबू के क्राउन प्रिंस सेश खालिद बिन मोहम्द बिन जायद अल नहयान भारत आ रहे है, अबुधाबी किस देश की राजधानी है?

8 / 24

हाल ही में किस IIT ने विमान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एयरबस के साथ साझेदारी की है?

9 / 24

बारूदी सुरंग विस्फोट में अपना एक पैर गवाने वाले हवलदार होकातो होतोजे ने पेरिस पैरालिंपिक में गोला फेंस एफ 57 स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है?

10 / 24

हाल ही में मनीष कुमार गुप्ता को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?

11 / 24

लीड्स युनिवर्सिटी के विज्ञानयों ने एक अध्ययन में प्लास्टिक प्रदूषण का उत्पादन करने वाले देशों में शीर्ष स्थान पर किसे रखा है?

12 / 24

पेरिस पैरालिंपिक में भारत 7 स्वर्ण 9 रजत और 13 कास्य कुल 29 पदक के साथ किस स्थान पर रहा?

13 / 24

हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक The heart and art of teaching' का विमोचन किया गया है ?

14 / 24

हाल ही में किसने विश्व बधिर चैंपियनशिप में में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है?

15 / 24

हाल ही में किसने ISRO पर 'द हिंदू कॉफ़ी टेबल बुक' का विमोचन किया है ?

16 / 24

हाल ही में पेरिस पैरालिपिक में दृष्टिबाधित एथलीट टी 12 स्पर्धा में सिमरन ने कौन सा पदक जीता है?

17 / 24

हाल ही में किस राज्य सरकार ने 10 बिलियन डॉलर की सेमीकंडक्टर फैब यूनिट को मंजूरी दी है ?

18 / 24

हाल ही में पेरिस पैरालिंपिक में पुरूषों की भलाफेक एफ 41 स्पर्धा में नवदीप सिंह ने कौन सा पदक जीता है?

19 / 24

पुस्तक राजभाषा-राष्ट्रभाषा हिंदी के लेखक कौन है?

20 / 24

पुस्तक चिंतन शिविर: लोक प्रशासन का मोदी मंत्र के लेखक कौन है?

21 / 24

हाल ही में 7 सितंबर को किस देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है?

22 / 24

हाल ही में किस राज्य की विधान सभा में दल बदलुओं के लिए पेंशन समाप्त करने वाला विधेयक पारित किया गया है ?

23 / 24

2024 में सबसे अधिक 135 करोड़ वेतन पाने वाले चेयरमैन एन चंद्रशेखरन किस समूह के चेयरमैन है?

24 / 24

सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में भारत के ओर से कौन संबोधित करेगा?

Your score is

The average score is 47%

0%