अव्यय 1 / 68 स्वीकार बोधक, निषेध बोधक तथा प्रकार बोधक क्रिया विशेषण के किस भेद के उपभेद हैं? कालवाचक स्थानवाचक परिमाणवाचक रीतिवाचक 2 / 68 रीतिवाचक क्रिया विशेषण है? बाहर कदाचित् आजकल अत्यन्त 3 / 68 रात को अचानक वर्षा होने लगी में क्रिया विशेषण का कौन – सा भेद है? परिमाणवाचक कालवाचक रीतिवाचक स्थानवाचक 4 / 68 धावक तेज गति से दौड़ते हैं। वाक्य में ‘तेज गति’ क्रिया विशेषण का कौन सा भेद है? स्थानवाचक कालवाचक रीतिवाचक परिमाणवाचक 5 / 68 ‘छोटे बच्चे तक बात नहीं मानते इस वाक्य में निपात है? तक छोटे बच्चे मानते 6 / 68 अव्यय के मुख्यतः कितने भेद हैं? 1 4 3 2 7 / 68 स्थानीय क्रिया-विशेषण किस भेद के अन्तर्गत आता है? प्रयोग की दृष्टि से इनमें से कोई नहीं अर्थ की दृष्टि से रूप की दृष्टि से 8 / 68 जिसमें लिंग, वचन तथा कारक से कोई विकार नहीं होता, कहलाता है? अव्यय निपात प्राणिवाचक अप्राणिवाचक 9 / 68 निम्न प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय का भेद हो सबने उसे बुरा कहा लेकिन वह अच्छा बना। समुच्चय बोधक अव्यय सम्बन्ध बोधक अव्यय विस्मयादिबोधक अव्यय क्रिया विशेषण अव्यय 10 / 68 अर्थ की दृष्टि से क्रिया विशेषण के भेद बताइए? 4 1 2 3 11 / 68 निम्न प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें, जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय का भेद हो सीता के आगे रमा खड़ी है। सम्बन्ध बोधक अव्यय विस्मयादि बोधक अव्यय क्रिया विशेषण अव्यय समुच्चय बोधक अव्यय 12 / 68 करो या मरो। इस वाक्य की पहचान करें? करो संयोजक विभाजक विकल्प सूचक 13 / 68 इनमें कौन-सा अव्यय न्यूनताबोधक है? कुछ थोड़ा ये सभी टुक 14 / 68 ‘वह थोड़ा बीमार है’ इस वाक्य में ‘थोड़ा’ में कौन सा क्रिया विशेषण है? कालवाचक परिमाणवाचक स्थानवाचक रीतिवाचक 15 / 68 हमें प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करना चाहिए । रेखांकित शब्द को पहचानिए? सर्वनाम अव्यय कारक उपसर्ग 16 / 68 जिन शब्दों में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता, वह? वाच्य कहलाते हैं वचन कहलाते हैं अव्यय कहलाते हैं क्रिया कहलाते हैं 17 / 68 माँ सुबह नाश्ता बनाती है। इसमें कौन-सा क्रिया विशेषण है? कालवाचक रीतिवाचक परिमाणवाचक स्थानवाचक 18 / 68 निम्न में से कौन-सा क्रिया विशेषण का भेद नहीं है? परिमाणवाचक जातिवाचक स्थानवाचक रीतिवाचक 19 / 68 समुच्चयबोधक अव्यय किस वाक्य में है? सत्य बोलना चाहिए। जहाँ तक हो सके, आइएगा। सीता और गीता पढ़ती हैं। चिड़िया पेड़ पर है। 20 / 68 अव्यय का एक और नाम क्या है? अविकारी विकारी संज्ञा क्रिया विशेषण 21 / 68 दिए गए विकल्पों में कौन-सा विकल्प कालवाचक क्रिया विशेषण का नहीं है? बाहर-भीतर आज तक बहुधा प्रति वर्ष 22 / 68 सम्भव है कि वह आए। इस वाक्य में क्रिया विशेषण की पहचान करें? कालवाचक रीतिवाचक स्थानवाचक परिमाणवाचक 23 / 68 विस्मयादिबोधक अव्यय का कार्य क्या नहीं है? क्रिया के घटित होने की स्थिति बताना शोक को सूचित करना घृणा को सूचित करना आश्चर्य सूचित करना 24 / 68 बाप रे बाप! यह क्या कर डाला ? इस वाक्य में अव्यय की पहचान करें? बाप रे बाप क्या कर डाला यह 25 / 68 परन्तु, लेकिन, वरन् तथा बल्कि किस प्रकार के अव्यय हैं? सम्बन्धबोधक विभाजक विस्मयादिबोधक संयोजक 26 / 68 उसका साथ छोड़ दीजिए। इस वाक्य में सम्बन्धबोधक अव्यय है? छोड़ उसका साथ दीजिए 27 / 68 निम्न प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है राधा स्कूटी चला रही है। (भाववाच्य) राधा स्कूटी चलाई राधा से स्कूटी चलती है। राधा से स्कूटी चलाई जाती है स्कूटी राधा चलाई 28 / 68 समानाधिकारण’ और ‘व्यधिकरण’ किसके भेद हैं? क्रिया विशेषण निपात सम्बन्धबोधक समुच्चयबोधक 29 / 68 ‘तुम्हें आना ही पड़ेगा’ इस वाक्य में निपात है? आना ही तुम्हें पड़ेगा 30 / 68 तुम्हारे बिना मैं नहीं रह सकूँगा। इस वाक्य में सम्बन्ध बोधक अव्यय है? मैं तुम्हारे नहीं बिना 31 / 68 परिमाणवाचक के कितने उपभेद हैं? 5 4 7 3 32 / 68 इनमें से कौन अव्यय है? किन्तु अरे ठीक सभी 33 / 68 लाल किले पर तिरंगा लहरा रहा वाक्य में सम्बन्ध बोधक अव्यय है? लाल किले तिरंगा लहरा रहा है पर 34 / 68 अर्थ के आधार पर सम्बन्धबोधक अव्यय के कितने भेद हैं? 7 12 13 9 35 / 68 सम्बन्धबोधक अव्यय किस वाक्य में प्रयोग किया गया है? जहाँ तक सम्भव हो वहाँ तक प्रयास करें। जब आप आएँगे तब मैं जाऊँगा मुम्बई की अपेक्षा दिल्ली सस्ता शहर है। आज गरमी है। 36 / 68 नित्य काम करो ताकि सारे काम शीघ्र हो सकें। उचित अव्यय की पहचान करें? विकल्प सूचक सारे संयोजक विभाजक 37 / 68 सम्बन्धबोधक अव्यय का भेद निम्न में से कौन-सा नहीं है? अर्थ के आधार पर प्रयोग के आधार पर व्युत्पत्ति के आधार पर अनुभव के आधार पर 38 / 68 निपात है? सर्वनाम विशेषण अव्यय क्रिया 39 / 68 ‘ अथवा ‘ व्याकरण की दृष्टि से है? अन्वय उपसर्ग अव्यय संधि 40 / 68 छि छि ! धिक्कार है तुम्हारे नाम को इस वाक्य में अव्यय की पहचान करें? छिः छिः नाम धिक्कार तुम्हारे 41 / 68 क्रिया की विशेषता बताने वाले अव्यय को कहते हैं? विस्मयादिबोधक समुच्चयबोधक सम्बन्धबोधक क्रिया विशेषण 42 / 68 वह काम नहीं करता। वाक्य में अव्यय पद है? काम करता नहीं वह 43 / 68 निम्न प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों का सही अव्यय का भेद हो आज दिनभर वर्षा होती रही? समुच्चय बोधक अव्यय क्रिया विशेषण अव्यय विस्मयादिबोधक अव्यय सम्बन्ध बोधक अव्यय 44 / 68 निम्न में से कौन अविकारी होता है? संज्ञा सर्वनाम अव्यय विशेषण 45 / 68 बेशक वह धनवान है परन्तु है कंजूस। इस वाक्य में समुच्चयबोधक अव्यय निहित है? वह परन्तु कंजूस बेशक 46 / 68 ऐ! क्या हुआ ? इस वाक्य में अव्यय की पहचान करें? क्या हुआ क्या हुआ। ऐ 47 / 68 दूर-दूर हट! किस प्रकार का अव्यय है? तिरस्कारबोधक विस्मयबोधक शोकबोधक घृणाबोधक 48 / 68 प्रयोग की दृष्टि से क्रिया विशेषण का कौन सा भेद सही नहीं है? संयोजक क्रिया विशेषण मूल क्रिया विशेषण अनुबद्ध क्रिया विशेषण साधारण क्रिया विशेषण 49 / 68 राम राम! कैसा आदमी है ? इस वाक्य में प्रयुक्त अव्यय है? स्वीकारबोधक घृणाबोधक शोकबोधक हर्षबोधक 50 / 68 बारिश बहुत ज्यादा हो रही है। इस वाक्य में ज्यादा’ शब्द क्या है? क्रिया क्रिया विशेषण सर्वनाम संज्ञा 51 / 68 अर्थ की दृष्टि से क्रिया विशेषण का कौन सा भेद नहीं है? कालवाचक स्थानवाचक रीतिवाचक सम्बन्धवाचक 52 / 68 केवल, अनुमानतः, सर्वथा यह किस विशेषण के प्रकार हैं? रीतिवाचक कालवाचक परिमाणवाचक स्थानवाचक 53 / 68 बूँद-बूँद शब्द में कौन-सा क्रिया विशेषण निहित है, पहचान करें? स्थानवाचक कालवाचक परिमाणवाचक रीतिवाचक 54 / 68 क्रिया-विशेषण का अन्य नाम क्या है? विकारी विशेषण क्रिया-विशेषण अविकारी विशेषण क्रिया 55 / 68 आश्चर्यबोधक अव्यय कौन-सा है? अरे ! शाबाश! क्या! हाय! 56 / 68 क्रिया विशेषण के कितने भेद होते हैं? 2 3 4 7 57 / 68 इनमें से कौन विस्मयादिबोधक अव्यय है? प्रतिदिन परन्तु इसलिए वाह! 58 / 68 राजेश, राकेश तथा सुरेश ने आनन्द भवन में तारामण्डल देखा। इस वाक्य में अव्यय की पहचान करें? संयोजक तारामण्डल विकल्प सूचक विभाजक 59 / 68 अव्यय है? विकारी शब्द दोनों अविकारी शब्द दोनों नहीं 60 / 68 निम्नलिखित में से अव्यय है? प्राचीन गरीब और मोटा 61 / 68 अव्यय का शाब्दिक अर्थ है? जो व्यय न किया जा सके जो अमूल्य हो जिसका व्यय हो जिसका व्यय न हो 62 / 68 निम्न वाक्य किस अव्यय से पूरा होगा आज धन ………. कोई नहीं पूछता? साथ कहाँ तक को के बिना 63 / 68 मैं और कृष्ण घूमने जायेंगे। इस वाक्य में सही समुच्चयबोधक अव्यय की पहचान करें? विभाजक विकल्पसूचक संयोजक कृष्ण 64 / 68 जो शब्द क्रिया की विशेषता बताये उसे … कहते हैं? क्रिया विशेषण क्रिया रूप क्रिया भेद प्रतिक्रिया 65 / 68 किस वाक्य में क्रिया विशेषण प्रयुक्त हुआ है? रमेश तेज धावक है। सत्यवाणी सुंदर होती है। वह काला कुत्ता है । वह धीरे से बोलता है। 66 / 68 ओहो! तो यह तुम्हारे कारनामे हैं। इस वाक्य में अव्यय की पहचान करें? यह ओहो तो तुम्हारे 67 / 68 वीर अभिमन्यु अन्त तक शत्रु सेलोहा लेता रहा। इस वाक्य मे सम्बन्धबोधक अव्यय है? अन्त वीर तक बिना 68 / 68 मैं रोज पढ़ता हूँ। वाक्य में क्रिया विशेषण का भेद है? कालवाचक रीतिवाचक स्थानवाचक परिमाणवाचक Your score isThe average score is 64% 0% Restart quiz