भुगतान संतुलन 1 / 53 इनमें से कौन-सा निर्यात प्रोत्साहन से संबंधित नहीं है? खनिज और धातु व्यापारिक संगठन व्यापार विकास प्रधिकरण सहकारी विपणन समिति भारतीय राज्य व्यापारिक संगठन 2 / 53 भारत का भुगतान संतुलन ठीक किया जा सकता है? सभी निर्यात को बढ़ाकर आयात प्रतिस्थापन द्वारा घरेलू मुद्रा के अवमूल्यन द्वारा 3 / 53 एफ.डी.आई. का पूरा नाम है? राजकोषीय प्रत्यक्ष निवेश विदेशी प्रत्यक्ष निवेश राजकोषीय प्रत्यक्ष इनपुट विदेशी प्रत्यक्ष इनपुट 4 / 53 किसी देश का अन्य देशों के साथ मौद्रिक आदान प्रदान के वार्षिक लेखा-जोखा को कहा जाता है? बैलेंस शीट (तुलन पत्र) व्यापार संतुलन मौद्रिक-प्राप्ति संतुलन (Balance of monetary receipts) भुगतान संतुलन 5 / 53 भारत के विदेशी व्यापार में कैनेलाइज़ (canalized) सूची संबंधित है? ऐसे वस्तुओं की सूची जिन्हें शुल्क में रियायत दी गई हो। ऐसे उत्पाद जिन्हें राज्य स्वामित्व कम्पनियों द्वारा आयात किया गया हो। निजी संस्थाओं द्वारा आयात की गई वस्तुए सब्सिडी समर्थित वस्तुए 6 / 53 किसी देश का अनुकूल भुगतान संतुलन बताता है? आयात और निर्यात दोनो समान है। आयात, निर्यात से ज्यादा है। आयात और निर्यात दोनो समान है। निर्यात, आयात से ज्यादा है। 7 / 53 जब कभी घरेलू मुद्रा की विनिमय दर में परिवर्तन होता है उसे कहा जाता है? अपस्फीति अधिमूल्यन मूल्यहृास पुनर्मूल्यन 8 / 53 भारत में मुद्रास्फीति की उच्च दर के परिणाम-स्वरूप, यू. एस. डॉलर होगा? स्थिर नगण्य अधिमूल्यित अवमूल्यित 9 / 53 अवमूल्यन आयात को बनाता है? मँहगा मूल्य-निरपेक्ष प्रतिस्पर्धी सस्ता 10 / 53 सार्वजनिक ऋण में ब्याज …………… का हिस्सा है। गृहस्थों द्वारा ऋणों का भुगतान राष्ट्रीय आय उद्यमों द्वारा भुगतान हस्तांतरण सरकार द्वारा भुगतान हस्तांतरण 11 / 53 मुद्रा का किसी अन्य विदेशी मुद्रा के सापेक्ष मूल्य कम कर देना कहलाता है? नकारात्मक मूल्यन पुनर्मूल्यन नीचे मूल्यांकन अवमूल्यन 12 / 53 ‘फेरा एक्ट’ को भारत में किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया? (FEPA) फेपा (FEMA) फेमा (FENA) फेना (FETA) फेटा 13 / 53 इनमें से कौन विदेशी मुद्रा का हिस्सा नहीं है? एस.डी.आर. सोना विदेशी मुद्रा और प्रतिभूतियाँ जिन्हें बैंक और कॉरपोरेट समूहों द्वारा अपने पास रखी गई हो। विदेशी मुद्रा संपत्ति 14 / 53 ‘रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता’ का अर्थ है? विदेशी मुद्रा की केवल रूपये में खरीद करना। आयात का भुगतान रूपये में करना। लोन का पुनर्भुगतान रूपये में करना। रुपये एवं विदेशी मुद्राओं के बीच की विनिमय दर का बाजार ताकतों के माध्यम से निर्धारण करना। 15 / 53 उत्पाद शुल्क ……………. लगता है। वस्तुओं के उत्पादन पर वस्तुओं के उत्पादन पर वस्तुओं के निर्यात पर वस्तुओं की बिक्री पर 16 / 53 ‘मुद्रा के अवमूल्यन’ का परिणाम है? आयात में बढ़ोत्तरी और भुगतान संतुलन में सुधार (द) आयात-निर्यात में बढ़ोत्तरी निर्यात में बढ़ोत्तरी और विदेशी मुद्रा भंडार में कमी निर्यात में ब बढ़ोत्तरी और भुगतान संतुलन में सुधार 17 / 53 देशों का समूह, जो व्यापारिक साझेदारी के लिए एक साथ आते हैं उन्हें कहा जाता है? व्यापारिक साझेदार व्यापारिक व्यवस्था व्यापारिक संघ व्यापारिक उद्यम 18 / 53 व्यापार-नीति के अन्तर्गत आता है? भुगतान संतुलन आयात-निर्यात नीति विदेशी विनिमय नीति लाइसेंस नीति 19 / 53 भारतीय आयात बॉस्केट (Basket) में किसका सर्वाधिक आयात किया जाता है? लौह अयस्क अभ्रक पेट्रोलियम उत्पाद हीरे एवं जवाहरात 20 / 53 भुगतान संतुलन खाते में एकतरफा प्राप्ति और भुगतान संबंधित हैं? एकपक्षीय हस्तांतरण अदृश्य हस्तांतरण पूँजी खाता हस्तांतरण द्विपक्षीय हस्तांतरण 21 / 53 राष्ट्रीय ऋण का एक भाग विदेशी ऋण होता है उसे किस प्रकार परिभाषित किया जाता है? नागरिकों द्वारा विदेशों से लिया गया ऋण। सरकार द्वारा विदेशी सरकार को दिया गया ऋण। नागरिकों द्वारा विदेशी सरकार को दिया गया ऋण। सरकार द्वारा विदेशों से लिया गया ऋण। 22 / 53 किसी देश का संतुलित भुगतान संतुलन कब होगा? जब घरेलू मुद्रा की माँग, आपूर्ति के समान हो। जब घरेलू मुद्रा की माँग और आपूति सर्वाधिक होगी। जब घरेलू मुद्रा की माँग सर्वाधिक होगी। जब घरेलू मुद्रा की माँग निम्नतम होगी। 23 / 53 सैद्धान्तिक रूप से दो देशों के बीच व्यापार कब होता है जब? निर्यात की आवश्यकता लागत में अन्तर हो लागत में तुलनात्मक अंतर वस्तुओं की कमी 24 / 53 अवमूल्यन का मुख्य उद्देश्य है? निर्यात को बढ़ाना आयात और निर्यात दोनों को बढ़ाना आयात और निर्यात दोनों को बढ़ाना आयात को बढ़ाना 25 / 53 निम्नलिखित में से कौन सा खाता भुगतान संतुलन के अर्न्तगत नहीं आता? पूँजी खाता एकपक्षीय भुगतान खाता चालू खाता आधिकारिक आरक्षण खाता 26 / 53 विदेशी संस्थाओं द्वारा भारतीय कम्पनियों के शेयर एवं बांड खरीदने को कहते हैं? संस्थागत निवेश पोर्टफालियों निवेश विदेशी प्रत्यक्ष निवेश विदेशी अप्रत्यक्ष निवेश 27 / 53 एस.डी.आर. (SDR) का पूरा नाम है? राज्य आहरण अधिकार। विशेष आहरण अधिकार। विशेष डॉलर अधिकार। विशिष्ट डॉलर अधिकार। 28 / 53 लगातार भुगतान संतुलन में घाटे के कारण किसी मुद्रा की विनिमय दर गिरने लगती है, उसे कहते हैं? कठोर मुद्रा अधिशेष मुद्रा सीमित मुद्रा नरम मुद्रा 29 / 53 विनिवेश है? निजी कम्पनियों के शेयर सरकार को बेचना निवेश में बढ़ोतरी सरकारी कम्पनियों के शेयर निजी कम्पनियों के बेचना व्यापार चिंताओं को समाप्त करना 30 / 53 विदेशी बाजार में उत्पाद की घरेलू बाजार से कम कीमत पर बेचने के तरीके को कहते है? दोहरा मूल्य निर्धारण कूटनीति भेदभावमूलक डंपिंग 31 / 53 मुद्रा की ‘पैगिंग अप’ का अर्थ, मुद्रा के मूल्य का निर्धारण ……….. करना है। स्थिर स्तर पर निचले स्तर पर बाजार ताकतों पर छोड़ दिया जाना उपरी स्तर पर 32 / 53 भारतीय निर्यात को बढ़ाने वाले मुख्य कारकों में से एक है? निर्यात का विविधीकरण अर्थव्यवस्था का उदारीकरण आयात शुल्क का आरोपण अन्य देशों में मंदी 33 / 53 व्यापार संतुलन अंतर है? देश के आयात-निर्यात के बीच देश के आय और व्यय के बीच देश के कर राजस्व और व्यय के बीच देश की पूँजी अंतर्वाह और बहिर्वाह के बीच 34 / 53 सरकार किसे बढ़ावा देने के लिए मुद्रा का अवमूल्यन करती है? अंतर्राष्ट्रीय साख बढ़ाने निर्यात राष्ट्रीय आय बचत 35 / 53 ऐसी निधि जो अनुकूल ब्याज दरों को लाभ प्राप्त करने के लिए किसी देश में प्रवाहित होती है, उन्हें ……….. कहते हैं। उष्ण मुद्रा सफेद मुद्रा नरम मुद्रा काली मुद्रा 36 / 53 किस प्रकार के विदेशी निवेश को जोखिमपूर्ण माना जाएगा? पोर्टफोलियों निवेश विदेशी नागरिकों की जमा पूँजी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विदेशी व्यवसायिक ऋण 37 / 53 टेलीकॉम क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की संशोधित उपरी सीमा है? 66% 74% 49% 51% 38 / 53 अवमूल्यन का उद्देश्य है? विदेशी मुद्राओं को कम मात्रा निर्यात को बढ़ावा देना आयात को बढ़ावा देना निर्यात को हतोत्साहित करना 39 / 53 दृश्य आयात और दृश्य निर्यात में मुख्य अन्तर को किस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है? व्यापार संतुलन भुगतान संतुलन व्यापार से लाभ व्यापार की संतुलित शर्ते 40 / 53 वह देश जो अपनी आय के लिए प्राथमिक वस्तुओं का निर्यात करते हैं वह देश इनमें से कौन सी स्थिति की ओर उन्मुख होगा। स्थिर आर्थिक विकास आर्थिक अस्थिरता बेरोजगारी में बढ़ोतरी होगी मुद्रास्फीति 41 / 53 कौन सी विनिमय दर में विदेशी वस्तुओं और घरेलू वस्तुओं के सापेक्ष मूल्य निर्धारित होता है? वास्तविक स्थिर नाम मात्र कृत्रिम 42 / 53 मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव होगा? आयात में कमी आएगी आयात प्रतिस्थापन को बढ़ावा मिलेगा सभी निर्यात को बढ़ावा मिलेगा 43 / 53 यदि कोई देश अपनी मुद्रा को अवमूल्यित कर देता है, तो? निर्यात सस्ता होगा और आयात महँगा। निर्यात महँगा होगा आयात सस्ता। आयात निर्यात पर कोई असर नहीं होगा। निर्यात मूल्य, आयात मूल्य के समान हो जाएगा 44 / 53 कौन सी विनिमय दर है जिसमें किसी विदेशी मुद्रा के एक यूनिट को घरेलू मुद्रा के परिप्रेक्ष्य में परिभाषित किया जाता है? कृत्रिम वास्तविक स्थिर नाममात्र 45 / 53 अस्थिर विनिमय दर को और क्या कहा जा सकता है? वास्तविक विनिमय दर नियंमित विनिमय दर लचीली विनिमय दर वास्तविक विनिमय दर 46 / 53 अवमूल्यन किया जाता है? आयात हतोत्साहित करने के लिए निर्यात बढ़ाने के लिए आयात बढ़ाने के लिए आयात और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए। 47 / 53 वह विदेशी मुद्रा जिसकी प्रवृति तीव्र स्थानान्तरण की होती है, उसे …………….. कहते हैं? लायम मुद्रा सीमित मुद्रा उष्ण मुद्रा स्वर्ण मुद्रा 48 / 53 एफ.डी.आई. भारत की ब्याज-दरो को किस प्रकार प्रभावित करता है? कोई फर्क नहीं पडे़गा। बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है। घटाता है। बढ़ाता है। 49 / 53 भारत में कब से रुपया चालू खाते पर पूर्ण रूप से परिवर्तनीय हो गया? 2001 1999 1994 2000 50 / 53 अवमूल्यन की वजह से आंतरिक मूल्यों में? कोई परिवर्त्तन नहीं इनमें से कोई नहीं गिरावट बढ़ोत्तर 51 / 53 निम्न में से कौन-सा भारत के चालू खाता, भुगतान संतुलन में नहीं आता? गैर-मौद्रिक स्वर्ण का हस्तानांतरण भुगतान हस्तानांतरण निवेश आय अल्पकालीन वाणिज्यिक उधारी 52 / 53 नम्य विनिमय दर (Flexible exchange rate) के अन्तर्गत विनिमय दर को निर्धारित किया जाता है? सोने की कीमतों के द्वारा विदेशी विनिमय बाजार में माँग-आपूर्ति द्वारा निर्धारण मुद्रा की क्रय शक्ति समतुल्यता के द्वारा। देश के केन्द्रीय बैंक द्वारा 53 / 53 निजी निवेश को कहा जाता है? विदेशी संस्थागत निवेश प्रेरित निवेश स्वायत्तपूर्ण निवेश विदेशी प्रत्यक्ष निवेश Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz