BELTRON-DEO-PREVIOUS YEAR-20.12.2019-3rd-Shift

1 / 60

निम्नलिखित में से किस श्रेणी का संबंध कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम और यूटिलिटी प्रोग्राम से है?

2 / 60

MS-Excel 2016 में ऑटो शेप्स की निम्नलिखित में से किस श्रेणी से जोड़, घटाव, गुणा आदि शेप्स का संबंध है?

3 / 60

यदि आप x का वर्ग लिखना चाहते हैं, तो वर्ग को दिखाने वाला नंबर 2 .......... बनाया जाना चाहिए।

4 / 60

निम्नलिखित में से किस विकल्प का उपयोग Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम के सर्च कंपेनियन में उन फ़ाइलों को देखने में किया जाता है, जो विशिष्ट तिथियों पर या उनके बीच बनाई या संशोधित की गई थीं?

5 / 60

MS-Word के किस टैब में कट, कॉपी और पेस्ट जैसे विकल्प पाए जाते हैं?

6 / 60

यदि पीसी किसी नेटवर्क से कनेक्टेड हो, तो निम्न में से कौन सा आइकॉन, Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम के डेस्कटॉप पर नेटवर्क रिसोर्सेज को एक्सेस प्रदान करता है?

7 / 60

MS-PowerPoint 2016 में डुप्लीकेट सिलेक्टेड स्लाइड फंक्शन स्लाइड ग्रुप में ....... के अंतर्गत आता है

8 / 60

किसी वर्कशीट टैब के नाम पर डबल क्लिक करके आप.............?

9 / 60

Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूदा प्रयोगकर्ता द्वारा उपयोग की जाने वाली फाइलों जैसे नाम, प्रकार, आकार आदि के विवरण-प्रदर्शन के लिए किस अनुक्रम का पालन किया जाता है?

10 / 60

MS-Excel 2016 में किसी नई वर्कशीट को इन्सटे करने के लिए निम्न में से कौन-सा विकल्प अमान्य है?

11 / 60

एक एमएस एक्सेल वर्कशीट में, सेल A1 से A6 5 में क्रमशः 1, 2, 3, a, b, c हैं। सेल G1 ल G1 में सूत्र = count(A1:A6) होता है। आउटपुट क्या होगा?

12 / 60

MS-Word में निम्नलिखित में से किसका संदर्भ ड्रॉप-डाउन मेनू के लेबल वाली किसी पतली, क्षैतिज पट्टी जैसे होम, इन्सर्ट आदि से है?

13 / 60

MS-Word 2016 में मेल मर्ज में डॉक्यूमेंट का डाइरेक्टरी प्रकार ..............?

14 / 60

MS-Excel 2016 में रोज़ और कॉलम्स का आकार फिर से बदलने के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा विकल्प मान्य नहीं है?

15 / 60

निम्नलिखित में कौन MS-Excel 2016 में चार्ट का कोई प्रकार नहीं है?

16 / 60

MS-Excel 2016 में छिपाएँ और दिखाएँ (हाइड एंड अनहाइड) विकल्प में निम्नलिखित में से कौन अमान्य सा कथन है?

17 / 60

निष्पादन-प्रक्रिया (एक्सेक्यूशन प्रोसेस) में, C भाषा में लिखित किसी प्रोग्राम का मशीनी भाषा में अनुवाद निम्नलिखित में किसके उपयोग से किया जाता है?

18 / 60

निम्नलिखित में से कौन URL का पूर्ण रूप है, जिसके माध्यम से इंटरनेट पर सूचना पाई जाती है?

19 / 60

MS-Excel 2016 में किसी एक रो की सभी सेल्स को सेलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?

20 / 60

Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम में निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फ़िगर करने और सॉफ़्टवेयर - हार्डवेयर इन्स्टॉल करने के लिए एक यूटिलिटी लिस्ट को प्रदर्शित करता है?

21 / 60

विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के सर्च बॉक्स में निम्नलिखित में से किसे टाइप करने पर, MS-Word एप्लिकेशन शुरू होगा?

22 / 60

निम्नलिखित में से किस माध्यम से स्मार्ट फोन इंटरनेट से कनेक्ट किए जा सकते हैं?

23 / 60

निम्नलिखित में कौन सा कथन किसी कंप्यूटर की मेमोरी यूनिट के संदर्भ में गलत है?

24 / 60

निम्नलिखित में से किसे MS PowerPoint में स्लाइड में आइटम के रूप में नहीं डाला जा सकता है?

25 / 60

Ms-Excel 2016 में सेल के अंदर डेटा की स्थिति और संरेखण को बदलने के लिए फॉर्मेट टैब का उपयोग किया जाता है?

26 / 60

MS-एक्सेल 2016 में किस विकल्प का उपयोग शीट के किसी हिस्से को दृश्यमान रखने के लिए किया जाता है, जबकि शेष शीट उसी समय स्क्रॉल की जाती है?

27 / 60

MS-PowerPoint 2016 में प्रजेंटेशन के अंत तक जाने के लिए निम्नलिखित किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?

28 / 60

निम्नलिखित में कौन ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन का एक प्रकार नहीं है?

29 / 60

MS-Word 2016 में व्यू टैब का निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मौजूदा डॉक्यूमेंट के व्यू से युक्त कोई नई विंडो खोलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

30 / 60

निम्नलिखित में कौनसा कंप्यूटर का कार्यात्मक भाग (फंक्शनल यूनिट) नहीं है?

31 / 60

MS-Excel 2016 में निम्नलिखित में से किस विकल्प में 'लॉक सेल्स' पाया जा सकता है?

32 / 60

MS-Excel 2016 का निम्नलिखित कौन-सा डेट एंड टाइम फंक्शन तिथि-समय के अनुसार फॉर्मेट किए गए सामयिक डेट और समय को लौटा देता है?

33 / 60

MS-Excel 2016 में निम्नलिखित किस टैब पर 'क्रमित और फ़िल्टर करें (सॉर्ट एंड फिल्टर)' पाया जाता है?

34 / 60

Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम के कंट्रोल पैनल में निम्न में से कौन-सी यूटिलिटी कंप्यूटर सिस्टम पर प्रोग्रामों और घटकों को व्यवस्थित करने में सहायक है?

35 / 60

MS-Excel 2016 में, प्रभावशाली बनाने की दृष्टि से सेल सेल को लॉक करने के लिए, वर्कशीट को ...... भी चाहिए।

36 / 60

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर के संदर्भ में निम्नांकित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
(i) सिस्टम सॉफ्टवेयर के पार्श्व में काम करने के कारण आम तौर पर यूज़र उससे इन्टरैक्ट नहीं करता है। (ii) कंप्यूटर पर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर तब इंस्टॉल किया जाता है, जब ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल किया गया हो।

37 / 60

MS-Excel 2016 में पॉइंट स्केल पर आधारित वर्कशीट में कॉलम की न्यूनतम चौड़ाई कितनी होती है?

38 / 60

अलग-अलग पेपर के आकार वाले दस्तावेज को प्रिंट करने के लिए, निम्नलिखित में से MS-Word 2016 में प्रिंट विंडो के किस विकल्प का चयन किया जाता है?

39 / 60

MS-Excel 2016 में होम टैब के स्टाइल्स ग्रुप के निम्नलिखित किस में से विकल्प का उपयोग वर्तमान वर्कबुक में खुली एक दूसरी वर्कबुक की सेल स्टाइल्स को कॉपी करने में किया जाता है?

40 / 60

MS-Word 2016 में किसी तालिका में कॉलम्स की न्यूनतम और अधिकतम संख्या क्या होनी चाहिए?

41 / 60

MS-Word 2016 में मेल मर्ज में डेटा सोर्स चयनित करने पर निम्नलिखित में से कौन सा गलत है?

42 / 60

MS-Word 2016 में यदि आप डॉक्यूमेंट के किसी शब्द की व्याकरणिक जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए स्पेलिंग एंड ग्रामर विंडो में निम्नलिखित में से किस विकल्प का उपयोग होता है?

43 / 60

जो कुछ (इनपुट) पर बताए जाते हैं, उनसे उत्पन्न छवियों को निम्नलिखित में कौनसा इनपुट डिवाइस ग्रहण करता है और उन छवियों को किसी कंप्यूटर के लिए भेज देता है?

44 / 60

MS-Word 2016 में डॉक्यूमेंट के शीर्ष (टॉप) तक जाने (मूविंग) के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

45 / 60

निम्नलिखित में कौन एक वेब ब्राउज़र है

46 / 60

MS-Excel 2016 में निम्नलिखित में से कौन स्मार्ट आर्ट ग्राफिक का प्रकार नहीं है?

47 / 60

MS-Word 2016 में ग्रुप मेलिंग के लिए मेल मर्ज में निम्नलिखित में से कौन सा दस्तावेज एड्रेस किए गए एनवलप्स को प्रिंट करता है?

48 / 60

MS-PowerPoint 2016 में निम्नलिखित में से किस टैब में, 'लेआउट' विकल्प नहीं पाया जाता है?

49 / 60

MS-Word 2016 में मेल मर्ज का उपयोग करते हुए जब मेलिंग लेबल बनाए जा रहे हों, तो डेटा सोर्स के रूप में निम्नलिखित में किस प्रकार की फाइल को चयनित नहीं किया जा सकता है?

50 / 60

MS-Excel 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सा फॉर्मेटिंग विकल्प किसी सेल के अंदर की सभी सामग्री को एकाधिक (मल्टीपल) लाइनों पर प्रदर्शित करके इसे दृश्यमान करता है?

51 / 60

MS-एक्सेल 2016 में निम्लिखित में से फंक्शन लाइब्रेरी की कौन सी श्रेणी फंक्शन 'IFERROR' से संबंधित है?

52 / 60

निम्न स्तरीय कोडांतरण भाषा का संबंध किस जनरेशन की कंप्यूटर भाषाओं से है?

53 / 60

कीबोर्ड का संबंध निम्नलिखित में से किस श्रेणी से है?

54 / 60

MS-Excel 2016 में वर्कबुक की सुरक्षा के लिए निम्न में से किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?

55 / 60

निम्नलिखित किस उद्देश्य के लिए MS-PowerPoint में स्लाइड सॉर्टर व्यू का उपयोग किया जा सकता है?

56 / 60

जब माउस MS-Word में किसी दस्तावेज़ के क्लिक करने योग्य बटन पर माउस को घुमाया जाता है, तो यह ......... बन जाता है।

57 / 60

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रिंटर स्याही को फैलाने या किसी इंक रिबन से टकराने के लिए प्रिंटर हेड्स का उपयोग करता है, ताकि सैकड़ों से लेकर हजारों छोटे डॉट्स प्रस्तुत हों और टेक्स्ट और छवियाँ छपें।

58 / 60

इंटरनेट एड्रेस 'http://www.oit.edu/libraries' में मौजूद शब्द 'http' निम्नलिखित में से क्या दर्शाता है?

59 / 60

MS-Excel 2016 में फॉर्मूलों को कॉपी और पेस्ट करते समय सिर्फ फॉर्मूला कॉपी करने के लिए पेस्ट स्पेशल वाले निम्नलिखित में से किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?

60 / 60

निम्न में कौन सा विकल्प मेल मर्ज को पूरा करेगा और उसका उपयोग ऐसे लेटर पत्र की हर कॉपी के लिए अलग डॉक्यूमेंट बनाने में किया जा सकता है, जिसे प्रिंटर तक सीधे या ई-मेल के माध्यम से भेजा जा सकता है?

Your score is

The average score is 59%

0%