BGSYS LEKHAPAL ACCOUNTANT CUM IT ASSISTANT MOCK TEST 10

1 / 100

निम्नलिखित में से कौन सा जीएसटी के तहत वस्तुओं की आपूर्ति का एक उदाहरण है?

2 / 100

सबसे अधिक ठण्ड बढ़ती है -

3 / 100

कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?

4 / 100

राष्ट्रीय विकास और आर्थिक एवं राजकीय स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिए यह अच्छा है?

5 / 100

बिहार में सबसे बड़ी पंचायत कौन सा है?

6 / 100

किसी वस्तु द्वारा ग्रहण की गई ऊष्मा निर्भर नहीं करती -

7 / 100

आगरा शहर की स्थापना किसने की ?

8 / 100

एक प्रलेखीय साक्ष्य जिसके द्वारा पुस्तकीय प्रविष्टियों की सत्यता की प्रामाणिकता सिद्ध की जा सके, कहते है?

9 / 100

बिक्री चालान सबसे पहले दर्ज किए जाते हैं ?

10 / 100

'ग्राम सभा' का अभिप्राय है?

11 / 100

/ चालू अनुपात में चालू परिसंपत्तियों की तुलना ______की जाती है?

12 / 100

टैली से बाहर निकलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

13 / 100

पंचायत के काम को स्वीकृति कौन देता है ?

14 / 100

बिल प्राप्य खाता क्या है?

15 / 100

जर्नल लेन-देन का ______ रिकॉर्ड है, जबकि लेजर लेन-देन का _______ रिकॉर्ड है।

16 / 100

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/ से सही है/हैं ? 1. CAG लोक लेखा समिति के बैठकों में भाग ले सकता है | 2. CAG लोक सभा तथा राज्य सभा की बैठकों में भाग ले सकता है | 3. CAG की अधिकारिता संघ सरकार की शक्तियों के साथ सहविस्तृत है | नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

17 / 100

माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?

18 / 100

निवासी स्थिति किसके लिए ज्ञात की जाती है?

19 / 100

वित्तीय लेखांकन निम्न से संबंधित है ?

20 / 100

प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?

21 / 100

रस्कारों और पुरस्कारों को आयकर से छूट दी गई है यदि।

22 / 100

एक खाता बही को उसके उपनाम के लिए घोषणा स्थान किसके माध्यम से मिल सकता है?

23 / 100

वह पुस्तक जिसमें सभी खाते रखे जाते हैं कहलाती है।

24 / 100

भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?

25 / 100

ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल कितना होता है ?

26 / 100

पंचायती राज व्यवस्था क्या है?

27 / 100

निम्नलिखित में से कौन सा वास्तविक खाता है ?

28 / 100

बिहार पंचायती राज में कौन सी संस्था ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार योजनाओं के समन्वय और समेकन के लिए जिम्मेदार है?*

29 / 100

तमिलनाडु व आंध्रप्रदेश के तट का नाम है?

30 / 100

Assets = ___________+Equity

31 / 100

टैली वॉल्ट पासवर्ड की उपयोगिता क्या है?

32 / 100

इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?

33 / 100

सामान गहराई पर निम्न तरल पदार्थो में से किसके कारण तल पर दाब अधिकतम होगा -

34 / 100

बर्फ के पिघलने के दौरान -

35 / 100

कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

36 / 100

CPU के ALU में होते हैं ?

37 / 100

निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?

38 / 100

निम्न में से कहाँ जल विद्युत गृह उपस्थित है ?

39 / 100

प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?

40 / 100

एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

41 / 100

कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?

42 / 100

जब व्यवसाय का स्वामी अपने निजी उपयोग के लिए व्यवसाय से नकदी/माल निकालता है, तो इसे कहा जाता है?

43 / 100

पृष्ठ तनाव बल मूलतः उत्पन्न होते है

44 / 100

मुहम्मद बिन तुगलक के शासन काल मे दक्षिण में हरिहर एवं बुक्का नामक दो भाइयों ने 1336 ईसवी में किस स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ?

45 / 100

भारत में प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण क्या है ?

46 / 100

चिप बनते हैं ?

47 / 100

निम्न में से कहाँ जल विद्युत गृह उपस्थित है ?

48 / 100

किसी खाते का बायाँ भाग _______ पक्ष होता है।

49 / 100

भारत में व्यवसायों के लिए जीएसटी पंजीकरण की सीमा क्या है?

50 / 100

निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

51 / 100

CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?

52 / 100

डिफ़ॉल्ट रूप से टैली में कितने इनबिल्ट अकाउंट समूह हैं?

53 / 100

बिहार में पंचायत चुनाव कैसे होते हैं ?

54 / 100

पट्टाधारी द्वारा देय अधिकार शुल्क को आहरित किया जाता है?

55 / 100

नागभट्ट प्रथम पतिहार के दादा का क्या नाम था ?

56 / 100

5000 रू0 की कीमत का माल जल कर नष्ट हो गया, वह होगा।

57 / 100

संगीत सम्राट तानसेन का जन्म 1506 ईस्वी में किस स्थान पर हुआ ?

58 / 100

निम्नलिखित में से क्या प्रत्यक्ष लेकतंत्र का उदाहरण है ?

59 / 100

ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड कौन संभालता है ?

60 / 100

डेबिट नोट किस लेनदेन के लिए तैयार किया जाता है ?

61 / 100

लागत लेखांकन का मूल उद्देश्य ______ है?

62 / 100

1961 / आयकर अधिनियम, 1961 की किस धारा के अंतर्गत कृषि आय को आयकर से छूट प्राप्त है ?

63 / 100

एकल व्यावसायी द्वारा व्यवसाय की आय पर दिया गया कर?

64 / 100

नीचे दी गई सूची में से नाममात्र खाते की पहचान करें

65 / 100

उपपट्टा दिया जाता है?

66 / 100

कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल सेवानिवृत होते हैं?

67 / 100

कंप्यूटर की क्षमता है ?

68 / 100

इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?

69 / 100

हम सक्रिय करके देनदारों और लेनदारों का बिलवार विवरण दिखा सकते हैं?

70 / 100

उच्च शिक्षा के लिए, लिए गए ऋण के पुर्नभुगतान के लिए कटौती आयकर अधिनियम, 1961 तहत उपलब्ध है।

71 / 100

गेटवे ऑफ टैली से वर्तमान दिनांक बदलने के लिए कौन सी कुंजी दबाएं?

72 / 100

पट्टेदार की पुस्तकों में नजराना खाता के शेष को दिखाया जाता है?

73 / 100

निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया था ?

74 / 100

निम्नलिखित में से कौन सा "वेतन" शीर्षक के अंतर्गत कर योग्य नहीं है?

75 / 100

एकाकी व्यवसाय में आयकर की राशि लिखी जाती है।

76 / 100

कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

77 / 100

_______को अज्ञात दायित्वों के लिये बनाया जाता है?

78 / 100

कैलकुलेटर को सक्रिय करने के लिए प्रयुक्त शॉर्टकट क्या है?

79 / 100

भारत में सही मायने में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है ?

80 / 100

सी पी यू का मुख्य घटक है ?

81 / 100

हम किसी मौजूदा कंपनी को संशोधित कर सकते हैं?

82 / 100

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है ?

83 / 100

माल दान करने पर जमा किया जाने वाला खाता?

84 / 100

तेल की अत्यधिक सम्भावनायुक्त रावा अपघट कहाँ अवस्थित है ?

85 / 100

पंचायतों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?

86 / 100

कर्मचारियों को दिया जाने वाला वेतन ................?

87 / 100

मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

88 / 100

पंचायत की बैठक कौन बुलाता है?

89 / 100

निम्न में से कौन-सा कर अप्रत्यक्ष कर नहीं है?

90 / 100

भारत में नियमित करदाताओं के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा क्या है?

91 / 100

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा की गई टिप्पणियों पर कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है ?

92 / 100

पार्टी खाता किसके माध्यम से बनाया जा सकता है?

93 / 100

F12 is known as?

94 / 100

मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया ?

95 / 100

पंचायतों की कार्य प्रणाली के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

96 / 100

गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

97 / 100

भारत के 'पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार' (शिल्पी) किसे कहा जाता है ?

98 / 100

ग्राम पंचायतों की आय का साधन निम्नलिखित में से कौन नहीं है ?

99 / 100

परिचालन सम्पन्न करता है ?

100 / 100

देय मजदूरी है?

Your score is

The average score is 0%

0%