Bihar-GK-Quiz-20 1 / 20 बिहार आनेवाला पहला अंग्रेज यात्री था? पीटर मुंडी राल्फ फीच विशप हीबर जॉन मार्शल 2 / 20 प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब बना? मीर जाफर मीरन शुज्जात खां तबतबाई 3 / 20 बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया? अलीवर्दी खां मीर जाफर मीर कासिम सिराजुद्दौला 4 / 20 प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब बना? तबतबाई मीरन मीर जाफर शुज्जात खां 5 / 20 वर्तमान पटना कालेज की उतरी इमारत डच फैक्ट्री थी । वर्तमान गुलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस थी? डच फैक्ट्री फ्रांसीसी फैक्ट्री डेन फैक्ट्री अंग्रेज फैक्ट्री 6 / 20 किस यात्री ने मुगल काल में पटना की जनसंख्या दो लाख बताया है ? मैनरीक जॉन मार्शल पीटर मुण्डी तैवर्निये 7 / 20 किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है ? तैवर्निये मैनरीक पीटरमुंडी जॉन मार्शल 8 / 20 पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी? 1664 1774 1631 1786 9 / 20 बिहार में डच (हॉलैण्ड या नीदरलैण्ड) फैक्ट्री की स्थापना कब हुई ? 1609 1620 1651 1632 10 / 20 अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चार्नाक कब बना? 1632 ई० 1620 ई० 1664 ई० 1774 ई० 11 / 20 अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने प्रयास किया था? मेहरौरा (चंपारण) आलमगंज (पटना) मुंगेर पूर्णिया 12 / 20 1763 ई० मं पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर अधिकार किया था? शाह आलम द्वितीय ने नवाब सिराजुद्दौला ने नवाब मीरजाफर नवाब मीरकासिम ने 13 / 20 निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायाब दीवान नियुक्त किया था? शिताब राय ओमीचन्द राय दुर्लभ मानिक चन्द 14 / 20 पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार किया था ? हेक्टर मुनरो ने एलिस ने अलैक्जेंडर ने वैनसिटार्ट ने 15 / 20 1781 ई० में बिहार के पटना के आस-पास के क्षेत्रों में हुए ब्रिटिश विरोधी संघर्ष में भाग लिया था? इकबाल अली खां नारायण सिंह उपर्युक्त (a) और (b) दोनों न ही (a) और न ही (b) 16 / 20 बक्सर के युद्ध में किसे विजय प्राप्त हुई ? शुजाउद्दौला को ईस्ट इंडिया कंपनी को शाह आलम को मीर कासिम को 17 / 20 बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ? लार्ड हेस्टिंग्स क्लाइव हेक्टर मुनरो जार्ज मिडनेडाल 18 / 20 बक्सर का युद्ध हुआ? 24 जून 1761 22 अक्टूबर 1764 को 23 सितम्बर 1761 को 24 जून 1764 को 19 / 20 मीर कासिम ने कहाँ बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना की थी ? बक्सर पटना भागलपुर मुंगेर 20 / 20 बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध आरंभ किया? कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने राजा रामनारायण ने पहलवान सिंह ने उपर्युक्त सभी ने Your score isThe average score is 62% 0% Restart quiz