रासायनिक बंधन 1 / 30 जब एक ही तत्व के दो परमाणु परस्पर संयोग करते है ,तब उनके बीच बन्ध होगा? ध्रुवीय सहसंयोजक आयनिक अध्रुवीय सहसंयोजक सह्संयोजी 2 / 30 निम्न में किस यौगिक में हाइड्रोजन आबंध नहीं है? मीथेनोईक अम्ल मीथेन अमोनिया पानी 3 / 30 निम्न में किस यौगिक में हाइड्रोजन बन्ध विद्यमान है? हाइड्रोजन फ्लोराइड हाइड्रोजन आयोडाइड हाइड्रोक्लोरिक अम्ल हाइड्रोजन फलोराइड 4 / 30 एक आयनिक बंधन बनता है, जब? संयोग कने वाले परमाणु इलेक्ट्रॉन त्याग करते है संयोग कने वाले परमाणु इलेक्ट्रॉन प्राप्त करते है दो धातु तत्व आपस में अभिक्रिया करते है एक धातु का संयोग अधातु तत्व से होता है 5 / 30 जल के अधिक क्वथनांक का कारण है? इसका अधिक डाईइलेक्ट्रिक स्थिरांक जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबंधन जल के अणुओं का कम वियोजन इसकी विशिष्ट उष्मा 6 / 30 इथिनिल अणु की प्रकृति होती है? चतुश्फल्कीय एकरैखिक अष्टफलकीय समतल त्रिकोणीय 7 / 30 आयनों से बने यौगिक का सामान्य नाम है? कोई भी नही वैद्धुत संयोजक सह संयोजक उप सहसंयोजक 8 / 30 कार्बन टेट्रा क्लोराइड की आकृति है? चतुष्फलकीय विकृत चतुष्फलकीय वर्गाकार समतलीय पिरामिडल 9 / 30 निम्नलिखित में से कौन-सा एक सहसंयोजक यौगिक है ? सोडियम क्लोराइड कैल्सियम क्लोराइड मैग्नीशियम फ्लुओराइड कार्बन टेट्राक्लोराइड 10 / 30 सह संयोजी आबन्ध किसके कारणबनता है? इलेक्ट्रॉनके पूर्ण अंतरण के कारण इलेक्ट्रॉनके अंश भाजन के कारण इलेक्ट्रॉनके दान के कारण इलेक्ट्रॉनके आंशिक अंतरण के कारण 11 / 30 हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने की प्रवृति होती है, इस प्रवृति की समानता रखता है? क्षारीय मृदा धातुओ से क्षार धातुओ से हैलोजनो से अक्रिय गैसों से 12 / 30 निम्न में से किस अणु में वैद्युत संयोजक बंधन है? मीथेन कार्बन टेट्राक्लोराइड कैल्शियम क्लोराइड नाइट्रोजन का अणु 13 / 30 उस यौगिक को चिन्हित कीजिये जिसमे आयनी, सह्संयोजिता तथा उपसह्संयोजिता वाले आबंध हैं? सल्फ़र डाईऑक्साइड पानी सल्फ़र ट्राईऑक्साइड अमोनियम क्लोराइड 14 / 30 निम्न में से किसमें वैद्युत संयोजक बंधन है? सोडियम ब्रोमाइड मिथेन ऑक्सीजन अणु नाइट्रोजन का अणु 15 / 30 जब एक रासायनिक बन्ध बनता है, तब क्या होता है? उर्जा हमेशा अवशोषित होती है उर्जा हमेशा निर्मुक्त होती है उर्जा न अवशोषित होती है और न ही निर्मुक्त होती है उर्जा जीतनी अवशोषित होती है ,उससे अधिक निर्मुक्त होती 16 / 30 ऋणआयन तब बनता है,जब? परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है 17 / 30 सहसंयोजी यौगिक का उदाहरण है? CHCL₃ CaH₂ RRB ECRC, 2005 KCL BaO 18 / 30 मीथेन के अणु में है? कोई भी नहीं त्रिसंयोजन बंधन एकल सहसंयोजन बन्ध द्वि संयोजन बंधन 19 / 30 ऋणआयन तब बनता है ,जब? परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है 20 / 30 हाइड्रोजन क्लोराइड एक गैस है ,परन्तु हाइड्रोजन फ्लोराइड एक निम्न क्वथनांक वाला द्रव है, क्योंकि? हाइड्रोजन फलोराइड एक दुर्बल अम्ल है हाइड्रोजन बन्ध के कारण अणुसंगुणित हो जाते हैं H - F बन्ध दुर्बल होता है H - F बन्धप्रबल होता है 21 / 30 आयनों से बने यौगिक का सामान्य नाम है? सह संयोजक उप सहसंयोजक कोई भी नही वैद्धुत संयोजक 22 / 30 रैखिक सरंचना वाला यौगिक है? सिलिकॉनडाईऑक्साइड सल्फ़र डाईऑक्साइड कार्बन डाईऑक्साइड नाइट्रोजन डाईऑक्साइड 23 / 30 धनायन तब बनता है, जब? परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है 24 / 30 निम्न में किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय है? अमोनिया जल एसीटिलीन कार्बन टेट्राक्लोराईड 25 / 30 विद्धुत संयोजक बन्ध बनता है? धनाविष्ट आयनों के बीच कोई भी नहीं विपरीत आविष्ट आयनों के बीच ऋणविष्ट आयनों के बीच में 26 / 30 द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्धुत धरा प्रवाह का सकता है, क्योंकि इस में उपस्थित होता है? मुक्त इलेक्ट्रॉन मुक्त अणु मुक्त आयन सोडियम तथा क्लोरिन के परमाणु 27 / 30 धनायन तब बनता है, जब? परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है 28 / 30 सहसंयोजक यौगिको के द्रवंनाक तथा क्वथनांक निम्न होते है, क्योंकि? ये कम क्रियाशील होते है जल में इनका आयनन नही होता ये प्राय जल में अविलयहोते है इनमे अन्तरान्विक बल कमजोर होता है 29 / 30 सोडियम क्लोराइड में होता है? उप सह संयोजन बंधन कोई भी नहीं वैद्युत संयोजक बंधन सह संयोजन बंधन 30 / 30 निम्न में किस यौगिक का आयनिक बन्ध नही है? कैल्सियम क्लोराइड पोटाशियम नाइट्रेट सोडियम क्लोराइड मीथेन Your score isThe average score is 51% 0% Restart quiz