सविनय अवज्ञा आन्दोलन एवं दांडी मार्च 1 / 45 गढ़वाल रेजीमेन्ट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था? खिलाफत आन्दोलन में सविनय अवज्ञा आन्दोलन में असहयोग आन्दोलन में भारत छोड़ो आन्दोलन में 2 / 45 महात्मा गांधी ने डाण्डी यात्रा किस आदर्श वाक्य के साथ आरंभ की थी? करो या मरो। विजय अथवा मौत। अभी अथवा कभी नहीं। अन्त तक लड़ो। 3 / 45 गाँधीजी ने दांडी यात्रा प्रारम्भ की थी? चम्पारन से दांडी से साबरमती से बारडोली से 4 / 45 ‘फ्रंटियर गाँधी’ का असली नाम है? अब्दुल गफ्फार खान नेताजी सुभाष चंद्र बोस मौलान अबुल कलाम आजाद पुरुषोत्तम दास टंडन 5 / 45 गाँधीजी ने दाण्डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था? 6 मार्च, 1930 को 12 मार्च, 1930 को 12 अप्रैल , 1930 को 6 अप्रैल , 1930 को 6 / 45 निम्नलिखित में से कौन सा कथन महात्मा गाँधी की दाण्डी यात्रा के विषय में असत्य है? साबरमती आश्रम से आरम्भ होकर इसका समापन दाण्डी में हुआ था इसकी शुरुआत 15 मार्च , 1930 को की गई थी यह पूर्णत: एक पैदल यात्रा थी साबरमती आश्रम से शुरू समूची यात्रा 24 दिनों में पूरी हुई थी 7 / 45 दाण्डी मार्च’ कहाँ से प्रारम्भ हुआ था? अहमदाबाद सूरत बारदोली बड़ोदरा 8 / 45 सविनय अवज्ञा आन्दोलन के रूप में गाँधीजी ने ‘डांडी मार्च किया था? 6 अप्रैल, 1930 को 12 मार्च,1930 को 26 जनवरी, 1930 को 31 दिसम्बर, 1929 को 9 / 45 निम्नलिखित में से कौन ‘दांडी मार्च में महात्मा गाँधी के साथ था? जैम्स पेटर्सन एच. एन. ब्रेल्सफोर्ड जी. स्लोकोम्ब वेब मिलर 10 / 45 सविनय अवज्ञा आन्दोलन की असफलता के बाद गांधी जीने महत्त्व दिया? हिंसा के सीमित उपयोग पर अंग्रेजों से समझौते पर रचनात्मक कार्यक्रम पर कोई भी नहीं 11 / 45 उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइये जिसने धरसाना साल्ट वक्र्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिए? फ्रांसिस लुई मार्क तुली वेब मिलर फिलिप स्प्रेट 12 / 45 नमक सत्याग्रह के समय जब गाँधी जी कैद कर लिए गए, उस समय किसने आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान लिया? सरदार पटेल अब्बास तैयब जी अबुल कलाम आजाद जवाहर लाल नेहरू 13 / 45 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन निम्न उद्देश्य के लिये प्रारम्भ किया गया था? ब्रिटिश सरकार के प्रति असहयोग पूर्ण स्वराज्य निजी शासन हिन्दू-मुस्लिम एकता 14 / 45 गाँधी की यात्रा से सम्बन्धित दाण्डी किस जिले में स्थित है? भुज द्वारका मेहसाना नौसारी 15 / 45 1930 के पेशावर काण्ड के साथ किसका नाम सम्बन्धित? चन्द्रशेखर आजाद महात्मा गांधी भगत सिंह चन्द्रसिंह गढ़वाली 16 / 45 महात्मा गांधी धरसणा नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहाँ थे? साबरमती जेल में यरवदा जेल में आगा खाँ पैलेस पूना में अहमदनगर फोर्ट जेल में 17 / 45 “शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूँ।” यह कथन किससे सम्बद्ध है? वैयक्तिक सत्याग्रह से भारत छोड़ो आंदोलन से असहयोग आंदोलन से गांधी की दाण्डी यात्रा से 18 / 45 ‘घुटने टेक कर मैंने रोटी मांगी थी और बदले में मुझे पत्थर मिला।’ यह कथन किससे सम्बन्धित है? भारत छोड़ो आन्दोलन दाण्डी मार्च असहयोग आन्दोलन खिलाफत आन्दोलन 19 / 45 निम्नलिखित में से किसने पेशावर में अप्रैल 1930 में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इन्कार कर दिया था? गोपेश्वर सिंह गोविन्दानन्द गोपबन्धु चौधरी चन्द्रसिंह गढ़वाली 20 / 45 कथन (S): गाँधी जी ने डांडी मार्च किया। कारण (R): वे भारत की गरीब जनता को नि:शुल्क नमक दिलाना चाहते थे। S सत्य है, किंतु R, S की व्याख्या नहीं करता है S और R दोनों सत्य है , तथा R, S की सही व्याख्या करता है S सत्य है , R असत्य है R सत्य है, S असत्य है 21 / 45 ‘मद्य-निषेध’ किसका मुख्य मुद्दा था? असहयोग आन्दोलन सविनय अवज्ञा आन्दोलन तेभागा आन्दोलन तेलंगाना आन्दोलन 22 / 45 भारतीय इतिहास में तिथि 6 अप्रैल, 1930 जानी जाती है गाँधी-इरविन समझौते के लिये असहयोग आन्दोलन के लिये लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन के लिये महात्मा गांधी द्वारा डाँडी मार्च के लिये 23 / 45 खुदाई खिदमतगार संगठन की स्थापना किसने की? एनायतुल्लाह मशरिकी खान अब्दुल गफ्फार खां अबुल कलाम आजाद मौलाना हसरत मोहानी 24 / 45 भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के दौरान रेडश के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने आह्वान किया? उत्तर पश्चिम के पख्तून जनजातीय क्षेत्रों को अफगानिस्तान के साथ मिलाकर एक करने का उपनिवेशीय शासकों को आतंकित करने और अन्त में उन्हें हटा देने के लिए आतंकवादी युक्तियों और तरीकों को अपनाने का राजनैतिक और सामाजिक सुधार के लिए साम्यवादी क्रान्तिकारी विचारधारा अपनाने का पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरुद्ध संघर्ष का 25 / 45 आचार्य विनोबा भावे किस आन्दोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे? असहयोग आन्दोलन सविनय अवज्ञा आन्दोलन बारदोली आन्दोलन चम्पारण सत्याग्रह 26 / 45 कौन से प्रसिद्ध भारतीय नेता ‘सीमान्त गांधी के रूप में जाने गए? नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बुल कलाम आजाद खान अब्दुल गफ्फार खान मोहम्मद अली जिन्ना 27 / 45 महात्मा गाँधी की दाण्डी यात्रा के संदर्भ में निमलिखित में से कौन सत्य नहीं है? इसका लक्ष्य नमक कानून का उल्लंघन था समुद्र के किनारे पहुँच कर महात्मा गाँधी ने नमक बनाया था 78 सत्याग्राहियों से यह आरम्भ हुआ था , जिसमें हिन्दू मुस्लिम और ईसाई शामिल थे वह पैदल यात्रा थी 28 / 45 कथन (A): महात्मा गाँधी द्वारा नमक आन्दोलन वर्ष 1930 में चलाया गया था। कारण (R): महात्मा गांधी का उद्देश्य था, कि गरीबों को नमक मुफ्त मिल जाये। नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर को चुनिए (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं (A) सही हैं परन्तु (R) गलत है (A) गलत है परन्तु (R) सही है (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R),(A) की सही व्याख्या है 29 / 45 इनमें से किसने अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था? के. कामराज सी. राजगोपालाचारी ऐनी बेसेंट वी.ओ. चिदम्बरम पिल्लै 30 / 45 अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारम्भ किये गये आंदोलन का क्या नाम था? कोई नहीं क्विट इंडिया खिलाफत लाल कुर्ती रेड शर्ट) 31 / 45 ‘लाल कुर्ती दल का नेता कौन था? जवाहरलाल नेहरू मौलाना आजाद महात्मा गांधी अब्दुल गफ्फार खाँ 32 / 45 नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया? वल्लभ भाई पटेल अब्बास तैयबजी अबुल कलाम आजाद जवाहर लाल नेहरु 33 / 45 निम्नलिखित प्रान्तों में से किस प्रान्त के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गाँधी के दाण्डी कूच में सर्वाधिक थी? गुजरात बिहार बंगाल महाराष्ट्र 34 / 45 लाल कुर्ती दल संगठित किया गया था? पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए अंग्रेजों को निकालने के लिए स्वतंत्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिए स्वतंत्रता के पश्चात् भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए 35 / 45 डांडी यात्रा के साथ निम्नलिखित में से क्या प्रारंभ हुआ? होम रूल आन्दोलन सविनय अवज्ञा आन्दोलन असहयोग आन्दोलन भारत छोड़ो आन्दोलन 36 / 45 निम्नलिखित में से किसने गाँधीजी के नमक आंदोलन में भाग लिया? कमलादेवी चट्टोपाध्याय राजकुमारी अमृत कौर सरोजिनी नायडू सभी 37 / 45 सविनय अवज्ञा आंदोलन से संबद्ध निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1 गाँधी-इरविन समझौते के अंतर्गत कांग्रेस ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित करना स्वीकार कर लिया। 2. गाँधी-इरविन समझौते के अंतर्गत सरकार ने उन सभी राजनीतिक कैदियों को, जो हिंसा के लिए सिद्वदोष नहीं थे, मुक्त करने का आश्वासन दिया। उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है। केवल 1 न तो 1 और न ही 2 केवल 2 1 और 2 दोनों 38 / 45 दाण्डी जहां महात्मा गांधी ने अपनी 240 मील की पैदल यात्रा को समाप्त किया था, किस जनपद में स्थित है? नौसारी मेहसाना द्वारका भुज 39 / 45 गांधी जी ने जिस विदेशी पत्रकार को दाण्डी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया, वह था रिचर्ड ग्रेग लुई फिशर किरबाई पेज वेब मिलर 40 / 45 नमक सत्याग्रह...............? ने सरकार को दिखा दिया कि भारतीय अनुचित कानूनों को तोड़ देंगे ने भारतीयों को नमक बनाने के लिए प्रोत्साहित किया औपनिवेशिक सरकार की वित्त व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने के लिए अभिकल्पित था ने साबित कर दिया कि महात्मा गांधी एक जन-नेता थे 41 / 45 ऐतिहासिक ‘डांडी मार्च का संबंध है नमक कानून को तोड़ने से छुआछूत को दूर करने से हिन्दू-मुस्लिम एकता से निर्वाचन के बहिष्कार से 42 / 45 सविनय अवज्ञा आन्दोलन के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक, सही है? आन्दोलन के दौरान कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई आन्दोलन के प्रति ब्रिटिश सरकार के रुख प्रारंभ से ही नरम था गाँधी-इरविन समझौते के अधीन कांग्रेस सविनय अवज्ञा आंदोलन छोड़ने पर सहमत हो गयी इसका प्रारंभ गाँधीजी के चम्पारण प्रयाण से हुआ 43 / 45 किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience) प्रारम्भ करने का अधिकार दिया गया था? बम्बई सत्र त्रिपुरी सत्र लखनऊ सत्र लाहौर सत्र 44 / 45 गाँधी के डांडी मार्च के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है? यह पूरी तरह से पैदल मार्च था नमक कर का विरोध करना इसका विशेष प्रयोजन था यह साबरमती आश्रम से डाँडी ग्राम तक का मार्च था समुद्र के किनारे पहुँच कर गाँधी ने नमक बनाया था 45 / 45 ‘दाँडी यात्रा’ कब प्रारम्भ हुई थी? 10 मार्च , 1931 10 मार्च, 1932 12 मार्च, 1930 26 जनवरी , 1930 Your score isThe average score is 62% 0% Restart quiz