नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 1 / 30 भारत के केन्द्रीय स्तर पर लेखांकन तथा लेखा परीक्षण किसके अधिकार क्षेत्र में आता है ? लोक लेखा समिति नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अनुमान समिति सभी 2 / 30 केंद्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है ? नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में केंद्रीय वित्त मंत्री में संसद में राष्ट्रपति में 3 / 30 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है ? अनुच्छेद-76 अनुच्छेद-280 अनुच्छेद-148 अनुच्छेद-63 4 / 30 भारत के केन्द्रीय स्तर पर लेखांकन तथा लेखा परीक्षण किसके अधिकार क्षेत्र में आता है ? उपर्युक्त सभी अनुमान समिति लोक लेखा समिति नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 5 / 30 किस सेवानिवृत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया ? महावीर त्यागी के. संथानम जे. पी. शेलट ए. के. चंदा 6 / 30 भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ? राष्ट्रपति लोकसभा वित्त मंत्री प्रधानमंत्री 7 / 30 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को पदमुक्त किया जा सकता है कोई नहीं सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिवेदन पर राष्ट्रपति द्वारा उसी प्रकार जिस प्रकार उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाया जाता है उसी प्रकार जिस प्रकार राष्ट्रपति को हटाया जाता है 8 / 30 निम्न में किस सेवानिवृत पदाधिकारी को सरकार के अधीन किसी पद पर नियुक्त करने पर वर्जना है ? भारत का महान्यायवादी सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश 9 / 30 कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल सेवानिवृत होते हैं नियुक्त के 6 वर्ष बाद या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 / 30 भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C.A.G.) किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है ? संघ सरकार के लिए राज्य सरकार के लिए संघ तथा राज्य सरकार के लिए न संघ सरकार के लिए और न ही राज्य सरकार के लिए 11 / 30 निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति लोकधन के व्यय की निगरानी के लिए संसदीय प्रहरी (Watch dog) के रूप में की जाती है ? महान्यायवादी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सॉलिसिटर जनरल एडवोकेट जनरल 12 / 30 भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक निम्नलिखित में से किस समिति के मित्र, दार्शनिक और निर्देशक (Guide) के रूप में कार्य करता है ? प्राक्कलन समिति सार्वजनिक उपक्रम समिति लोक लेखा समिति सरकारी उपक्रम समिति 13 / 30 लेखा परीक्षण का मुख्य उद्देश्य किसके व्यय पर नियंत्रण करना होता है ? व्यवस्थापिका के सभी के न्यायपालिका के कार्यपालिका के 14 / 30 भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है ? भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भारत का महान्यायवादी वित्त आयोग योजना आयोग 15 / 30 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा की गई टिप्पणियों पर कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है ? उच्चतम न्यायालय संसद राष्ट्रीय विकास परिषद भारत के राष्ट्रपति 16 / 30 कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल सेवानिवृत होते हैं? नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर नियुक्त के 6 वर्ष बाद या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 17 / 30 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है | अपने पद से उसे हटाया जाता है? संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर राष्ट्रपति की संस्तुति पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 18 / 30 किन आधारों पर दोषसिद्धि करने के बाद संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित कर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को पद से हटाया जा सकता है ? अक्षमता कोई नहीं कदाचार दोनों 19 / 30 निम्नलिखित में से कौन - सा एक भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का कार्य नहीं है ? सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थाओं के लेखाओं की लेखा परीक्षा करना रक्षा लेखाओं का संकलन करना आकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं से सम्बन्धित केंद्र एवं राज्य सरकारों के लेन-देनों की लेखा परीक्षा करना राज्यों के लेखाओं का संकलन करना 20 / 30 निम्नलिखित में वह कौन - सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वित्तीय लेन-देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है ? वित्त सचिव अध्यक्ष, वित्त आयोग महालेखा नियंत्रक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 21 / 30 लेखा परीक्षण का मुख्य उद्देश्य किसके व्यय पर नियंत्रण करना होता है ? न्यायपालिका के कार्यपालिका के व्यवस्थापिका के सभी के 22 / 30 निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया था ? मंत्रिमंडल के संकल्प द्वारा कोई नहीं संविधान द्वारा संसदीय अधिनियम द्वारा 23 / 30 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है ? प्राक्कलन समिति सरकारी उपक्रम समिति विशेषाधिकार समिति लोक लेखा समिति 24 / 30 भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ? वित्त मंत्री प्रधानमंत्री लोकसभा राष्ट्रपति 25 / 30 निम्नलिखित में से कौन भारत का कन्सोलिडेटेड फंड का नियंत्रण/पर्यवेक्षण करता है ? संसद इनमें से कोई नहीं भारतीय वित्त मंत्री भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 26 / 30 क्या भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद ग्रहण के पूर्व शपथ लेता है ? नहीं कहा नहीं जा सकता स्पष्ट नहीं है हाँ 27 / 30 भारत के नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक को पद से केवल किसके द्वारा हटाया जा सकता है ? भारत की संसद के दोनों सदनों में संबोधन के उपरांत राष्ट्रपति द्वारा संघ के मंत्रिमंडल के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा भारत के मुख्य न्यायमूर्ति के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा 28 / 30 भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/ से सही है/हैं ? 1. CAG लोक लेखा समिति के बैठकों में भाग ले सकता है | 2. CAG लोक सभा तथा राज्य सभा की बैठकों में भाग ले सकता है | 3. CAG की अधिकारिता संघ सरकार की शक्तियों के साथ सहविस्तृत है | नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए 1 और 2 2 और 3 1,2 और 3 केवल 1 29 / 30 निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया था ? संसदीय अधिनियम द्वारा संविधान द्वारा मंत्रिमंडल के संकल्प द्वारा कोई नहीं 30 / 30 भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना प्रतिवेदन देता है प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति को लोकसभाध्यक्ष को वित्त मंत्री को Your score isThe average score is 67% 0% Restart quiz