कम्प्यूटर मैमोरी 1 / 55 कंप्यूटर में स्थायी मेमोरी के लिए किन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है हार्ड डिस्क ऑप्टिकल डिस्क टेप चुम्बकीय फ्लॉपी डिस्क 2 / 55 रैम अस्थायी मेमोरी है क्योंकि इसमे डाटा बनाए रखने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है। इसे रीड और राइट दोनों के लिए प्रयोग किया जाता है। कोई नहीं इसमे किसी भी लोकेशन को सीधे पढ़ा जा सकता है। 3 / 55 कंप्यूटर में एक अनुप्रयोग से दूसरे अनुप्रयोग में सामग्री का अंतरण कहलाता है? डायनेमिक डिस्क एक्सचेंज डायनेटिक डाटा एक्सचेन्ज डॉगमैटिक डाटा एक्सचेंज डॉजी डाटा एक्सचेंज 4 / 55 कंप्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलोबाइट या मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है एक बाइट बना होता है आठ द्विआधारी अंकों का दो आधारी अंकों का दो दशमलव अंकों का आठ दशमलव अंकों का 5 / 55 फाइल को सेव (Save) कर कंप्यूटर बंद कर देने पर डाटा रहता है? रैम में मदरबोर्ड में प्राइमरी स्टोरेज में सेकेण्डरी स्टोरेज में 6 / 55 वह डाटा जो मेमोरी में निर्माण के समय ही रिकार्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित (Change) या मिटा (Erase) नहीं सकता, कहलाता है? केवल रन केवल मेमोरी केवल राइट केवल रीड 7 / 55 सीडी रॉम (CD ROM) का पूर्ण रूप है? कोई नहीं सर्क्यूलर डिस्क रीड ओनली मेंमारी काम्पैक्ट डिक्क रीड ओनली मेमोरी कोर डिस्क रीड ओनली मेंमोरी 8 / 55 ऐसे अप्लिकेशन के लिए मैग्नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल (Recall) किया जाना है क्योंकि टेप है? आसानी से डैमेज रीड ओनली मीडियम रैण्डम एक्सेस मीडियम सिक्वेंशियल एक्सेस मीडिया 9 / 55 डी.वी.डी. उदाहरण है ऑप्टिकल डिस्क आउटपूट डिवाइस हार्ड डिस्क सौलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस 10 / 55 कंप्यूटर में RAM का तात्पर्य है? रीड एण्ड मेमोराइज रिकाल ऑल मेमोरी रैण्डम एक्सेस मेमोरी रीसेन्ट एण्ड एन्सिवेंट मेमोरी 11 / 55 कंप्यूटर का बिल्ट इन (Built In) मेमोरी है? PROM RAM EPROM ROM 12 / 55 जब पॉवर ऑफ या बंद कर दी जाती है तो यह मेमोरी अपने डाटा या कंटेन्ट खो देती है इसे कहते हैं दोषपूर्ण मेमोरी वोलटाइल / अस्थायी मेमोरी स्टैटिक मेमोरी डायनमिक मेमोरी 13 / 55 CD – RW का पूरा रूप है? Compact Drum Read Write Compact Disc Re Writable Compact Diskette Read Write Compact Dies Read Only Than Write 14 / 55 निम्न में से सीक्वेंशन एक्सेस डिवाइस होता है फ्लॉपी डिस्क काम्पेक्ट डिस्क मैग्नेटिक टैप हार्ड डिस्क 15 / 55 जब आप पीसी (PC) पर किसी डाक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तो डाक्यूमेंट अस्थायी रूप से कहां स्टोर किया जाता है ? सीडी रॉम रॉम (ROM) रैम (RAM) फ्लैश मेमोरी 16 / 55 कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है? कोई नहीं महत्त्वपूर्ण डाटा के लिए मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए स्थायी भंडारण के लिए 17 / 55 कंप्यूटर हार्डवेयर जो सिलिकन का बना होता है, आंकड़ो को बहुत अधिक मात्रा में भण्डारण में रख सकता है, कहलाता है? फाइल्स डिस्क मैग्नेटिक टेप चिप 18 / 55 CD-RW का पूरा रूप है Compact Diskette-Read-Write Compact Disc – Read only then write Compact Disc-Re Writable Compact Drum-Read-Write 19 / 55 कंप्यूटर भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते हैं? 1024000 1048576 1000000 10000 20 / 55 जब पॉवर ऑफ या बंद कर दी जाती है, तो यह मेमोरी अपने डाटा या कंटेन्ट खो देती है इसे कहते हैं? डायनमिक मेमोरी गैर वोलटाइल मेमोरी वोलटाइल (Volatile)/अस्थायी मेमोरी स्टैटिक मेमोरी 21 / 55 निम्न में से कौन-सा फ्लॉपी का मानक आकर नहीं है ? 5.1/4″ उपरोक्त सभी 8″ 3.25″ 22 / 55 किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं ऑप्टिकल स्टोरेज स्टोरेज क्षमता मैग्नेटिक स्टोरेज सॉलिड स्टेट स्टोरेज 23 / 55 RAM नहीं है FLASH SRAM (Static Ram) DRAM (Dynamic) PRAM 24 / 55 वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है? डाटा बेस पर सभी डिस्क स्पेश में ऐड्रेस लाइन्स पर 25 / 55 आंतरिक मेमोरी के लिए कौन-सा कथन असत्य है? इसकी भंडारण क्षमता असीमित होती है यह सी. पी. यू के अन्दर होती है इससे सूचना प्राप्त करने की गति अधिक होती है यह अस्थायी ऑप्टिकल होती है 26 / 55 निम्नलिखित में से कौन-सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय (Access Time) है ? मैग्नेटिक बबल मेमोरी कैश मेमोरी मैग्नेटिक कोर मेमोरी रैंडम एक्सेस मेमोरी 27 / 55 जब इसमें बिजली बंद हो जाती हैं तो भी मेमोरी के डाटा या कान्टेन्ट्स नष्ट (गुम) नहीं होता है? रॉम (ROM) ईईपी रॉम (EEP ROM) सभी ईपी रॉम (EPROM) 28 / 55 कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ? हेक्साडेसिमल दशमलव ओक्टल बाइनरी 29 / 55 अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ? कोडिंग सिस्टम नंबर सिस्टम बाइट सिस्टम अल्फा सिस्टम 30 / 55 निम्न में से सबसे छोटी इकाई है MB BYTE GB KB 31 / 55 किसी स्टोरेज मीडिया में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं? स्टोरेज क्षमता मैग्नेटिक स्टोरेज आप्टिकल स्टोरेज सॉलिड स्टेट स्टोरेज 32 / 55 जब प्रोसेसर प्रयोग होता है तब डाटा और प्रोग्राम कहाँ रखे जाते हैं डिस्क मेमोरी प्रोग्राम मेमोरी मेन मेमोरी सेकेण्ड मेमोरी 33 / 55 निम्न में से कौन-सी कंप्यूटर में मापक इकाई नहीं है ? KB MB CB GB 34 / 55 जब इसमे बिजली बंद जो जाती है तो भी मेमोरी के डाटा या कान्टेन्ट्स नष्ट नहीं होते ईईपी रोम ईपी रोम सभी रोम 35 / 55 रजिस्टर (Register) उच्च गति स्मृति तत्व है, जो स्थित होते हैं? सीपीयू में स्मृति में ROM या EPROM में इनपुट / आउटपुट यूनिट में 36 / 55 यथावत पेन ड्राइव है? कोई नहीं एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई एक स्थिर द्वितीय भंडारक इकाई एक चुंबकीय द्वितीय भंडारक इकाई 37 / 55 निम्नांकित में से कंप्यूटर का बिल्ट इन मेमोरी है PROM EROM RAM ROM 38 / 55 एक किलोबाइट बराबर होता है? 1024 बाइट्स 1 किलोग्राम बाइट्स 1000 बाइट्स 1042 बाइट्स 39 / 55 एक डिवाइस को डाटा और इंस्ट्रक्शन लोकेट करने और उन्हें सीपीयू को उपलब्ध कराने में लगा समय कहलाता है? प्रोसेसिंग टाइम एक्सेस टाइम सीपीयू स्पीड क्लॉक स्पीड 40 / 55 किस साइज की फ्लॉपी डिस्क प्रयोग में है ? 5.25 इंच और 3.25 इंच 5 इंच और 3 इंच 8 इंच और 5 इंच 2 इंच और 5 इंच 41 / 55 किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं ? मैग्नेटिक स्टोरेज स्टोरेज क्षमता सालिड स्टेट स्टोरेज ऑप्टिकल स्टोरेज 42 / 55 कंप्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ो के बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है? चुबंकीय टेप दोनों डिस्क कोई नहीं 43 / 55 इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क की विशेषता क्या है? इस पर बार-बार मिटाकर बार-बार लिखना सम्भव है। इस पर एक बार लिखना सम्भव है इस पर सिर्फ पढना सम्भव है इस पर लिखना ही सम्भव नहीं है 44 / 55 ROM का मतलब है? रैंडम ओनली मेमोरी रीड ओनली मेमोरी रैंडम ओरिजनल मेमोरी उपर्युक्त सभी 45 / 55 इंच फ्लॉपी डिस्क (FDD) में ट्रेक्स की संख्या होती है? 120 140 80 180 46 / 55 कंप्यूटर में स्मृति का प्रकार नहीं है? ऑप्टिकल सेमी कण्डक्टर मैग्नेटिक सर्वर 47 / 55 कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है- मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए सभी स्थायी भंडारण के लिए महत्त्वपूर्ण डाटा के लिए 48 / 55 रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का एक्रोनिम है? CD-RW ROM DVD CD 49 / 55 वह डाटा जो मेमोरी में निमार्ण के समय ही रिकार्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या मिटा नहीं सकता, कहलाता है केवल रन केवल रीड केवल राइट केवल मेमोरी 50 / 55 कौन से मीडिया में डाटा / जानकारी यूजर द्वारा एक से ज्यादा बार स्टोर करने (लिखने ) की क्षमता है ? सीडी डब्ल्यू डिस्क ऑपटी डिस्क सीडी आर डिस्क झिप डिस्क 51 / 55 पेन ड्राइव है? कंप्यूटर में लिखने की युक्ति चित्र बनाने की युक्ति कोई नहीं इलेक्ट्रानिक मेमोरी 52 / 55 कौन-सी डिवाइस डाटा और प्रोग्राम के बीच का अंतर समझ सकता है ? आउटपुट डिवाइस मेमोरी इनपुट डिवाइस माइक्रो प्रोसेसर 53 / 55 रैम (RAM) वोलाटाइल (Volatile) या अस्थायी मेमोरी है क्योंकि? इसमें डाटा बनाये रखने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत होती हैं। इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे पढ़ा जा सकता है इसे रीड और राइट दोनों के लिए प्रयोग किया जाता हैं। इसमें लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत नहीं होती 54 / 55 कंप्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत सेव होगा? मदरबोर्ड प्राइमरी स्टोरेज बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत होगा रैम सैकेंडरी स्टोरेज डिवाइस 55 / 55 इन्टरनल स्टोरेज में किस प्रकार का स्टोरेज है? सैकंडरी औक्जिलारी वर्चुअल प्राइमरी Your score isThe average score is 64% 0% Restart quiz