कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

1 / 114

हर मेमोरी लोकेशन में इन्फॉर्मेशन की कुछ मात्रा संगृहीत होती है। प्रत्येक मेमोरी लोकेशन को एक नाम दिया जाता है। इस मेमोरी लोकेशन को क्या कहते हैं ?

2 / 114

बेसिक लैंग्वेज में जिन संकेतों (Symbols) के प्रयोग किए जाते हैं, क्या कहलाते हैं ?

3 / 114

इंटरप्रेटर हाई लेवल लैंग्वेज ट्रांसलेशन सॉफ्टवेयर है। यह क्या करता है ?

4 / 114

मशीन और एसेंबली लैंग्वेज किस किस्म की भाषा है?

5 / 114

एस्सप्रेशंस कितने प्रकार के होते हैं ?

6 / 114

प्रोग्राम का परिणाम देखने में किस स्टेटमेंट का प्रयोग होता है ?

7 / 114

मशीन लैंग्वेज के कौन-कौन से दो हिस्से होते हैं?

8 / 114

कौन-सा सॉफ्टवेयर केवल टेक्स्ट टाइप करने की अनुमति देता है?

9 / 114

प्रोग्राम के एक्सक्यूट होते समय स्थितियाँ बदलती रहती हैं। हर स्थितियों में कोई-न-कोई वैल्यू एकत्रित रहती है। प्रोग्राम की ये स्थितियाँ क्या कहलाती हैं ?

10 / 114

किस प्रकार का सॉफ्टवेयर छोटी फाइल को बनाता है, जो इण्टरनेट पर तेजी से ट्रांसफर होती है?

11 / 114

डिवाइस ड्राइवर क्या है?

12 / 114

एसेंबलर का क्या काम है?

13 / 114

फाइल किसे कहते हैं ?

14 / 114

सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?

15 / 114

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सॉफ्टवेयर है?

16 / 114

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?

17 / 114

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ?

18 / 114

AND, OR और NOT किस ऑपरेटर के अंतर्गत प्रयुक्त होते हैं ?

19 / 114

… मैन्युअल बताता है कि किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का प्रयोग कैसे किया जाए?

20 / 114

किसी वैरिएबल द्वारा वैल्यू निर्धारित करने में किस स्टेटमेंट का प्रयोग करते हैं ?

21 / 114

…… का कार्य कम्प्यूटर को ऑन करते समय स्वपरीक्षण निर्देश देना होता है

22 / 114

जिस प्रोग्राम की मदद से हार्डवेयर ठीक किया जाता है, वह क्या कहलाता है ?

23 / 114

ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलेटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है?

24 / 114

प्रोग्रामों का एक सेट है, जो आपके कम्प्यूटर हार्डवेयर डिवाइस और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को एक साथ काम करने में सक्षम बनाता है।

25 / 114

कम्प्यूटर में तैयार किए गए प्रोग्रामों के समूह को क्या कहते हैं?

26 / 114

प्रोग्राम की अंतिम पंक्ति में किस स्टेटमेंट का प्रयोग होता है ?

27 / 114

किसी प्रोग्राम के एक्सक्यूट होते समय जिसकी वैल्यू स्थिर रहती है, क्या कहलाती है ?

28 / 114

4G L किसका संक्षिप्त रूप है ?

29 / 114

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का उदाहरण है?

30 / 114

सॉफ्टवेयर का क्या काम है?

31 / 114

कम्प्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि इसके पास …….. नहीं है।

32 / 114

किसी विशेष उद्देश्य के लिए किस एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाता है?

33 / 114

निम्न में से कौन-सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?

34 / 114

READ और DATA स्टेटमेंट के साथ योजक के तौर पर किस स्टेटमेंट का प्रयोग होता है?

35 / 114

यूटिलिटी प्रोग्राम शामिल करता है

36 / 114

डिस्क क्लीनर ………. फ्री करने में मद्द करता है।

37 / 114

उपयोगकर्ता यह कैसे निर्धारित कर सकता है, कि कम्प्यूटर पर कौन-सा प्रोग्राम उपलब्ध है?

38 / 114

निम्नांकित में से कौन तेज गति से सिंटैक्स एरर खत्म करता है?

39 / 114

… एक विण्डोज यूटिलिटी प्रोग्राम है जो अनावश्यक फ्रेग्मेण्ट को लोकेट तथा समाप्त करता है और फाइलों को पुन: व्यवस्थित करता है और ऑप्टीमाइज ऑपरेशन करने के लिए डिस्क के स्थान को अप्रयुक्त करता है।

40 / 114

विशिष्ट प्रतिबन्धों के आधार पर सॉफ्टवेयर के प्रयोग का कानूनी अधिकार ……….. के माध्यम से दिया जाता है।

41 / 114

निम्न में से कौन-सा ऑपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है?

42 / 114

संबंधित डाटा को कहाँ ढूँढ़ा जाना या रखा जाना है’ – इस निर्देश – को क्या कहते हैं ?

43 / 114

यदि कम्प्यूटर में प्रिण्टर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है, तो डिवाइस का प्रयोग किए जाने से पहले इसका ……… इन्स्टॉल किया जाना चाहिए।

44 / 114

जिससे कम्प्यूटर एक से अधिक टास्क परफॉर्म कर सकता है उस सेट ऑफ इन्स्ट्रक्शन्स के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पद उपयुक्त है?

45 / 114

निम्न में से कौन यूटिलिटी सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित नहीं है?

46 / 114

DOS किस प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?

47 / 114

कंप्यूटर में फीड की गई सूचना को क्या कहते हैं ?

48 / 114

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रोग्रामर को हार्डवेयर की अधिकतम जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है

49 / 114

एप्लीकेशन प्रोग्राम के फंक्शन्स निम्नलिखित में से कौन-से होते हैं?

50 / 114

मशीन लैंग्वेज किस पीढ़ी की भाषा है ?

51 / 114

कंप्यूटर स्वयं सोच नहीं सकता है और न ही निर्णय दे सकता है। इस काम को संपन्न करने के लिए प्रोग्राम की जरूरत पड़ती है। प्रोग्राम क्या है ?

52 / 114

हर मशीन की अपनी एसेंबली लँग्वेज होती है; यह किस पर निर्भर करती है ?

53 / 114

हाई लेवल लैंग्वेज में ट्रांसलेशन का काम कौन करता है ?

54 / 114

सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख घटक है

55 / 114

निम्न में से कौन-सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण नहीं है?

56 / 114

वर्तमान समय में, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किस भाषा में तैयार किए जाते हैं?

57 / 114

तार्किक संबंधों को व्यक्त करने के लिए किस ऑपरेटर का प्रयोग करते हैं ?

58 / 114

कंप्यूटर को भी अभिव्यक्ति के लिए भाषा (लैंग्वेज) की जरूरत पड़ती है। कंप्यूटर के प्रोग्राम की भाषा भिन्न-भिन्न किस्म की होती है। इनमें से एक है मशीन लैंग्वेज | यह क्या है ?

59 / 114

सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को ……… में परिवर्तित करना है।

60 / 114

प्रोग्राम के एक्सक्यूशन को बीच में रोकने के लिए किस स्टेटमेंट का प्रयोग किया जाता है ?

61 / 114

निम्न में कौन-से सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड मॉडिफाई के लिए उपलब्ध है?

62 / 114

जोड़ने – घटाने, गुणा करने-भाग देने आदि के लिए किस ऑपरेटर का उपयोग करते हैं ?

63 / 114

READ और DATA स्टेटमेंट का प्रयोग एक साथ किया जाता है, READ स्टेटमेंट से क्या परिभाषित किया जाता है ?

64 / 114

पत्र लिखने जैसे कार्य करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर के प्रकार को ………. कहते हैं।

65 / 114

स्ट्रिंग कॉन्स्टेंट अक्षरों (कैरेक्टरर्स) का एक समूह होता है। इसकी क्या विशेषता है ?

66 / 114

एम एस-वर्ड ………. का उदाहरण है।

67 / 114

एसेम्बली लैंग्वेज किस पीढ़ी की भाषा है?

68 / 114

एक्जिक्यूटेबल फाइल को मेन मैमोरी में लोड करने का कार्य कौन करता है?

69 / 114

निर्देशों के लिए संकेत के रूप में अक्षर, अंक (डिजिट) या विशेष कैरेक्टर का उपयोग किस भाषा के लिए किया जाता है?

70 / 114

Max और Min किस ऑपरेटर के अंतर्गत प्रयुक्त होते हैं ?

71 / 114

…. प्रोग्रामों का एक सेट है जो कम्प्यूटर के संसाधनों को प्रबन्धित करने के लिए डिजाइन किया गया है और जिसमें कम्प्यूटर शुरू करना, प्रोग्रामों को मैनेज करना, मैमोरी को मैनेज करना और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइसों के बीच के कार्यों का समन्वय करना शामिल है।

72 / 114

सिस्टम सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

73 / 114

डाटा के ‘समूह को क्या कहते हैं ?

74 / 114

…….. हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का संयोजन होता है।

75 / 114

इन्स्ट्रक्शन का सेट, जो कम्प्यूटर को क्या करना है यह बताता है, उसे ……… कहते हैं।

76 / 114

टेक्स्ट-आधारित डॉक्यूमेण्ट्स बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर्स क्या कहलाते हैं?

77 / 114

डाटा फीड करने के लिए किस स्टेटमेंट का प्रयोग करते हैं ?

78 / 114

प्रोग्राम में विभिन्न स्थानों से एक्सक्यूट किए जा सकने वाले ग्रुप स्टेटमेंट को क्या कहते हैं ?

79 / 114

ऐसे अनेक प्रोग्रामों के समूह जो एक निश्चित कार्य करते हैं, क्या कहलाते हैं?

80 / 114

ऑपरेटिंग सिस्टम और यूटिलिटी प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर के उस वर्ग के हैं, जिन्हें ………. कहा जाता है

81 / 114

चौथी पीढ़ी की भाषा (फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज) अधिकांशतः होती है?

82 / 114

‘कम्प्यूटर्स के सन्दर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?

83 / 114

कंपाइलर का क्या काम है?

84 / 114

फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज किस लेवल की भाषा है ?

85 / 114

DATA स्टेटमेंट से क्या परिभाषित किया जाता है ?

86 / 114

हाई लेवल लैंग्वेज का उपयोग किस काम में किया जाता है ?

87 / 114

कौन-सा सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है?

88 / 114

कम्प्यूटर रिसोर्सेज के प्रबन्धन से सम्बन्धित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है।

89 / 114

प्रोग्रामिंग किसे कहते हैं ?

90 / 114

UNIX किस प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?

91 / 114

प्रोग्राम की शुरुआत या बीच में रिमार्क अथवा कमेंट लिखने के लिए किस स्टेटमेंट का प्रयोग करते हैं ?

92 / 114

जिस कॉन्स्टेंट के तहत ऐसी संख्याएँ आती हैं, जिनमें दशमलव का प्रयोग नहीं होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?

93 / 114

लिंकर प्रोग्राम करता है

94 / 114

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को दो वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है, नाम बताएँ ?

95 / 114

विषम शब्द को चुनिए।

96 / 114

DTP, ग्राफिक डिजाइनर तथा नॉन-डिजाइनर के लिए एक उपकरण है, जो व्यवसाय के लिए दृश्य संचार क्रिएट करता है। DTP का पूर्ण नाम है

97 / 114

कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग है, जिसे कोई छू नहीं सकता ……….. कहलाता है।

98 / 114

‘क्या किया जाना है’ – कंप्यूटर को यह निर्देश देने वाला क्या कहलाता है ?

99 / 114

…….. सॉफ्टवेयर कॉपीराइटेड सॉफ्टवेयर होता है।

100 / 114

विशिष्ट प्रोग्राम जो उपयोगकर्ता को विशिष्ट एप्लीकेशन में उपयोग करने की अनुमति देता है।

101 / 114

… वह प्रोग्राम है, जो कम्प्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है।

102 / 114

प्रत्येक कम्प्यूटर में …….. होता है और कई में ……… भी होते हैं।

103 / 114

…. बैकअप में प्रत्येक प्रोग्राम, डेटा और सिस्टम फाइल की एक कॉपी है।

104 / 114

मेन मेमोरी में संगृहीत एक ही किस्म के डाटा के समूह को (जिसका एक ही नाम होता है।) क्या कहते हैं ?

105 / 114

एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपके कम्प्यूटर पर कार्यक्षमता को जोड़ता है या आपके कम्प्यूटर को बेहतर प्रदर्शन करने में मद्द करता है, उसे कहा जाता है।

106 / 114

संकेतों का संग्रह, जो कम्प्यूटर को बताता है कि किसी विशेष काम को कैसे किया जाएगा, क्या कहलाता है?

107 / 114

सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रोग्रामर को क्या जानना जरूरी होता है ?

108 / 114

कौन-सी कैटेगरी BIOS का अच्छे से विवरण करती है?

109 / 114

प्रोग्रामिंग में फंक्शन का काम वही होता है जो गणित में होता है। फंक्शन क्या है?

110 / 114

स्टेटमेंट क्या है ?

111 / 114

हाई लेवल लैंग्वेज किस पीढ़ी की भाषा है ?

112 / 114

बैकअप क्या होता है?

113 / 114

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा कैसी हो सकती है?

114 / 114

लो लेवल लैंग्वेज का उपयोग किस काम में किया जाता है ?

Your score is

The average score is 73%

0%