राज्य के नीति निर्देशक तत्व 1 / 49 निम्न में से किसने नीति निर्देशक सिद्धातों को बैंक की सुविधानुसार देय उत्तर दिनांकित चेक कहा? के.टी.शाह ए.के. अय्यर एच. वी. कामथ एच. कुंजरू 2 / 49 मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्व में क्या अंतर है ? मूल अधिकार वाद योग्य है जबकि राज्य के नीति निर्देशक तत्व नहीं कोई नहीं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व वाद योग्य है जबकि मूल अधिकार नहीं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व बंधनकारी है जबकि मूल अधिकार नहीं 3 / 49 मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विषय में कौन - सा कथन सही है ? वे दोनों वाद योग्य हैं उन दोनों में कोई अंतर नहीं है वे एक-दूसरे के पूरक हैं वे परस्पर विरोधी है 4 / 49 राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में हैं ? भाग V भाग II भाग IV भाग III 5 / 49 भारतीय संविधान का कौन - सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है ? मूल कर्तव्य नीति निर्देशक तत्व मूल अधिकार नागरिकता 6 / 49 भारतीय संविधान के निम्नोक्त भागों में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है ? सातवीं तालिका राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत प्रस्तावना मूल अधिकार 7 / 49 राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों में निम्नलिखित में से किन-किन प्रकार के सिद्धांत अंतर्निहित है ? .सामाजिक सिद्धांत प्रशासनिक सिद्धांत✗ D.उपर्युक्त सभी सभी आर्थिक सिद्धांत 8 / 49 निम्नलिखित निर्देशक सिद्धांतों में से वह सिद्धांत कौन - सा है जिसे गांधीवादी सिद्धांत कहा जाता है ? पुरुषों एवं महिलाओं के लिए सामान्य कार्य स्वशासन के प्रभावी एकलों के रूप में ग्राम पंचायत का संगठन श्रमिकों और बच्चों का संरक्षण कार्यपालिका से न्यायपालिका को पृथक करना 9 / 49 भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त करने की बात कही गई है? अनुच्छेद 44 अनुच्छेद 40 अनुच्छेद 45 अनुच्छेद 48 क 10 / 49 राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व में क्या शामिल है जो मूल अधिकार में नहीं है ? कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन आने-जाने की स्वतंत्रता अस्पृश्यता का उन्मूलन धर्म की स्वतंत्रता 11 / 49 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व ग्रहण किये गये हैं? पूर्व सोवियत संघ से आयरलैंड से ब्रिटेन से फ्रांस से 12 / 49 मूलभूत संविधान में कौन - से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ? राज्य के नीति निर्देशक तत्व में संविधान की तीसरी अनुसूची में संविधान की प्रस्तावना में संविधान की दूसरी अनुसूची में 13 / 49 नीति निर्देशक तत्त्वों का क्रियान्वयन निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ? सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर सशक्त विपक्ष पर स्वतंत्र न्यायपालिका पर राष्ट्रपति की इच्छा पर 14 / 49 नीति निर्देशक सिद्धांत हैं? मौलिक अधिकार वाद योग्य कोई नहीं वाद योग्य नहीं 15 / 49 संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है ? अनुच्छेद 45 अनुच्छेद 46 अनुच्छेद 58 अनुच्छेद 50 16 / 49 संविधान का वह कौन - सा भाग है जो संविधान के निर्माताओं के मस्तिष्क और उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है ? राज्य के नीति निर्देशक तत्व संविधान की प्रस्तावना भारतीय नागरिकता मूल अधिकार 17 / 49 राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में से किस अनुच्छेद का संबंध अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है ? अनुच्छेद 54 अनुच्छेद 51 अनुच्छेद 52 अनुच्छेद 48 18 / 49 किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया ? 44वां संवैधानिक अधिनियम, 1978 45वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1980 43वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1977 42वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976 19 / 49 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (संविधान का अनुच्छेद) A. अनुच्छेद 40 B. अनुच्छेद 41 C. अनुच्छेद 44 D. अनुच्छेद 48 सूची-II (विषय) 1. ग्राम पंचायत का गठन 2. काम करने का अधिकार 3. समान नागरिक संहिता 4. कृषि एवं पशुपालन का गठन A → , B → 2, C → 3, D → 4 A → 3, B → 2, C → 4, D → 1 A → 1, B → 3, C → 4, D → 2 A → 2, B → 3, C → 1, D → 4 20 / 49 भारतीय संविधान के अंतर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ? अनुच्छेद 36 अनुच्छेद 38 अनुच्छेद 51 अनुच्छेद 49 21 / 49 संविधान का कौन - सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है ? प्रस्तावना सभी मौलिक अधिकार राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व 22 / 49 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था ? धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना सरकार के निरंकुश कार्यों पर नियंत्रण रखना नागरिकों के विकास के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करना 23 / 49 राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व नहीं हैं पोषाहार के स्तर को ऊपर उठाना कमजोर श्रेणियों के आर्थिक हित को बढ़ाने का कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग रखने का वैज्ञानिक मनोभाव के विकास का 24 / 49 निम्न कथनों पर विचार कीजिये 1. भारत के संविधान में पुरुषों और महिलाओं द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन देने को बढ़ावा देने के लिए कोई उपबन्ध नहीं हैं 2. भारत के संविधान पिछड़े वर्गों को परिभाषित नहीं किया गया हैं l उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही हैं केवल 1 1 और 2 दोनों केवल 2 न तो 1 और न ही 2 25 / 49 एक कल्याणकारी राज्य के निर्देश आदर्श वर्णित हैं? संविधान की सातवीं अनुसूची में संविधान की प्रस्तावना में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में मौलिक अधिकारों के अध्याय में 26 / 49 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ? सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए सरकार को विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लिए 27 / 49 भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन - सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ? अनुच्छेद 48 अनुच्छेद 40 अनुच्छेद 32 अनुच्छेद 51 28 / 49 भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ? मेघालय हरियाणा केरल गोवा 29 / 49 राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है ? 14 वर्ष 16 वर्ष 15 वर्ष 18 वर्ष 30 / 49 इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है ? काम का अधिकार समान कार्य हेतु समान वेतन मद्य निषेध सूचना का अधिकार 31 / 49 समान न्याय और नि:शुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ? अनुच्छेद 40 अनुच्छेद 39 A अनुच्छेद 39 अनुच्छेद 44 32 / 49 मूलभूत संविधान में कौन - से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ? संविधान की प्रस्तावना में संविधान की तीसरी अनुसूची में राज्य के नीति निर्देशक तत्व में संविधान की दूसरी अनुसूची में 33 / 49 निम्नांकित में से कौन - सा राज्य नीति का नीति निर्देशक सिद्धांत नहीं है ? गोवध निषेध निजी सम्पत्ति की समाप्ति 14 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना अंतर्राष्ट्रीय शान्ति को प्रोत्साहन 34 / 49 समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक? राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है आर्थिक अधिकार है मौलिक कर्तव्य है मौलिक अधिकार है 35 / 49 संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को शामिल करने के पीछे क्या उद्देश्य है ? राजनीतिक लोकतंत्र की स्थापना गांधीवादी आदर्शों के अनुरूप लोकतंत्र की स्थापना सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना सामजिक लोकतंत्र की स्थापना 36 / 49 निम्न में से कौन सा राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में शामिल हैं 1. मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध 2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर औषधियों के औषधीय प्रयोजनों से भिन्न उपयोग का प्रतिषेध कूट केवल 2 न तो 1 और न ही 2 1 और 2 दोनों केवल 1 37 / 49 नीति निर्देशक तत्त्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है ? हाँ नहीं कुछ का विवादग्रस्त है 38 / 49 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा निम्न दुर्बल वर्गों को शिक्षा सम्बन्धी सुरक्षा प्रदान की गई है ? अनुच्छेद 48 अनुच्छेद 45 अनुच्छेद 46 अनुच्च्चेद 47 39 / 49 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों का उल्लेख है ? अनुच्छेद 34-52 अनुच्छेद 36-51 अनुच्छेद 34-48 अनुच्छेद 33-46 40 / 49 राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं ? पूर्वोक्त केंद्र सरकार के लिए है एवं उपरोक्त राज्यों के लिए राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत प्रवर्तनीय नहीं है जबकि मूल अधिकार प्रवर्तनीय है कोई नहीं पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं है जबकि उपरोक्त है 41 / 49 संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है? नीति निर्देशक तत्त्वों में मूल अधिकारों में 42वें संशोधन में प्रस्तावना में 42 / 49 भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है? संविधान के प्रस्तावना में नवम अनुसूची में मौलिक कर्तव्य में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व में 43 / 49 काम करने के अधिकार को राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा गया है ? अनुच्छेद 46 अनुच्छेद 21 अनुच्छेद 41 अनुच्छेद 18 44 / 49 नीति निर्देशक तत्त्व का महत्त्व किसके लिए हैं ? संघ राज्य नागरिक समाज 45 / 49 भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के अंतर्गत निम्न प्रावधानों पर विचार कीजिये-- 1.भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता सुरक्षित करना 2. ग्राम पंचायतों को संघटित करना 3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उदद्योगो को प्रोत्साहित करना 4. सभी कर्मकारों के लिए यथोचित अवकाश तथा सांस्कृतिक अवसर सुरक्षित करना इनमें से कौन से गाँधीवादी सिद्धांत है जो राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में प्रतिबिम्बित होते हैं 1,2,3,4 2,3 1,2,4 1,3,4 46 / 49 भारतीय संविधान के कौन - से संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्य की नीति-निर्देशक तत्त्वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है ? 42वां 43वां 26वां 52वां 47 / 49 किसी नीति निर्देशक सिद्धांत को प्राय: समाजवादी माना जाता है ? आय की असमानताओं को कम से कम करना अंतर्राष्ट्रीय शान्ति एवं सुरक्षा को प्रोत्साहन गोवध पर प्रतिबन्ध ग्राम पंचायतों की स्थापना 48 / 49 निम्नलिखित में से कौन - सा एक संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्त्वों में नहीं जोड़ा गया ? सभी नागरिकों के लिए समान आचार संहिता समान न्याय तथा नि:शुल्क कानूनी सलाह उद्योगों के प्रबन्धन में श्रमिकों की भागीदारी शोषण से युवाओं तथा बच्चों की सुरक्षा 49 / 49 शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित हैं धारा 48 धारा 37 धारा 50 धारा 47 Your score isThe average score is 69% 0% Restart quiz