आर्थिक प्रभाव

1 / 79

अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था?

2 / 79

प्रथम कपड़ा मिल बंबई में किस वर्ष खोली गई?

3 / 79

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: दादा भाई नौरोजी की भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन को सर्वाधिक प्रभावी देन थी कि
1. उन्होंने इस बात को अभिव्यक्त किया कि ब्रिटेन , भारत का आर्थिक शोषण कर रहा है
2. उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्या की और भारतीयों में आत्म-विश्वास जगाया।
3. उन्होंने सभी सामाजिक बुराइयों के निराकरण की आवश्यकता पर सर्वोपरि जोर दिया
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

4 / 79

भारत में ब्रिटिश शासन के अंतर्गत ग्रामीण ऋणग्रस्तता की क्रमिक वृद्धि का कारण था?

5 / 79

निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार की नीतियों के फलस्वरूप भारतीय कृषक वर्ग की निर्धनता का कौन-सा प्रमुख कारण था?

6 / 79

भारत में उपनिवेशी काल में हिटले आयोग का उद्देश्य था?

7 / 79

निम्नलिखित में से कौन , भारत में उपनिवेशवाद का/के आर्धिक आलोचक था/थे?
1. दादाभाई नौरोजी 2. जी. सुब्रमण्यम अय्यर 3. आर.सी. दत्त
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

8 / 79

किस कम्पनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारम्भ की?

9 / 79

भारत में जब रेलमार्ग पहली बार प्रचलित हुए उनका प्रमुख उद्देश्य था?

10 / 79

निम्नलिखित में से कौन ‘पावर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ का लेखक है?

11 / 79

18वीं सदी में बंगाल में वध EOT-उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था?

12 / 79

भारत में सर्वाधिक पूँजी निवेश किस क्षेत्र/क्षेत्रों में हुआ?

13 / 79

भारत के आर्थिक इतिहास पर पहली प्रसिद्ध पुस्तक का लेखक कौन था?

14 / 79

1813 से पहले ब्रिटिश द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा उपाय भारतीयों का आर्थिक रूप से शोषण करने के लिए नहीं अपनाया गया?

15 / 79

भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ था?

16 / 79

निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है?

17 / 79

बम्बई मिल हैड्स एसोसियेशन की स्थापना किसने की?

18 / 79

भारत में विदेशी पूंजी निवेश का प्रारम्भ निम्नलिखित में से किस उद्योग में हुआ?

19 / 79

भारतवर्ष में आधुनिक उद्योगों के तिथिक्रम में सर्वप्रथम कौन-सा उद्योग आता है?

20 / 79

हिटले कमीशन का सम्बन्ध था?

21 / 79

अठारहवीं शताब्दी में निम्नलिखित में से कौन तांबे एवं पीतल उद्योग के लिए प्रसिद्ध थे?

22 / 79

अंग्रेजों की आर्थिक नीति का परिणाम क्या हुआ?

23 / 79

ड्रेन ऑफ वेल्थ के सिद्धान्त को किसने दिया?

24 / 79

ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नहीं हुआ। इसका कारण था?

25 / 79

निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र ने कहा था कि “भारत में रेल का विकास एक हथकड़ी है?

26 / 79

उन्नीसवीं शताब्दी में भारत सरकार की आय का सबसे प्रमुख साधन क्या था?

27 / 79

पहली बार भारतवर्ष की औसत प्रति व्यक्ति आय का सांख्यिकीय अनुमान प्रस्तुत करने वाला कौन था?

28 / 79

प्रथम वाणिज्यिक बैंक कहाँ था

29 / 79

19वीं शताब्दी के अन्त में कौन-सा प्रमुख उद्योग भारतीय पूंजीवादियों के हाथ में था?

30 / 79

निम्नलिखित में से किन दो स्थानों के बीच सर्वप्रथम रेलवे मार्ग का निर्माण हुआ था?

31 / 79

रेलवे को राजकीय नियंत्रण में लाने की बात सर्वप्रथम किसने की?

32 / 79

परवर्ती उन्नीसवीं शताब्दी में कौन-सा प्रमुख उद्योग भारतीय पूंजीपतियों के हाथ में था?

33 / 79

ब्रिटिश राज्य में भारत में भयानक गरीबी का कारण निम्नलिखित में से क्या नहीं था?

34 / 79

बंगाल से अंग्रेज निर्यात करते थे

35 / 79

औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

36 / 79

“दस्तक” शब्द से तात्पर्य है

37 / 79

निम्नलिखित में से कौन सा भारत में अंग्रेजी भू-राजस्व नीति का परिणाम नहीं था?

38 / 79

ब्रिटिश भारत में रेलवे की उपयोगिता पर किसने कहा था, “ब्रिटिश भारत में रेलवे की कोई उपयोगिता नहीं है, यह दूसरे की पत्नी को अलंकृत करने जैसा है।

39 / 79

भारत से इंग्लैण्ड के लिए धन का निष्कासन किसके बाद आरम्भ हुआ?

40 / 79

दादाभाई नौरोजी द्वारा प्रतिपादित ‘अपवाह सिद्वान्त’ की सही परिभाषा नीचे के किस कथन में आती है?

41 / 79

किसने ब्रिटिश उपनिवेशवाद को तीन क्रमिक चरणों, यथा मुक्त व्यापार, वाणिज्यिक पूँजीवाद एवं वित्तीय साम्राज्यवाद के रूप में वर्गीकृत किया है?

42 / 79

निम्नलिखित राष्ट्रवादियों में से उनका नाम लिखिए जो योजनात्मक आर्थिक विकास के आधार पर राष्ट्र निर्माण के पक्षधर थे। वे एक अभियन्ता भी थे?

43 / 79

दादाभाई नौरोजी द्वारा उनकी कृति ‘पावर्टी ऐण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ में प्रस्तुत किये गये ‘अपवहन सिद्वान्त’ शब्द को निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक, समुचित रूप से परिभाषित करता है?

44 / 79

‘धन निकासी के सिद्वान्त’ का प्रमुख प्रतिपादक कौन था?

45 / 79

औपनिवेशिक भारत के आर्थिक इतिहास को किसने निम्न चार चरणों में विभाजित किया था?
(1) व्यापारिक पूंजीवाद (2) मुक्त व्यापार पूँजीवाद (3) औद्योगिक पूँजीवाद (4) वित्तीय पँजीवाद

46 / 79

आरम्भ में यूरोपीय व्यापारियों की रुचि किसमें थे?

47 / 79

डच व्यापारी निम्न में क्या भारत से खरीदकर मसालों के बदले ईस्ट इंडीज में बेचा करते थे?

48 / 79

1908 में बम्बई में श्रमिक संघ द्वारा आयोजित हड़ताल का प्रमुख कारण क्या था?

49 / 79

भारत के हथकरघा उद्योग पर अंग्रेजों द्वारा पहला गंभीर प्रहार क्या था?

50 / 79

बंगाल में अकाल का कारण क्या था

51 / 79

भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी?

52 / 79

ब्रिटिश राज्य के समय में भारत के आर्थिक दोहन के सिद्वान्त’ को सर्वप्रथम किसने प्रकट किया?

53 / 79

1918 में भारतीय उद्योग आयोग के सदस्य के रूप में किसने अपनी रिपोर्ट अलग से प्रस्तुत की थी?

54 / 79

भारत की पहली रेलवे लाइन किन स्थानों के बीच तथा कब चली?

55 / 79

आर्थिक निष्कासन के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?

56 / 79

सत्रहवीं शताब्दी में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के निर्यात व्यापार में कौन-सी वस्तु प्रमुख थी?

57 / 79

1881 ई. का प्रथम फैक्ट्री अधिनियम मुख्यत: किससे सम्बन्धित था?

58 / 79

निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन ब्रिटिश आर्धिक नीतियों का प्रभाव नहीं था?

59 / 79

निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेशी नियंत्रण की आलोचना में अन-ब्रिटिश’ पदावली का उपयोग किया था?

60 / 79

दादाभाई नौरोजी ने किस लेख के माध्यम से लोगों का ध्यान ‘धन निष्कासन सिद्वान्त की ओर खींचा ?

61 / 79

किसने यह विचार व्यक्त किया था कि भारत में ब्रिटिश आर्थिक नीति घिनौनी है?

62 / 79

निम्नलिखित में से कौन दादाभाई नौरोजी के उत्सारण सिद्वान्त (Drain theory) में विश्वास नहीं करता था?

63 / 79

अंग्रेजी आर्थिक नीति को किसने “औपनिवेशिक अर्थनीति’ की संज्ञा दी?

64 / 79

पुर्तगालियों ने भारतीय व्यापार और उद्योग को प्रथमत: कैसे प्रभावित किया?

65 / 79

भारत में ‘धन निकासी के सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन था?

66 / 79

निम्नलिखित में से कौन से भारत में कंपनी सरकार के राजस्व के प्रमुख दोत थे?
1. भू राजस्व 2. नमक और अफीम व्यापार का एकाधिकार 3. मालभाड़ा 4. रूपान्तरण ऋणपत्र 5. साइर (अर्थात् सीमा शुल्क, पथकर , उत्पादन शुल्क इत्यादि)

67 / 79

प्रथम ट्रेड अधिनियम कब पारित हुआ?

68 / 79

1. भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्माण में USSR ने सहायता की।
2. बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्माण में अंग्रेजों ने सहायता की।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं?

69 / 79

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा उनके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कथन (A): ब्रिटिश काल में सामान्यत: भारत का व्यापार संतुलन अनुकूल था।
कारण (R): धन की निकासी का स्वरूप अप्रतिफलित निर्यात था।

70 / 79

शब्द ‘इम्पीरियल प्रेफरेन्स’ का प्रयोग किया जाता था

71 / 79

अठारहवीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में बंगाल से निर्यात होने वाली सबसे महत्वपूर्ण वस्तुएँ क्या थीं?

72 / 79

उन्नीसवीं शताब्दी में अंग्रेज भारत से ब्रिटिश निम्नलिखित में से किस वस्तु का निर्यात करते थे?

73 / 79

बंगाल जूट श्रमिक संघ द्वारा आयोजित पहली व्यापक हड़ताल कब हुई?

74 / 79

वह प्रथम भारतीय कौन था जिसने आर्थिक निकासी के सिद्वान्त की ब्रिटिश पार्लियामेन्ट के हाउस ऑफ कामन्स में भसना की थी?

75 / 79

भारत में स्थापित होने वाला पहला वाणिज्यिक बैंक कौन सा था?

76 / 79

भारतीय दुर्भिक्ष संहिता, 1883 का निर्माण निम्नलिखित में से किस आयोग द्वारा किया गया था?

77 / 79

अंग्रेजी राज के समय भारत के आर्थिक पतन के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कारण सही नहीं है?

78 / 79

ब्रिटिश राज्यकाल में महाजनी वर्ग के विकास का क्या प्रमुख कारण था?

79 / 79

1881 का फैक्ट्री एक्ट निम्नांकित दृष्टि से पारित किया गया था?

Your score is

The average score is 0%

0%