Economics-Quiz-76 1 / 20 निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वित्तीय क्षेत्र सुधारों की जांच की और सुझाव दिए ? भगवती समिति आबिद हुसैन समिति नरसिह समिति चेलैया समिति 2 / 20 केलकर टास्क फ़ोर्स की सिफारिशों का संबन्ध किससे है ? बैंकिंग से करों से विदेशी निवेश से व्यापार से 3 / 20 तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से संबधित थी ? विशेष आर्थिक क्षेत्र पूर्ण पूँजी लेखा संपरिवर्तनीयता विदेशी मुद्रा बाजार भारतीय अर्थव्यवस्था पर तेल की कीमतों का प्रभाव 4 / 20 अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है? वांचू समिति चेलैया समिति रेखा समिति सरकारिया समिति 5 / 20 नरसिम्हन रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ? आयकर विक्रय कर बैंकिंग संस्थान बीमा उद्योग 6 / 20 बी. के चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे संबंधित कार्य किया है ? केंद्र राज्य संबंधो की समीक्षा परिसिमन अधिनियम की समीक्षा कर सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय तेल क्षेत्र में कीमत सुधार 7 / 20 सार्वजानिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति ? सोधानी समिति गोईपोरिया समिति वेणुगोपाल समिति मालेगाम समिति 8 / 20 भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी? साख समितियां विपणन समितियां कृषि समितियां गृह समितियां 9 / 20 निम्नलिखित में कौन बेमेल है ? रेखी समिति - आयात-निर्यात प्रक्रिया सरलीकरण नंजून्दम्पा समिति - रेल किरायाभाड़ा रंगराजन समिति - भुगतान असन्तुलन गोइपोरिया समिति - बैंकिंग सेवा सुधार 10 / 20 किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी ? भुतलिंगम समिति वांचू समिति राज समिति चेलैया समिति 11 / 20 गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वली जनसँख्या के अनुमान के नवे मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी | निम्नलिखित में से इस समिति के अध्यक्ष कौन थे? सुरेश तेंदुलकर वी० सिद्धार्थ निर्मला देशपान्डे प्रो० जानकीरमन 12 / 20 औद्योगिक रुग्णता से संबधित समिति है? तिवारी समिति गोस्वामी समिति उपर्युक्त दोनों इनमे से कोई नहीं 13 / 20 कर सरंचना सम्बधि सुधारों के लिए गठित की गयी समिति थी ? नरसिंहम समिति चेलैया समिति गाडगिल समिति केलकर समिति 14 / 20 रंगराजन समिति की रिपोर्टो का विषय वस्तु था? कपड़ा उद्योग का आधुनिकीकरण शेयर घोटाले की जाँच करना चीनी घोटाले की जाँच करना भुगतान संतुलन के घाटों को नियन्त्रण में रखने के लिए उपाय सुझाना 15 / 20 निम्न में से कौन-सी समिति भारत में निर्धनता में अनुमानों से सम्बन्धित रही है? विजय केलकर समिति सुरेश तेंदुलकर समिति एस० पी० गुप्ता समिति लकड़ा वाला समिति 16 / 20 कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से संबधित नहीं है ? हजारी समिति गोस्वामी समिति वैद्यनाथ समिति दत्ता समिति 17 / 20 1994 में जनसँख्या निति के लिए किस समिति का गठन किया गया था ? स्वामीनाथन समिति दांतेवाला समिति गोईपोरिया समिति नाडकरणी समिति 18 / 20 कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे न्युक्त किया गया था? प्रणव मुखर्जी के० पी० नरसिम्ह एस० जानकीरमन राजा चेलैया 19 / 20 एल० के० झा समिति ने किस कर का सुझाव दिया था ? V.A.T. M.O.D.V.A.T M.A.N.V.A.T. M.A.T. 20 / 20 नायक समिति की स्थापना का उद्देश्य था - छोटे पैमाने के उद्योगों की साख समस्या की जांच करना छोटे उद्योगों की रुग्णता से सम्बन्धित पहलुओं की जांच करना उपर्युक्त दोनों इनमे से कोई नहीं Your score isThe average score is 33% 0% Restart quiz