निर्वाचन आयोग

1 / 60

निम्न में से किसका सम्बन्ध चुनाव आयोग से नहीं है ?

2 / 60

भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है?

3 / 60

अन्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि होती है?

4 / 60

1952 का वर्ष भारतीय इतिहास में क्यों महत्त्वपूर्ण है ?

5 / 60

भारत में निर्वाचन आयोग के निम्नलिखित में से कौन से कृत्य हैं ? 1. लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा के उपसभापति के पदों के लिए निर्वाचन कराना 2. नगरपालिकाओं और नगर निगमों के लिए निर्वाचन कराना | 3. निर्वाचनों से उत्पन्न सही सन्देहों और विवादों का निर्णय | नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिये

6 / 60

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?

7 / 60

भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - 1. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को समान अधिकार प्राप्त हैं, परन्तु मिलने वाले वेतन में असमानता है 2. मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाने का हकदार है, जितना उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को दिया जाता है 3. मुख्य चुनाव: आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाने के तरीके को कारणों के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके और कारण से उनके पद से नहीं हटाया जा सकता 4. चुनाव आयुक्त का कार्यकाल उसके पदभार संभालने की तारीख से पांच वर्ष अथवा उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के दिन तक, जो भी पहले हो, होता है इनमे से कौन-कौन से कथन सही है ?

8 / 60

भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किये गये थे ?

9 / 60

एक व्यक्ति?

10 / 60

नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं - कथन (A): संसद तथा राज्य विधान मण्डलों के स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने की शक्तियाँ एक स्वतंत्र इकाई निर्वाचन आयोग को दी गई हैं | कथन (R): निर्वाचन आयुक्तों को पद से हटाने का अधिकार कार्यपालिका के पास है | उपर्युक्त के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-एक सही है

11 / 60

निर्वाचन आयोग, सर्वोच्च न्यायालय, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में कौन - सा एक लक्षण समान है ?

12 / 60

निर्वाचन आयोग, सर्वोच्च न्यायालय, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में कौन - सा एक लक्षण समान है ?

13 / 60

लोकसभा अथवा विधान सभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है ?

14 / 60

निम्नलिखित में से कौन - सा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अंतर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठित हुआ ?

15 / 60

भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है

16 / 60

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है ?

17 / 60

चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ?

18 / 60

अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र देते हैं?

19 / 60

निम्नलिखित दो वक्तव्यों पर विचार -
कथन (A): मुख्य चुनाव आयुक्त की संवैधानिक प्रस्तावों के बिना नहीं हटाया जा सकता है |
कारण (R): मुख्य चुनाव आयुक्त एक सवैधानिक व्यक्ति है | उपर्युक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है |

20 / 60

मत देने का अधिकार किस आयु पर मिलता है ?

21 / 60

भारत के निर्वाचन आयोग के कार्य है - 1. संसद एवं राज्य विधानमंडलों के सभी चुनाव कराना 2. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराना 3. किसी राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल दशा न होने पर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संस्तुति करना 4. निर्वाचन सूचियों तैयार कराने के कार्य का निरिक्षण, निर्देशन एवं नियन्त्रण |

22 / 60

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है ?

23 / 60

निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है?

24 / 60

उपचुनाव कराया जाता है?

25 / 60

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि होती है?

26 / 60

भारतीय निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2010 में अपनी कौन - सी जयंती मनाई ?

27 / 60

भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?

28 / 60

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संबंध में क्या सही है ? 1. इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है | 2. इनकी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की भांति पदच्युत किया जा सकता है | 3. वह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, संसद व विधानमंडल सदस्यों का चुनाव करता है | 4. इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है | निम्न कूटों से उत्तर दीजिए

29 / 60

निम्नलिखित में से कौन मतदाता सूची को अद्यतन बनाकर तैयार रखता है ?

30 / 60

पार्लियामेंट द्वारा दिसम्बर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु है?

31 / 60

संसद द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य निर्वाचन आयुक्तों की सेवा शर्तों से संबंधित अधिनियम कब पारित हुआ ?

32 / 60

निर्वाचन आयोग निम्न में से किन निर्वाचनों के लिए अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का कार्य करती है ?

33 / 60

भारत के विभिन्न निर्वाचनों के लाइन निम्नलिखित में से कौन-कौन सी निर्वाचन प्रणालियाँ स्वीकृत की गयी है ? 1. व्यस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली 2. एकल संक्रमणीय मत के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली 3. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की सूचि प्रणाली .4. अप्रत्यक्ष निर्वाचन की संचयी मतदान प्रणाली नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए

34 / 60

निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है

35 / 60

परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है

36 / 60

परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - 1. परिसीमन आयोग के आदेशों की किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती | 2. परिसीमन आयोग के आदेश जब लोक सभा अथवा राज्य विधान सभा के सम्मुख रखे जाते हैं, तब उन आदेशों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता | उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?

37 / 60

मध्यावधि चुनाव कब कराया जाता है ?

38 / 60

दिनेश गोस्वामी समिति ने सिफारिश की थी?

39 / 60

निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है ?

40 / 60

चुनाव आयोग के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए - 1. स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावों का अधीक्षण, निदेशन तथा संचालन 2. सांसद, राज्यों की विधायिकाओं, राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनावों क निर्वाचक नामावली तैयार करना 3. चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों तथा राजनितिक दलों की चुनाव चिन्ह देना तथा राजनितिक दलों को मान्यता देना 4. चुनाव विवादों में अंतिम निर्णय की उद्घोषणा सही उत्तर का चयन कीजिए -

41 / 60

दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध था

42 / 60

तारकुंडे समिति तथा गोस्वामी समिति का संबंध है?

43 / 60

भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया ?

44 / 60

परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है?

45 / 60

रिटर्निंग अधिकारी कौन होता है ?

46 / 60

भारत में निर्वाचन सूची तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी है ?

47 / 60

निम्नलिखित में से कौन - सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है ?

48 / 60

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?

49 / 60

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?

50 / 60

निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए लोकसभा या राज्य विधान मंडल के साधारण निर्वाचन के पहले प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

51 / 60

निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है

52 / 60

EVM का प्रयोग भारतीय चुनावों में कब से प्रारम्भ हुआ ?

53 / 60

किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्याशी खड़ा करना पड़ता है ?

54 / 60

भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रिय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ?

55 / 60

निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है ?

56 / 60

संविधान लागू होने के बाद राष्ट्रपति ने पहली बार कब दो व्यक्तियों को मुख्य निर्वाचन युक्त की सहायता के लिए निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया ?

57 / 60

अन्य निर्वाचन आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है ?

58 / 60

प्रत्यक्ष निर्वाचन किसे कहते हैं ?

59 / 60

भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

60 / 60

मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है

Your score is

The average score is 55%

0%