संघीय मंत्रिपरिषद 1 / 59 केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये 1. भारत के संविधान में उपलब्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रूप से केवल लोकसभा के ही आसीन सदस्य होंगे 2. केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मंत्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है l उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है केवल 2 1 और 2 दोनों न तो 1 और न ही 2 केवल 1 2 / 59 संघीय मंत्रिपरिषद में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ? कोई प्रतिबन्ध नहीं राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या का 15% लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का 15% संसद की कुल सदस्य संख्या का 15% 3 / 59 भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता हैं ? लोकसभा संसद राष्ट्रपति राज्यसभा 4 / 59 निम्न में से कौन भारत के केन्द्रीय वित मंत्री रहे है 1.वी.पी. सिंह 2. आर.वेंकट रमण 3. वाई,वी. चव्हाण प्रणव मुखर्जी 1,2,4 2,4 1,2,3 1,2,3,4, 5 / 59 स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे ? गुलजारीलाल नंदा मौलाना अबुल कलाम आजाद सी. डी. देशमुख सरदार बलदेव सिंह 6 / 59 राजनीतिक शब्दावली में 'शून्यकाल' का अर्थ है? प्रश्न-उत्तर सत्र वह दिन जब संसद में कोई कार्य नहीं होता स्थान काल निलंबित प्रस्ताव 7 / 59 यथार्थत: मंत्रिपरिषद तक तक पद पर बना रहेगा जबतक कि उसे ..... का विशवास प्राप्त हो | लोकसभा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री संसद 8 / 59 मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है? लोकसभाध्यक्ष के प्रति राष्ट्रपति के प्रति संसद के प्रति प्रधानमंत्री के प्रति 9 / 59 यथार्थत: मंत्रिपरिषद तक तक पद पर बना रहेगा जबतक कि उसे ..... का विशवास प्राप्त हो | प्रधानमंत्री संसद लोकसभा राष्ट्रपति 10 / 59 क्या राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है ? हाँ नहीं कुछ प्रतिबंधों के साथ यदि वह पूर्व में निर्वाचित सांसद रहा हो 11 / 59 यदि कोई मंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है ? केवल वित्त विधेयक के मामले में नहीं हाँ केवल धन विधेयक के मामले में 12 / 59 स्वतंत्रता के पश्चात् मंत्रिपरिषद के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था ? 1961 में 1975 में 1954 में 1963 में 13 / 59 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ? भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद लोकसभा के सदस्य मंत्रिमंडल के सदस्य 14 / 59 स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में शामिल एकमात्र महिला मंत्री कौन थी ? सुचेता कृपलानी सरोजिनी नायडू विजयालक्ष्मी पंडित राजकुमारी अमृत कौर 15 / 59 मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या? मंत्रिमंडल के समान होती है कोई नहीं मंत्रिमंडल से अधिक होती है मंत्रिमंडल से कम होती है 16 / 59 भारतीय के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हैं ? प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के सदस्य बारी बारी से राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति 17 / 59 स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ? जगजीवन राम सी. राजगोपालाचारी गुलजारीलाल नंदा सरदार वल्लभ भाई पटेल 18 / 59 स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे ? जयराम दास दौलतराम सी. राजगोपालाचारी सी. डी. देशमुख डॉ. जॉन मथाई 19 / 59 यदि कोई मंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है ? नहीं केवल वित्त विधेयक के मामले में केवल धन विधेयक के मामले में हाँ 20 / 59 निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मंत्रिपरिषद विघटित नहीं हो सकती है ? प्रधानमंत्री की मृत्यु से प्रधानमंत्री के पदत्याग से प्रधानमंत्री की पदच्युति से किसी मंत्री के पदत्याग से 21 / 59 संघीय मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने वाला पहला मंत्री कौन था ? श्यामा प्रसाद मुखर्जी आचार्य जे. बी. कृपलानी गोपालस्वामी आयंगर सरदार वल्लभ भाई पटेल 22 / 59 मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रसादपर्यन्त पदासीन रहता है ? राष्ट्रपति राज्यसभा प्रधानमंत्री लोकसभा 23 / 59 स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे ? 43 29 36 21 24 / 59 मंत्रिपरिषद में कितने स्तर के मंत्री होते हैं ? 2 4 3 1 25 / 59 मंत्रिपरिषद में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं रहता है ? राज्य मंत्री कैबिनेट मंत्री उपमंत्री संसदीय सचिव 26 / 59 कौन व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ? कोई भी व्यक्ति राज्यसभा का सदस्य लोकसभा का सदस्य संसद का सदस्य 27 / 59 निम्नलिखित में से कौन संघीय मंत्रिपरिषद में किसी न किसी विभाग के मंत्री 28 वर्ष से अधिक समय तक बीच में ढाई वर्ष छोड़कर लगातार बने रहे ? जगजीवन राम दिनेश सिंह व्हाई. वी. चह्वाण मोरारजी देसाई 28 / 59 मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उतरदायी होता है 1. लोकसभा के प्रति 2. एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत 3. अनुच्छेद 75(3) के अनुसार 4. अनुच्छेद 74(3) के अनुसार उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही है 1,3,4 1,2,3,4 1,2,3 1,2 29 / 59 कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केंद्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है ? 3 महीने जब तक प्रधानमंत्री चाहे 1 वर्ष 6 महीने 30 / 59 मंत्रिपरिषद के वित्तीय कार्यों में शामिल है समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना भारत के आकस्मिक निधि से व्यय किये जाने वाले व्यय को नियंत्रित करना कोई विधेयक धन विधेयक है, अथवा नहीं, यह प्रमाणित करना बजट तैयार कर संसद में पेश करना 31 / 59 निम्नलिखित में से किसका भारत के संविधान में स्पष्ट उल्लेख नहीं है, पर परिपाटी के रूप में पालन किया जाता है ? प्रधानमंत्री यदि निम्न सदन में बहुमत खो दे तो उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए मंत्रिपरिषद में भारत के सभी भागों का प्रतिनिधित्व हो वित्तमंत्री निम्न सदन का सदस्य होना चाहिए अपनी पदावधि की समाप्ति के पूर्व ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के एक साथ पद त्याग करने पर संसद के निम्न सदन का अध्यक्ष राष्ट्रपति का कार्य वहन करेगा 32 / 59 भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था ? के. एम. मुंशी एस. पी. मुखर्जी बलदेव सिंह बी. आर. अम्बेडकर 33 / 59 संघीय मंत्रिपरिषद में सबसे लम्बी अवधि तक लगातार एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन हैं ? जगजीवन राम टी. टी. कृष्णमाचारी सरदार स्वर्ण सिंह राजकुमारी अमृत कौर 34 / 59 मंत्रिपरिषद है? कैबिनेट से छोटा निकाय किसी तरह से कैबिनेट से संबंधित नहीं है कैबिनेट से बड़ा निकाय कैबिनेट के बिलकुल समान 35 / 59 मंत्रिपरिषद में वरीयता की दृष्टि से मंत्रियों का सही क्रम है? राज्य मंत्री>उपमंत्री>कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्री>कैबिनेट मंत्री>उपमंत्री कैबिनट मंत्र > राज्य मंत्री>उपमंत्री कैबिनेट मंत्री>उपमंत्री>राज्यमंत्री 36 / 59 मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है ? मंत्रिपरिषद सभी मंत्री केन्द्रीय तथा राज्य मंत्रीगण सिर्फ केन्द्रीय मंत्रीगण 37 / 59 मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ? राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश लोकसभा अध्यक्ष 38 / 59 केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये 1. 15 अगस्त 1947 को केंद्र में मंत्रालयों की संख्या 18 थी 2. वर्तमान में केंद्र में मंत्रालयों की संख्या 36 है दिए गये कथनों से सही हैं 1 और 2 दोनों केवल 1 केवल 2 न तो 1 और न ही 2 39 / 59 भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ? जो राष्ट्रपति निर्धारित करे 6 माह तक 1 वर्ष तक 3 माह तक 40 / 59 सबसे कम अवधि (मात्र 5 दिन) तक केन्द्रीय मंत्री बने रहने का रिकॉर्ड किसके नाम है ? बलदेव सिंह एच. आर. भारद्वाज मो. तस्लीमुद्दीन एच. आर. खन्ना 41 / 59 संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं? केवल लोकसभा के प्रति प्रधानमंत्री के प्रति संसद के प्रति राष्ट्रपति के प्रति 42 / 59 स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ? के. एम. मुंशी सरदार बलदेव सिंह के. संथानम डॉ. जॉन मथाई 43 / 59 भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है ? प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद नौकरशाही 44 / 59 भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का सदस्य नहीं है, उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है? दो वर्ष बाद 1 वर्ष बाद 6 मास बाद 3 वर्ष बाद 45 / 59 मंत्रिपरिषद में शामिल होते हैं? उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री 46 / 59 इस प्रश्न में दो व्यक्तव्य हैं l एक को कथन (A) और दुसरे को कारण (R) कहा गया है l दोनों का सावधानीपूर्वक परिक्षण कर इस प्रश्न का उतर नीचे दिए गये कूट की सहायता से चुनिए कथन (A) : भारतीय संघ में मंत्रीपरिषद् संयुक्त रूप से लोकसभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उतरदायी हैं l कथन (R) : लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनाने के लिए पात्रता रखते हैं A गलत है परन्तु R सही हैं A सही है परन्तु R गलत है A और R दोनों सही हैं और R,A का सही स्पष्टीकरण है A और R दोनों सही है परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं हैं 47 / 59 निम्नलिखित में से कौन - सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है ? प्रश्न संकल्प अविश्वास प्रस्ताव सदन का विघटन 48 / 59 सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता है ? .संसद राष्ट्रपति लोकसभा प्रधानमंत्री 49 / 59 निम्नलिखित में से कौन - सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकता है ? स्थगन प्रस्ताव विश्वास प्रस्ताव भर्त्सना प्रस्ताव अविश्वास प्रस्ताव 50 / 59 संघ सरकार के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये 1. कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों का सृजन किया जाता हैं 2. हर एक मंत्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है उपर्युक्त कथनों में से सही कौन सा हैं 1 और 2 दोनों केवल 2 केवल 1 न तो 1 और न ही 2 51 / 59 मंत्रिपरिषद के वित्तीय कार्यों में शामिल है? समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना बजट तैयार कर संसद में पेश करना कोई विधेयक धन विधेयक है, अथवा नहीं, यह प्रमाणित करना भारत के आकस्मिक निधि से व्यय किये जाने वाले व्यय को नियंत्रित करना 52 / 59 केंद्र सरकार में राज्यमंत्री की क्या स्थिति है ? वह केंद्र सरकार का ऐसा मंत्री होता है जो कि मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं होता है वह राज्य सरकार के हितों की देखभाल करता है वह राज्य मंत्रिमंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है वह राज्यपाल द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है 53 / 59 भारतीय संविधान के निम्नालिखित प्रावधानों में से कौन - सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है ? अनु. 70 अनु. 72 अनु. 75 अनु. 74 54 / 59 संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है ? विधान परिषद् मंत्रिपरिषद राज्य का मुखिया न्यायपालिका 55 / 59 भारत में मंत्रिपरिषद के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं? राज्यसभा से अन्तर्राज्यीय परिषद् समिति से नौकरशाही से लोकसभा से 56 / 59 मंत्रिपरिषद किस सिद्धांत पर कार्य करती है ? दोनों पर कोई नहीं निजी उत्तरदायित्व सिद्धांत पर सामूहिक उत्तरदायित्व सिद्धांत पर 57 / 59 संघीय मंत्रिपरिषद अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है ? राष्ट्रपति लोकसभा संसद राज्यसभा 58 / 59 यथार्थ में कार्यपालिका की समस्त सत्ता निम्नलिखित में से किसमें निहित होती है ? मंत्रिमंडल मंत्रिपरिषद प्रधानमंत्री सभी 59 / 59 मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने के लिए मंत्री किसे अपना पदत्याग सम्बोधित करता है ? उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति लोकसभाध्यक्ष प्रधानमंत्री Your score isThe average score is 68% 0% Restart quiz