संघीय मंत्रिपरिषद

1 / 59

स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?

2 / 59

निम्नलिखित में से किसका भारत के संविधान में स्पष्ट उल्लेख नहीं है, पर परिपाटी के रूप में पालन किया जाता है ?

3 / 59

केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये 1. 15 अगस्त 1947 को केंद्र में मंत्रालयों की संख्या 18 थी 2. वर्तमान में केंद्र में मंत्रालयों की संख्या 36 है दिए गये कथनों से सही हैं

4 / 59

सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?

5 / 59

भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था ?

6 / 59

भारतीय संविधान के निम्नालिखित प्रावधानों में से कौन - सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है ?

7 / 59

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?

8 / 59

संघीय मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने वाला पहला मंत्री कौन था ?

9 / 59

स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे ?

10 / 59

संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं?

11 / 59

संघ सरकार के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये 1. कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों का सृजन किया जाता हैं 2. हर एक मंत्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है उपर्युक्त कथनों में से सही कौन सा हैं

12 / 59

स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में शामिल एकमात्र महिला मंत्री कौन थी ?

13 / 59

यदि कोई मंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है ?

14 / 59

भारतीय के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हैं ?

15 / 59

क्या राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है ?

16 / 59

मंत्रिपरिषद में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं रहता है ?

17 / 59

केंद्र सरकार में राज्यमंत्री की क्या स्थिति है ?

18 / 59

सबसे कम अवधि (मात्र 5 दिन) तक केन्द्रीय मंत्री बने रहने का रिकॉर्ड किसके नाम है ?

19 / 59

यथार्थ में कार्यपालिका की समस्त सत्ता निम्नलिखित में से किसमें निहित होती है ?

20 / 59

भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है ?

21 / 59

स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे ?

22 / 59

निम्नलिखित में से कौन - सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है ?

23 / 59

मंत्रिपरिषद किस सिद्धांत पर कार्य करती है ?

24 / 59

मंत्रिपरिषद में वरीयता की दृष्टि से मंत्रियों का सही क्रम है?

25 / 59

भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता हैं ?

26 / 59

मंत्रिपरिषद है?

27 / 59

स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?

28 / 59

मंत्रिपरिषद में शामिल होते हैं?

29 / 59

मंत्रिपरिषद में कितने स्तर के मंत्री होते हैं ?

30 / 59

मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है?

31 / 59

केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये 1. भारत के संविधान में उपलब्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रूप से केवल लोकसभा के ही आसीन सदस्य होंगे 2. केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मंत्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है l उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है

32 / 59

कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केंद्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है ?

33 / 59

इस प्रश्न में दो व्यक्तव्य हैं l एक को कथन (A) और दुसरे को कारण (R) कहा गया है l दोनों का सावधानीपूर्वक परिक्षण कर इस प्रश्न का उतर नीचे दिए गये कूट की सहायता से चुनिए कथन (A) : भारतीय संघ में मंत्रीपरिषद् संयुक्त रूप से लोकसभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उतरदायी हैं l कथन (R) : लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनाने के लिए पात्रता रखते हैं

34 / 59

मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उतरदायी होता है 1. लोकसभा के प्रति 2. एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत 3. अनुच्छेद 75(3) के अनुसार 4. अनुच्छेद 74(3) के अनुसार उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही है

35 / 59

निम्नलिखित में से कौन - सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकता है ?

36 / 59

संघीय मंत्रिपरिषद में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?

37 / 59

मंत्रिपरिषद के वित्तीय कार्यों में शामिल है?

38 / 59

मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या?

39 / 59

मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रसादपर्यन्त पदासीन रहता है ?

40 / 59

मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने के लिए मंत्री किसे अपना पदत्याग सम्बोधित करता है ?

41 / 59

मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है ?

42 / 59

स्वतंत्रता के पश्चात् मंत्रिपरिषद के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था ?

43 / 59

संघीय मंत्रिपरिषद अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?

44 / 59

स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे ?

45 / 59

मंत्रिपरिषद के वित्तीय कार्यों में शामिल है

46 / 59

निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मंत्रिपरिषद विघटित नहीं हो सकती है ?

47 / 59

संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है ?

48 / 59

यदि कोई मंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है ?

49 / 59

राजनीतिक शब्दावली में 'शून्यकाल' का अर्थ है?

50 / 59

संघीय मंत्रिपरिषद में सबसे लम्बी अवधि तक लगातार एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन हैं ?

51 / 59

भारत में मंत्रिपरिषद के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं?

52 / 59

भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का सदस्य नहीं है, उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है?

53 / 59

मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?

54 / 59

यथार्थत: मंत्रिपरिषद तक तक पद पर बना रहेगा जबतक कि उसे ..... का विशवास प्राप्त हो |

55 / 59

कौन व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ?

56 / 59

भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ?

57 / 59

यथार्थत: मंत्रिपरिषद तक तक पद पर बना रहेगा जबतक कि उसे ..... का विशवास प्राप्त हो |

58 / 59

निम्न में से कौन भारत के केन्द्रीय वित मंत्री रहे है 1.वी.पी. सिंह 2. आर.वेंकट रमण 3. वाई,वी. चव्हाण प्रणव मुखर्जी

59 / 59

निम्नलिखित में से कौन संघीय मंत्रिपरिषद में किसी न किसी विभाग के मंत्री 28 वर्ष से अधिक समय तक बीच में ढाई वर्ष छोड़कर लगातार बने रहे ?

Your score is

The average score is 0%

0%