पंचवर्षीय योजनाएँ, बेरोजगारी, कृषि, विकास और गरीबी 1 1 / 50 पूर्ण रोजगार वह स्तर है, जिस पर? कोई घर्षण जनित बेरोजगारी न हो कोई बेरोजगारी न हो कोई चक्रीय बेरोजगारी न हो कोई ढाँचागत बेरोजगारी न हो 2 / 50 किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ‘तेज, अधिक समावेशी और धारणीय विकास’ था? ग्यारहवीं बारहवीं दसवीं सातवीं 3 / 50 कार्य के लिए भोजन कार्यक्रम’ की शुरुआत किस पंचवर्षीय योजना के अंर्तगत शुरू किया गया था? दसवीं पाँचवीं नौवीं सातवीं 4 / 50 इनमें से कौन भारतीय अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है? कपड़ा उद्योग वस्तुओं का परिवहन कपास उत्पादन बैंकिंग 5 / 50 कृषि मंत्रालय ने ‘ए.पी.एम.सी. (A.P.M.C.) अधिनियम 2017’ का अनावरण किया। इसमें प्रत्येक राज्य और संघशासित प्रदेश को किस प्रकार परिभाषित किया गया है? एकाधिक एकीकृत बाजार एकाधिक विविध बाजार एकल विविध बाजार एकल एकीकृत बाजार 6 / 50 इनमें से किसने ‘रोलिंग प्लान’ का सुझाव दिया था? गुन्नार मिरदल जॉन डब्लु मिल सुखमय चक्रवर्ती डी.टी. लकड़ावाला 7 / 50 किस पंचवर्षीय योजना के बाद ‘रोलिंग प्लान’ को लागू किया गया? पाँचवीं तीसरी नौवीं सातवीं 8 / 50 भारत में ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्वीकृत कैलोरी की आवश्यकता क्या है? 2200 2400 2300 2100 9 / 50 पाँचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था? कोई नही गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भरता तेज, अधिक समावेशी और धरणीय विकास समावेशी विकास 10 / 50 ऐसी बेरोजगारी जो वर्ष के किसी निश्चित समय उत्पन्न होती है, जब वस्तुओं एवं सेवाओं की माँग सामान्य माँग से कम रहती है, उसे कहते हैं। ढाँचागत बेरोजगारी घर्षण जनित बेरोजगारी मौसमी बेरोजगारी चक्रीय बेरोजगारी 11 / 50 मौसमी बेरोजगारी क्या है? ऐसा रोजगार जिसके अन्तर्गत लोग वर्ष में नौकरी ढूँढ पाते। ऐसी बेरोजगारी जिसे सामान्यतः शहरी क्षेत्र में देखा जाता है। कोई नहीं ऐसी बेरोजगारी जिसमें लोग वर्ष के कुछ समय नौकरी नहीं ढूँढ पाते। 12 / 50 भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई? 1931 1951 1941 1921 13 / 50 ‘गरीबी हटाओ’ नारा किस पंचवर्षीय योजना से संबंधित है? चौथी पाँचवीं पहली दूसरी 14 / 50 रियल एस्टेट किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है? द्वितीयक और तृतीयक प्राथमिक द्वितीयक तृतीयक 15 / 50 पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमतों का निर्धारण किया जाता हैं? सरकारी संगठनों द्वारा माँग एवं आपूर्ति द्वारा बाजार में खरीददारों (क्रेताओं) द्वारा बाजार में विक्रेताओं द्वारा 16 / 50 अर्थव्यवस्था को अनावश्यक नियंत्रण और विनियमन से मुक्त करना कहलाता है? वैश्वीकरण उदारीकरण निजीकरण स्वतंत्र 17 / 50 12 वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है? 1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017 1 जनवरी, 2011 से 31 दिसंबर, 2016 1 जनवरी, 2012 से 31 दिसंबर, 2017 1 अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2016 18 / 50 शिक्षित बेरोजगारी क्या है? कोई नही ऐसी बेरोजगारी जिसे सामान्यतः शहरी क्षेत्रों में देखा जाता है। ऐसा रोजगार जो सामान्यतः शहरी क्षेत्रों में देखा जाता हैं। ऐसी बेरोजगारी जिसमें लोग वर्ष के कुछ समय नौकरी नहीं ढूँढ पाते। 19 / 50 आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है? पूँजी निर्माण सभी प्राकृतिक संसाधनों पर बाजार के आकार पर 20 / 50 इनमें से क्या कृषि मूल्य नीति से संबंधित नहीं है? बफर स्टॉक लाइसेसिंग समर्थन मूल्य आयात 21 / 50 ‘नव माल्थसवादी सिद्धान्त’ किससे संबंधित है? संसाधनों की कमी आय गरीबी बेरोजगारी 22 / 50 भारत की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि क्षेत्र में संलग्न हैं? 40% 85% 70% 55% 23 / 50 ऐसी बेरोजगारी जो किसी अर्थव्यवस्था में तब उत्पन्न होती है जब कोई व्यत्ति एक रोजगार से दूसरे में परिवर्तन करता है, उसे कहते हैं? मौसमी बेरोजगारी घर्षण-जनित बेरोजगारी ढाँचागत बेरोजगारी चक्रीय बेरोजगारी 24 / 50 तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? वित्तीय समावेशन कृषि ग्रामीण विकास आर्थिक सुधार 25 / 50 तेंदुलकर कमेटी का गठन क्यों किया गया था? कृषि उत्पादन मापने के लिए। गरीबी मापने के लिए बेरोजगारी मापने के लिए विकास दर मापने के लिए 26 / 50 इनमें से कौन आबादी में ‘पठारी चरण’ का प्रतिनिधित्व करता हैं? जब जन्म दर मृत्यु दर से ज्यादा हो। जब जन्म दर मृत्यु दर के समान हो। जब मृत्यु दर जन्म दर से ज्यादा हो। जब जन्म दर मृत्यु दर के समान न हो। 27 / 50 इनमें से कौन-सा जोड़ा गलत हैं? 11वीं पंचवर्षीय योजना – 2007 – 12 पाँचवीं पंचवर्षीय योजना – 1961- 66 पहली पंचवर्षीय योजना – 1951 – 56 आठवीं पंचवर्षीय योजना – 1992 – 97 28 / 50 इनमें से क्या ‘लारेंज वक्र’ को प्रदर्शित करता है? आय वितरण मुद्रास्फीति रोजगार अपस्फीति 29 / 50 इनमें से किसने 1944 में गांधी योजना तैयार की थी? एम.एन. रॉय एस.एन. अग्रवाल जे.पी. नारायण डी.डी. धर 30 / 50 चितंरजन लोकोमोटिव की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के समय की गई थी? चौथी तीसरी दूसरी पहली 31 / 50 किसी देश की जन्म दर को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है? एक वर्ष के अन्दर प्रति 100 जन्म की संख्या एक वर्ष के अन्दर प्रति किलोमीटर क्षेत्र में जन्म की संख्या एक वर्ष के अन्दर प्रति 1000 जन्म की संख्या क वर्ष के अन्दर प्रति 100 किलोमीटर क्षेत्र में जन्म की संख्या 32 / 50 ऐसा क्षेत्र जो छोटा एवं अस्त-व्यस्त इकाइयों के रूप में परिभाषित किया जा सकता हैं और ऐसी इकाईयाँ सरकार के नियंत्रण से बाहर होती हैं कहलाती हैं? असंगठित क्षेत्र संगठित क्षेत्र प्रछन्न मौसमी 33 / 50 यदि चाय की कम्पनियाँ यंत्रीकृत चाय की पत्ती तोड़ ने वाली मशीन का प्रयोग करने लगें तो? हाथ से चाय की पत्तियाँ तोड़ने वालों की मजदूरी (वेतन) में कमी आएगी। ज्यादा से ज्यादा लोग चाय की पत्तियाँ तोड़ने का काम चाहेंगे। चाय की पत्ती तोड़ने वालो की बेरोजगारी घटेगी। प्रति एकड़ चाय का उत्पादन बढ़ेगा। 34 / 50 इनमें से कौन-सा वक्र बेरोजगारी एवं मुद्रास्फीति के बीच विपरीत संबंध दिखाता है? आपूर्ति वक्र फिलिप वक्र अनधिमान वक्र (Indifference curve) अनधिमान वक्र (Indifference curve) 35 / 50 दूसरी हरित क्रांति का उद्देश्य ……….. को बढ़ावा देकर कृषि उत्पादन में वृद्धि करना है। समावेशी विकास सहकारी कृषि ग्रामीण क्षेत्र का विकास बड़े किसानों को ऋण की सहज उपलब्धता 36 / 50 किस पंचवर्षीय योजना ने ऐसा माना कि मानव विकास ही सभी विकासात्मक प्रयासों का मूल है? नौवी पहली आठवीं दूसरी 37 / 50 ऐसी बेरोजगारी जो व्यापार गतिविधि में सामान्य मंदी से उत्पन्न होती है उसे कहते हैं? प्रछन्न बेरोजगारी चक्रीय बेरोजगारी घर्षण-जनित बेरोजगारी ढाँचागत बेरोजगारी 38 / 50 हरित क्रांति को किस पंचवर्षीय योजना में प्रस्तुत किया गया था? पाँचवीं सातवीं तीसरी दूसरी 39 / 50 इनमें से कौन भारत में कृषि ऋण के क्षेत्र में एक सर्वोच्च संस्थान है? भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) आयात निर्यात बैंक (EXIM BANK) भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) 40 / 50 भारतीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक और विनिमय क्षेत्रों को किस आधार पर विभाजित किया गया? कच्चे माल के इस्तेमाल के आधार पर रोजगार नीतियों पर आर्थिक गतिविधियों की प्रकृति के आधार पर उद्यमों के स्वामित्व के आधार पर 41 / 50 किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ‘समावेशी विकास’ था। दसवीं ग्यारहवीं नौवीं बारहवीं 42 / 50 इनमें से कौन योजना आयोग का अध्यक्ष होता है? रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री अटार्नी जनरल वित्त मंत्री 43 / 50 ऐसी बेरोजगारी जिसमें वर्ष के कुछ महीने लोगों के पास रोजगार नहीं होता या नहीं मिलता, उसे कहते हैं? तकनीकी बेरोजगारी शिक्षित बेरोजगारी मौसमी बेरोजगारी प्रछन्न बेरोजगारी 44 / 50 भारत में कृषि आय को मापने के लिए किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? निर्गत विधि व्यय विधि आगत विधि वस्तु प्रवाह विधि 45 / 50 इनमें से किस वर्ष में ‘नई आर्थिक नीति’ लागू की गई थी? 1989 1991 1990 1992 46 / 50 निम्न में से किस एक को भी प्रछन्न बेरोजगारी के रूप में माना जा सकता है? अल्प बेरोजगारी घर्षण-जनित बेरोजगारी मौसमी बेरोजगारी चक्रीय बेरोजगारी 47 / 50 इनमें से कौन आर्थिक सर्वेक्षण प्रकाशित करता है? भारत सरकार वित्त मंत्रालय नीति आयोग प्रधानमंत्री 48 / 50 ऐसी बेरोजगारी जो माँग एवं आपूर्ति में परिवर्तन से नहीं बल्कि औद्योगिक संगठनों द्वारा तकनीकी सुधार करने से उत्पन्न होती है, कहलाती है। घर्षण जनित बेरोजगार चक्रीय बेरोजगार ढाँचागत बेरोजगारी मौसमी बेरोजगारी 49 / 50 कृषि क्षेत्र किस प्रकार औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देता है? कच्चा माल की आपूर्ति द्वारा सभी श्रमिकों को खाना एवं कपड़े देकर औद्योगिक क्षेत्र के लिए बाजार खोलकर 50 / 50 भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला के इस्पात संयंत्र कारखाने किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत स्थापित किए गए? दूसरी पाँचवी छठवी चौथी Your score isThe average score is 42% 0% Restart quiz पंचवर्षीय योजनाएँ, बेरोजगारी, कृषि, विकास और गरीबी 2 1 / 52 द्वितीय पंचवर्षीय योजना आधरित है। वकील एंड ब्रह्मानंद मॉडल पर एकल विकास मॉडल पर हेराल्ड-डोमार मॉडल पर महालनोबिस मॉडल पर 2 / 52 भारत में नई कृषि नीति कब लागू की गई? 1986 1976 1956 1966 3 / 52 इनमें से कौन-सी भारत के विकास के लिए आवश्यक शर्त नहीं है? पूंजी संचय संसाधन खोज जनसंख्या वृद्धि तकनीकी विकास 4 / 52 निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है? तृतीय पंचवर्षीय योजना, 1961-66 चतुर्थ पंचवर्षीय योजना, 1966-71 प्रथम पंचवर्षीय योजना, 1951-56 द्वितीय पंचवर्षीय योजना, 1956-61 5 / 52 किस प्रकार के उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों की सिफारिश सी.ए.सी.पी. द्वारा की जाती है? कोई नही औद्योगिक उत्पाद कृषि उत्पाद कृषि उत्पाद 6 / 52 भूरी क्रान्ति संबंधित है? समुद्री उत्पादन में वृद्धि खाद उत्पादन में वृद्धि खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि दुग्ध उत्पादन में वृद्धि 7 / 52 क्षेत्र, उन उद्यमों और काम के स्थानों का समावेश करता है, जहाँ रोजगार की अवधि नियमित रूप से होती है? मौसमी संगठित प्रछन्न असंगठित 8 / 52 भारत में कितनी भूमि के भूमिधारक किसान को छोटे किसान के रूप में परिभाषित किया जाएगा? भारी उद्योग एक हेक्टेयर से कम एक से दो हेक्टेयर विदेशी व्यापार 9 / 52 सरकार द्वारा लागू प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी? महालनोबिस फोर-सेक्टर मॉडल हेराड-डोमार मॉडल लिओनटिफ इनपुट-आउटपुट मॉडल महालनोबिस टू-सेक्टर मॉडल 10 / 52 ‘गरीबी हटाओ’ प्रसिद्ध नारा किस पंचवर्षीय योजना में लाया गया था? पाँचवीं पंचवर्षीय योजना, 1974-79 चौथी पंचवर्षीय योजना, 1969-74 पहली पंचवर्षीय योजना, 1951-56 तीसरी पंचवर्षीय योजना, 1961-66 11 / 52 ‘एगमार्क’ क्या है? यह एक विपणन मुहर है जिसे वर्गीकृत कृषि वस्तुओं के लिए जारी किया जाता हैं। यह कृषि प्रबंधन और विनियमन का प्रतिनिधित्व करती हैं। कोई नहीं यह कृषि (उत्पाद की गुणवत्ता) से संबंधित हैं। 12 / 52 भारत में योजना आयोग कब बनाया गया था? 1947 1951 1950 1942 13 / 52 खाद्य भण्डार जो बंपर फसल वाले वर्षों में बनता है, उसे कहते हैं? पूँजी भण्डार अनाज भण्डार उत्पादन भण्डार बफर भण्डार 14 / 52 एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया? छठवीं पंचवर्षीय योजना चौथी पंचवर्षीय योजना तीसरी पंचवर्षीय योजना आठवी पंचवर्षीय योजना 15 / 52 नीली एवं श्वेत क्रान्ति सम्बंधित है? मछली और दुग्ध मछली और खाद्य दुग्ध मछली और कृषि 16 / 52 कौन-सा आयोग भारत में कृषि उत्पादों के संबंध में न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं खरीद मूल्य तय करता हैं? कृषि मूल्य आयोग नीति आयोग राष्ट्रीय विपणन आयोग कृषि मूल्य और लागत आयोग 17 / 52 भारतीय कृषि में ‘उच्च उपज बीज’ कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई? 1966 1967 1968 1965 18 / 52 वर्गीज कुरियन संबधित हैं? नीली क्रान्ति पीली क्रान्ति श्वेत क्रान्ति हरित क्रान्ति 19 / 52 सरकार ने ‘नरेगा’ योजना का नाम बदल कर किस नए नाम से योजना को लाया? इंदिरा गाँधी राजीव गाँधी महात्मा गाँधी जवाहरलाल नेहरू 20 / 52 निम्नलिखित में कौन-सी समस्या बिना इंश्योरेंस एवं अनिश्चितता से भरपूर होती हैं? फैशन परिवर्तन वस्तुओं की कीमतों में बदलाव बाढ आग 21 / 52 किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य विकास रणनीति के तहत पर्यावरणीय धारणीयता को महत्व दिया गया? छठवीं पंचवर्षीय योजना आठवीं पंचवर्षीय योजना सातवीं पंचवर्षीय योजना नौवीं पंचवर्षीय योजना 22 / 52 कौन-से तीन वर्ष योजना अवकाश के नाम से जाने जाते हैं? 1965-68 1969-72 1968-71 1966-69 23 / 52 इनमें से किस उत्पाद में आई. एस. आई. (ISI) का निशान होता है? बिजली के उपकरण कपड़ा बिस्कुट होज़री वस्तुए 24 / 52 संरचनात्मक बेरोजगारी किस कारण से होती हैं? भारी उद्योग पूर्वाग्रहों के कारण कच्चे माल की कमी के कारण अस्फीतिकर स्थितियों के कारण अपर्याप्त उत्पादक क्षमता के कारण 25 / 52 कृषि उत्पादों का मानकीकरण और उन्नयन किस संस्था द्वारा किया जाता है? भारतीय खाद्य निगम (FCI) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) विपणन और निरीक्षण निदेशालय (DoMI) भारतीय मानक संस्थान (ISI) 26 / 52 खेती के साथ पशुपालन करना कहलाता है? ट्रक कृषि (Truck Agriculture) मिश्रित कृषि (Mixed Agriculture) डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) मिश्रित फार्मिंग (Mixed Farming) 27 / 52 भारत में कृषि क्षेत्र में बेरोजगारी की प्रकृति क्या हैं? दोनों कोई नही केवल मौसमी केवल प्रछन्न 28 / 52 भारतीय अर्थव्यवस्था में किस समय मंदी अवधि (Slack Season) रहती है? जनवरी-जून सितम्बर-दिसंबर मार्च-अप्रैल फरवरी-अप्रैल 29 / 52 आर्थिक नियोजन हिस्सा है? समाजवादी अर्थव्यवस्था दोहरी अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था पूंजीवादी अर्थव्यवस्थ 30 / 52 भारतीय कृषि को किस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है? भूमि अधिशेष, अल्प श्रम अर्थव्यवस्था अल्प भूमि, अल्प श्रम अर्थव्यवस्था भूमि अधिशेष, श्रम अधिशेष अर्थव्यवस्था अल्प भूमि, श्रम अधिशेष अर्थव्यवस्था 31 / 52 कम विकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है? लोगों में बुद्धि की कमी सांस्कृतिक गतिविधियों की कमी आय असमानता स्वैच्छिक आलस्य 32 / 52 बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि हैं? 2012-2017 2010-2015 2011-2016 2013-2018 33 / 52 नीली क्रान्ति संबधित है? खाद उत्पादन मछली पालन तिलहन उत्पादन दुग्ध उत्पादन 34 / 52 एगमार्क’ किस मानक की गारंटी है? मात्रा गुणवत्ता भार आकार 35 / 52 स्वर्ण क्रान्ति संबंधित है? मधुमक्खी पालन पुष्प कृषि अंगूर उत्पादन बंदर पालन 36 / 52 स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आर्थिक सुधार सर्वप्रथम किसके द्वारा लागू किए गए थे? पी.वी. नरसिंहराव सरकार (1990) इंदिरा गाँधी सरकार (1980) राजीव गाँधी सरकार (1985) जनता पार्टी सरकार (1977) 37 / 52 किस पंचवर्षीय योजना की अवधि केवल चार वर्ष की थी? सातवीं चौथी तीसरी पाँचवीं 38 / 52 भारत में प्रछन्न बेरोजगारी समान्यतः किस क्षेत्र में देखी जाती है? औद्योगिक क्षेत्र में इन में से किसी में नहीं कृषि क्षेत्र में दोनों में 39 / 52 योजना अवकाश घोषित किया गया था? तृतीय पंचवर्षीय योजना के बाद द्वतीय पचंवर्षीय योजना के बाद प्रथम पंचवर्षीय योजना के बाद चतुर्थ पंचवर्षीय योजना के बाद 40 / 52 भारत ने पहली पंचवर्षीय योजना में किसे प्राथमिकता दी? कृषि उद्योग परिवहन व्यापार 41 / 52 किसने ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के लिए पी.यू.आर.ए. (P.U.R.A.) मॉडल अपनाने की वकालत की थी? डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम मौलाना अब्दुल कलाम आजाद एम.एस. स्वामीनाथन ए.एम. खुसरो 42 / 52 ऐसी परिस्थिति जहाँ लोगों की आय उनके न्यूनतम खपत व्यय को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है? सापेक्ष गरीबी ग्रामीण गरीबी शहरी गरीबी पूर्ण गरीबी 43 / 52 इनमें से कौन-सी संस्था पंचवर्षीय योजना को लागू करने की मंजूरी देती है? केन्द्रीय कैबिनेट वित्त मंत्रालय राष्ट्रीय विकास परिषद योजना आयोग 44 / 52 निम्न में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना की वृद्धि दर उसकी लक्षित वृद्धि दर से ज्यादा रही थी? पाँचवी पंचवर्षीय योजना आठवी पंचवर्षीय योजना सातवीं पंचवर्षीय योजना चौथी पंचवर्षीय योजना 45 / 52 कृषि का व्यवसायीकरण बताता है? बिक्री के लिए फसलों का उत्पादन पेड़ लगाना लकड़ी की खेती गेहूँ एवं चावल जैसी फसलों का उत्पादन 46 / 52 गरीबी उन्मूलन किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य था? चौथी सातवीं छठी पाँचवीं 47 / 52 ‘सामाजिक वानिकी योजना’ शुरू की गई थी? छठवीं पंचवर्षीय योजना में पाँचवी पंचवर्षीय योजना में आठवीं पंचवर्षीय योजना में दूसरी पंचवर्षीय योजना में 48 / 52 भारत में किस कारण कृषि की उपलब्धि अपने अधिकतम स्तर तक नहीं पहुँच पाई है? छोटी जोतें गरीब किसान ट्रेक्टरों की कमी लोगों की उदारता 49 / 52 किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना था? दूसरी पंचवर्षीय योजना तीसरी पंचवर्षीय योजना चौथी पंचवर्षीय योजना प्रथम पंचवर्षीय योजना 50 / 52 द्वितीय पंचवर्षीय योजना ने किसे प्राथमिकता दी? कृषि भारी उद्योग विदेशी व्यापार सेवा क्षेत्र 51 / 52 हरित क्रांति ने किस फसल में सर्वाधिक सफलता हासिल की? दाल गेहूँ कपास गन्ना 52 / 52 निम्न में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना ‘महालनोबिस मॉडल’ पर आधारित हैं? पहली तीसरी चौथी दूसरी Your score isThe average score is 45% 0% Restart quiz