ईंधन

1 / 41

प्राकृतिक गैस में मुख्यतः रहता है?

2 / 41

कार्बन मोनो ऑक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहते हैं?

3 / 41

साथारण अग्निशमन यन्त्र में कार्बन डाइऑक्साइड निम्न के प्रतिक्रिया से उत्पन्न होती है

4 / 41

बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन-सी गैस इंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?

5 / 41

CNG को पारिस्थिकी मैत्रीपूर्ण क्यों कहा जाता है?

6 / 41

निम्नलिखित जीवाश्म इंधनों में से कौन स्वच्छतम इंधन है ?

7 / 41

जलते पेट्रोल को पानी नही बुझा पाता क्योंकि

8 / 41

निम्न में कौन सा जीवाश्म ईंधन नही है

9 / 41

उष्मा की वह मात्रा जो किसी ईंधन के एक ग्राम की हवा अथवा ऑक्सीजन में पूर्णतया जलाने के फलस्वरूप प्राप्त होती है ,कहलाती है

10 / 41

भूरा कोयला किस नाम से जाना जाता है?

11 / 41

निम्न में किस का ईंधन मान किस सबसे अधिक होता है?

12 / 41

दहन की क्रिया के लिए आवश्यक शर्ते है

13 / 41

अग्नि शमन यन्त्र में बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ निम्न में से किसका सान्द्र विलयन रखा जाता है

14 / 41

निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक दहन पोषक है ?

15 / 41

गोबर गैस में मुख्यतः होता है?

16 / 41

प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित उर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोतम ईंधन कौन सा है?

17 / 41

बिना किसी बाहरी ऊष्मा के सम्पादित होने वाली दहन क्रिया को कहते है

18 / 41

सुरक्षा की दृष्टि से खानों पकाने वाली एलपीजी गैस सिलिंडर में क्या भरकर गैस को गंधयुक्त बनाया जाता है?

19 / 41

वे पदार्थ जो जल कर उष्मा प्रदान करते हैं कहलाते हैं?

20 / 41

सोडियम बाइकार्बोनेट को अग्निशामक के रूप में क्यों उपयोग क्या जाता है

21 / 41

एक अच्छे ईंधन के लिए आवश्यक शर्ते है

22 / 41

रॉकेट में से किस प्रकार का ईधनप्रयुक्त होता है?

23 / 41

लाल तप्त कोक पर जल वाष्प प्रवाहित करने से कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं हाइड्रोजनगैसों का मिश्रण होता है, जिसे कहते है?

24 / 41

प्रोड्शुयर गैस इनका मिश्रण है?

25 / 41

निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है?

26 / 41

LPG में मुख्यतःकौन सी गैस पाई जाती है?

27 / 41

किस प्रकार के कोयले में सबसे अधिक कार्बन की मात्रा होती है?

28 / 41

अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किस्से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड बनता है

29 / 41

अग्नि शमन में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है

30 / 41

नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवित किया हुआ मिश्रण कहलाता है?

31 / 41

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (इंधन गैस ) A. CNG B. LPG C. कोल गैस D. जल गैस सूची-II (प्रमुख घटक 1. कार्बन मोनोक्साइड, हाइड्रोजन 2. ब्यूटेन, प्रोपेन 3. मिथेन, इथेन 4. हाइड्रोजन, मिथेन, कार्बन मोनोक्साइड

32 / 41

LPG का मुख्य घटक है?

33 / 41

निम्न में कौन इंधन तत्व नही है

34 / 41

निम्न में कौन सा ईंधन सबसे से कम पर्यावरण प्रदुषण उत्पन्न करता है?

35 / 41

जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरु करता है , उसे कहते हैं

36 / 41

निम्न में से किसका प्रयोग नोदक या रॉकेट में ईधन के रूप में होता है?

37 / 41

दहन की वह क्रिया जिसमे उष्मा और प्रकाश अल्प समय में उतपन्न हो जाते है

38 / 41

किसी ईंधन में अपस्फोटीरोधी गुण को दर्शाती है?

39 / 41

श्वसन किस प्रकार की दहन प्रक्रिया है

40 / 41

LPG का पूरा नाम है?

41 / 41

जल गैस किसका संयोजन है?

Your score is

The average score is 66%

0%