गैसों के सामान्य गुण

1 / 30

किसी कमरे के एक कोने में इत्र की खुलीशीशी रख देने से उसकी खुशबु कमरे के सभी भागों में फैल जाता है , इसका कारण है

2 / 30

स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब

3 / 30

वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आदर्श गैस सा व्यव्हार करती है

4 / 30

NTP पर 22 ग्राम पर कार्बन डाइऑक्साइड का आयतन होगा

5 / 30

स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन होगा

6 / 30

दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दाब का मान नियत रहता है',यह कौन सा नियम है

7 / 30

आदर्श गैस की उर्जा निर्भर करती है

8 / 30

घनत्व में अंतर रहते हुए भी गैसों के पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में बल के विरुद्ध परस्पर घुल मिल जाने स्वाभाव प्रक्रिया को कहते है

9 / 30

ताप और दाब की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है

10 / 30

किसी गैस को दबाने पर

11 / 30

गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है की उनके बीचरासायनिक प्रतिशतता

12 / 30

निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षित वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होता है ' , यह नियम है

13 / 30

एक गैस का वाष्पन घनत्व 14 है उसका अणु भार कितना होगा ?

14 / 30

ऑक्सीजन और हाइड्रोजनके विसरण की दर का अनुपात है

15 / 30

निश्चित ताप पर किसी गैस के दिए हुए द्रव्यमानका दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है' ,यह नियम है

16 / 30

एक गैस विसरण के दर

17 / 30

गैसीय समीकरण में pV = nRT में र सूचित करता है

18 / 30

कार्बन कार्बन डाईऑक्साइड के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है , क्योंकि यह हवा से

19 / 30

गैसों की विसरण दरों और उनके घनत्वों में कौन-सा सही समबन्ध है ?

20 / 30

गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया था

21 / 30

स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है

22 / 30

वायु से हल्की गैस कौन सी है

23 / 30

परम ताप का मान होता है ?

24 / 30

किसी गैस का अणु भार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है

25 / 30

निश्चित ताप पर किसी गैस के दिए हुए द्रव्यमानका दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है' ,यह नियम है

26 / 30

'समान दाब और ताप पर गैसों के समान आयतनो में अणुओ की संख्या समान होती है ' ,यह नियम है

27 / 30

निम्न में कौन सा नियम गैस से सम्बन्धित नही है

28 / 30

परम शून्य ताप है

29 / 30

गैसों के विसरण नियम का प्रयोग होता है

30 / 30

सभी गैसें शून्य आवतन प्राप्त करते हिं जब तापक्रम है

Your score is

The average score is 0%

0%