भौगोलिक यंत्र 1 / 30 बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है - नेफोस्कोप एनीमोमीटर हाईग्रोमीटर रेनगेज 2 / 30 आकाश के नीलापन का मापन किस भौगोलिक यंत्र द्वारा किया जाता है ? पायरोमीटर साइनोमीटर क्लाइनोमीटर एक्टिनोमीटर 3 / 30 भूकम्पीय तरंगों का मापन निम्नलिखित में से किस यंत्र द्वारा किया जाता है ? सीस्मोग्राफ इर्गोग्राफ बैरोग्राफ क्लाइमोग्राफ 4 / 30 मोह पैमाना (Moh's Scale) से निम्न में से किसका मापन किया जाता है ? चट्टानों की कठोरता मृदा में अम्लीयता की मात्रा मृदा जल की मात्रा मृदा स्तरों की मोटाई 5 / 30 मानचित्र पर दूरियों को मापने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? प्लैनीमीटर टेल्यूरोमीटर ओपीसोमीटर रोटामीटर 6 / 30 ब्यूफोर्ट स्केल पर निम्न में से क्या दर्शाया जाता है ? भूकम्पीय तरंगों की गति पवन की गति सभी बहते हुए जल की गति 7 / 30 विकिरण की तीव्रता के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? एक्टिनोमीटर वेनट्यूरीमीटर क्रोनोमीटर क्लाइनोमीटर 8 / 30 रिएक्टर पैमाने पर निम्नलिखित में से किसको मापा जाता है ? तड़ित झंझा की प्रबलता लॉन टेनिस में खिलाड़ी द्वारा मारे गये गेंद की गति रोकेट के उड़ने के 5 मिनट पश्चात उसकी गति भूकम्प की तीव्रता 9 / 30 सापेक्षित आर्द्रता के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? हाइग्रोमीटर हाइड्रोमीटर बैरोमीटर मैनोमीटर 10 / 30 रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है ? भूकम्प के झटके समुद्र की गहराई कोई नहीं समुद्र की दिशा 11 / 30 निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ? सौर्य विकिरण की मात्रा - क्रोनोमीटर ज्वालामुखी लावा का तापमान - पायरोमीटर मानचित्र पर क्षेत्रफल (Area) - प्लैनीमीटर मानचित्र पर दो स्थानों के मध्य की दूरी - ऑपिसोमीटर 12 / 30 ओक्टास मापनी का प्रयोग निम्न में से किसके मापने के लिए किया जाता है ? मेघाच्छादन की मात्रा वायुमंडलीय आर्द्रता सौर प्रकाश की मात्रा ओस जमाव का स्तर 13 / 30 मोह पैमाना (Moh's Scale) से निम्न में से किसका मापन किया जाता है ? मृदा स्तरों की मोटाई मृदा जल की मात्रा मृदा में अम्लीयता की मात्रा चट्टानों की कठोरता 14 / 30 निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ? करेंटमीटर - जलप्रवाह मापन इवैपोरीमीटर - जलवाष्प मापन एटमोमीटर - दो स्थानों के मध्य दूरी का मापन रोटामीटर - जलीय आर्द्रता मापन 15 / 30 मानचित्रों के विवर्धन एवं लघुकरण के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? पेंटोग्रफिक कैमरा पेंटोग्राफ इपीस्कोप सभी 16 / 30 निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ? एस्ट्रोलैब - ग्रहों एवं तारों की ऊंचाईयां बाथीमीटर - समुद्री गहराइयाँ पायरोमीटर - दूरस्थ वस्तुओं का उच्च तापमान एक्टिनोमीटर - पदार्थों की शीतलता 17 / 30 लाइसोमीटर से निम्न में से किसका मापन किया जाता है ? वायुमंडलिय आर्द्रता मेघों की दिशा तथा गति मृदा से होकर नीचे जाने वाली अंत स्त्रावी जल की मात्रा सौर विकिरण की मात्रा 18 / 30 मौसमी दशाएं, शुद्ध क्षेत्रफल, सस्यकाल आदि एक साथ दर्शाए जा सकते हैं हीदरग्राफ पर इर्गोग्राफ पर बैंडग्राफ पर क्लाइमोग्राफ पर 19 / 30 टी' मापक (T-Scale) पर निम्न में से किसका मापन किया जाता है ? ज्वालामुखी उदगार से नि:सत चक्रवातों की शक्ति पवनों की गति भूकम्पीय तरंगें 20 / 30 रिक्टर स्केल निम्नलिखित की तीव्रता मापता है समुद्री गहराई वायु शरीर की ऊष्मा भूकम्प 21 / 30 ओपीसोमीटर का प्रयोग किया जाता है? दूरी मापन में दिशा मापन में क्षेत्रफल मापन में प्रवणता मापन में 22 / 30 नेफोमीटर (Nephometer) से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है ? बादलों की दिशा व गति वर्षा की मात्रा सभी सागरीय लवणता की मात्रा 23 / 30 सिस्मोग्राफ क्या रिकोर्ड करता है ? कोई नहीं वायुमंडल का दबाव हृदय की धड़कन भूकम्प की तीव्रता 24 / 30 पवन की गति निम्नलिखित में से किस यंत्र मापी जाती है ? रोटामीटर बैरोमीटर विण्डवेन एनीमोमीटर 25 / 30 इर्गोग्राफ (Ergograph) पर निम्न में से किसका सम्बन्ध प्रदर्शित किया जाता है ? आर्द्र बल्ब तापमान एवं आर्द्रता सापेक्ष आर्द्रता एवं तापमान जलवायविक दशाएं एवं फसलों का वर्धन काल तापमान एवं वार्षिक वर्षा 26 / 30 उच्च तापमान के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? साइनोमीटर लाइसीमीटर एक्टिनोमीटर पायरोमीटर 27 / 30 हाईग्रोमीटर के उपयोग की सर्वश्रेष्ट व्याख्या करता है जल की शुद्धता मापने हेतु वायु में आर्द्रता मापने हेतु वायुमंडलीय दाब मापने हेतु तरल पदार्थो की गति 28 / 30 वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु प्रयुक्त उपकरण है हाइड्रोग्राफ हाईग्रोग्राफ बैरोग्राफ पैन्टोग्राफ 29 / 30 सापेक्षित आर्द्रता को निम्न में से किस ग्राफ पर दिखाया जाता है ? बैरोग्राफ कलाईमोग्राफ हिप्सोमेट्रिक ग्राफ हीदरग्राफ 30 / 30 कैलोरीमीटर से क्या मापा जाता है ? तापमान अवशोषण ऊष्मा की मात्रा रंग Your score isThe average score is 38% 0% Restart quiz