GEOGRAPHY TEST 135 1 / 20 निम्नलिखित में से वह नदी कौन - सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है ? गोदावरी झेलम रावी घाघरा 2 / 20 निम्नलिखित में नर्मदा नदी के संबंध में सभी सही है, सिवाय यह अमरकंटक के निकट से निकली है | इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मन्दिर है | यह मार्बल रॉक्स के समूह के बीच से बहती है | इस नदी पर प्रसिद्ध सरदार सरोवर बाँध बनाया जा रहा है | 3 / 20 निम्नलिखित में से कौन - सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है ? तुंगभद्रा मालप्रभा घाटप्रभा अमरावती 4 / 20 कहाँ भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा बन जाती है ? कर्ण प्रयाग देव प्रयाग रूद्र प्रयाग गंगोत्री 5 / 20 भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियाँ है? गंगा, महानदी, नर्मदा कृष्णा, गंगा, तापी कावेरी, गंगा, महानदी नर्मदा, तापी, कृष्णा 6 / 20 नर्मदा नदी का अधिकाँश भाग भारत के किस राज्य में बहता है ? गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश राजस्थान 7 / 20 प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन - सी है ? नर्मदा गोदावरी महानदी कावेरी 8 / 20 निम्नलिखित में से किसे नवगठित नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया है ? राजीव महर्षि अरविन्द मायाराम अरविन्द पनगढ़िया एस. एस. मूंदड़ा 9 / 20 नीति आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में महत्व का दर्जा दिया गया है भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान सुप्रीम कोर्ट के जज के समान संसदीय समिति के अध्यक्ष के समान भारत सरकार के सचिव के समान 10 / 20 भारत के नीति आयोग के संबन्ध में कौन-सा कथन सही है ? इसके सदस्यों एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता नीति आयोग के संबिधान में कोई उल्लेख नहीं है इसके सदस्यों के लिए कोई निश्चित योग्यता नहीं होती उपर्युक्त में से सभी 11 / 20 भारतीय नियोजनकाल का कौन-सा दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सर्वाधिक सफल माना जाता है ? 1950 का दशक 1960 का दशक 1970 का दशक 1980 का दशक 12 / 20 योजना आयोग के स्थान पर नया नीति आयोग जनवरी 2015 से अस्तित्व में आया है | नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष किसे बनाया गया है ? प्रधानमंत्री वित्त मंत्री योजना मंत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री 13 / 20 नीति आयोग का प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (C.E.O.) किसे बनाया गया ? सिंधु श्री खुल्लर अरविन्द पंगढ़िया वी. के. सारस्वत विवेक देवराय 14 / 20 नीति आयोग का गठन किस वर्ष किया गया ? 2011 ई. 2012 ई. 2013 ई. 2015 ई. 15 / 20 नीति आयोग की स्थापना की गयी राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी करके संसद द्वारा एक कानून बनाकर संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर उपर्युक्त में से कोई नहीं 16 / 20 भारत में योजना आयोग (नीति आयोग) का गठन हुआ मार्च 15, 1950 मार्च 15, 1951 मार्च 15, 1952 मार्च 15, 1953 17 / 20 भारत में योजना आयोग (नीति आयोग) का गठन हुआ मार्च 1948 मार्च 1949 मार्च 1950 मार्च 1951 18 / 20 ग्याहरवीं पंचवर्षीय योजना में निरुपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस एक को सम्मीलित नहीं करता ? गरीबी में कमी लाना रोजगार अवसरों का विस्तार करना पूँजी बाजार का अशक्तिकरण करना लिंग असमता में कमी लाना 19 / 20 भारत की पंचवर्षीय योजना के सन्दर्भ में औद्योगिकरण का ढांचे में परिवर्तन के अंतर्गत भारी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारिक संरचनाओं पर बल देने की शुरुआत किस योजना से की गयी? चौथी योजना छठी योजना आठवीं योजना दसवीं योजना 20 / 20 अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया ? पूर्व सोवियत संघ पोलैंड चीन भारत Your score isThe average score is 52% 0% Restart quiz