GEOGRAPHY TEST 22 1 / 20 भाखड़ा नांगल बाँध’ किस नदी पर बनाया गया है? रावी नदी सतलुज नदी चिनाव नदी सिन्धु नदी 2 / 20 अलमत्ती बांध किस नदी पर है? गोदावरी नदी कावेरी नदी महानदी कृष्णा नदी 3 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बिहार में वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है? भागलपुर सासाराम पटना बोधगया 4 / 20 गुजरात की राजधानी कौन-सी है? गोधरा अहमदाबाद गांधीनगर बड़ौदा 5 / 20 माकासार जलसन्धि निम्न में से किन को अलग करती है? सुमात्रा एवं जावा जावा एवं सेलीबीज जावा एवं सारावाक उपर्युक्त में से कोई नहीं 6 / 20 जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है? दामोदर नदी अजय नदी स्वर्णरेखा नदी ब्राह्मणी नदी 7 / 20 रेड रिवर के डेल्टा क्षेत्र में स्थित नगर कौन-सा है? वियेनत्येन सिओल हैंकाऊ हनोई 8 / 20 नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है? ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से क्लोरीन की घुली हुई मात्रा से नाइट्रोजन की घुली हुई मात्रा से ओजोन की घुली हुई मात्रा से 9 / 20 निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है? कोपरनिकस अरस्तू स्ट्राबो टॉलमी 10 / 20 बिहार का विभाजन कर कौन-सा नया राज्य बना है? झारखण्ड वनांचल छत्तीसगढ़ विदर्भ 11 / 20 प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित, दोनों रूपों को दर्शाने वाले बड़े पैमाने पर मानचित्रों को क्या कहते हैं? भित्ति मानचित्र स्थलाकृतिक मानचित्र विषय-संबंधी मानचित्र एटलस मानचित्र 12 / 20 निम्नलिखित में से कौन सा नवीनतम भू-वैज्ञानिक युग है? पर्मियन ट्राइऐसिक क्रिटेशस जुरासिक 13 / 20 अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है? 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकंड 23 घंटे 30 मिनट 24 घंटे 14 / 20 भूकम्प को यह भी कहा जाता है? टीचर कंपन (ट्रेमर) टेंपर इनमें से कोई नहीं 15 / 20 कर्क रेखा किससे नहीं गुजरती है? म्यांमार नेपाल बांग्लादेश चीन 16 / 20 अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है? आग्नेय कायांतरित अवसादी कार्बोनेट 17 / 20 किस स्थान पर चुंबकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच कोण कैसा होता है? दिगंश नति समक्रांतिक (डिक्लिनेशन) अक्षांश 18 / 20 भूकम्प का कारण है? अन्नाच्छादन टैक्टोनिज्म भूपरिभ्रमण भूघूर्णन 19 / 20 समोच्च रेखा समान __के स्थलों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखा है। बारिश आर्द्रता उच्चता तापमान 20 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा दो देशों के बीच सीमांकन रेखा नहीं होती? अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा मैकमोहन रेखा रैडक्लिफ रेखा डुरेन्ड रेखा Your score isThe average score is 61% 0% Restart quiz