HISTORY TEST 108 1 / 20 निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनीतिक उदेश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था ? सहायक संधि समामेलन धोखेबाजी युद्ध 2 / 20 बंगाल के किस नवाव ने दो वर्षों के लिए सभी व्यापारियों के लिए समस्त व्यापारिक करों एवं चुंगियों को खत्म कर एक बड़ा असाधारण कदम उठाया था ? अलीवर्दी खां सिराजुद्दौला मीर जाफर मीर कासिम 3 / 20 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:- 1. सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव (1469-1538) मुगल बादशाह बाबर के समकालीन थे और उनका जन्म स्थान तलवंडी या ननकाना (पाकिस्तान) था। 2. सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद / अंगदेव का मूल नाम लहणा था। 3. अकबर ने सिखों के चौथे गुरु रामदास को 500 बीघा जमीन दान में दिया जिस पर उन्होंने अमृतसर नामक तालाब बनवाया। 4. सिक्खों के पाँचवे गुरु अर्जुनदेव ने अमृतसर में हरमंदिर साहब (स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध) की नींव रखी, गुरु की गद्दी पर वंशानुगत उत्तराधिकार का प्रचलन किया तथा शहजादा खुसरो की मदद कर गुरुओं द्वारा पहली बार राजनीतिक मामलों में रुचि दिखाई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 1, 2 एवं 3 1, 2 एवं 4 2, 3 एवं 4 इनमें से सभी 4 / 20 निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सही हैं? 1. सिक्खों के छठे गुरु हरगोविंद ने अकाल तख्त ( स्वर्ण मंदिर के विपरीत दिशा में) की स्थापना की, अमृतसर की किलेबंदी की एवं सिक्खों को लड़ाकू बनाया। 2. हरगोविंद को अपने जीवन के अंतिम समय कश्मीर की पहाड़ियों में कीरतपुर में विताने पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हुई । 3. सिक्खों के नवे गुरु तेगबहादुर का मूल नाम त्यागमल था तथा उन्होंने "सच्चा पादशाह" की उपाधि धारण की। 4. मुगल बादशाह औरंगजेब ने तेगबहादुर की हत्या करवाई थी और उनके शहीद स्थल पर शीशगंज गुरुद्वारा (दिल्ली) बनाया गया। 1, 2 एवं 3 1, 2 एवं 4 1, 3 एवं 4 1, 2, 3 एवं 4 5 / 20 इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किनके बीच हुई ? मीर कासिम एवं क्लाइव शाह आलम II एवं क्लाइव शुजाउद्दौला एवं क्लाइव इनमें से कोई नहीं 6 / 20 किस सिख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ। किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया? अर्जुनदेव हरगोविंद तेगबहादुर गुरु गोविंद सिंह 7 / 20 "कर्नल क्लाइव का गधा या सियार" की संज्ञा किसे दी गई थी ? सिराजुद्दौला मीर जाफर मीर कासिम नज्मुद्दौला 8 / 20 किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी : “भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना’ ? हैदर अली टीपू सुल्तान अलीवर्दी खां मीर कासिम 9 / 20 क्लाइव एवं मुगल बादशाह शाह आलम ॥ के बीच हुए इलाहाबाद की प्रथम संधि (12 अगस्त 1765) के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए- 1. शाह आलम II को कड़ा व इलाहाबाद के जिले दिये गये 2. कंपनी को 26 लाख रुपये सालाना के बदले बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की "दीवानी" स्थायी रूप से मिली 3. हैदराबाद के उत्तर के जिलों, उत्तरी सरकार को अंग्रेजों के जागीर के रूप में मान्यता दी गई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? केवल 1 केवल 2 1 और 2 1, 2 और 3 10 / 20 बंगाल के किस नवाब ने ब्रिटिश कंपनी के गवर्नर को लिखा : "आपके भद्र पुरुष इस प्रकार व्यवहार करते हैं। वे समस्त देश में गड़बड़ी फैलाते हैं। लोगों को लूटते हैं तथा मेरे अधिकारियों का अनादर करते हैं तथा उन्हें शारीरिक यातना देते हैं ?" अलीवर्दी खां सिराजुद्दौला मीर जाफर मीर कासिम 11 / 20 बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच विवाद के कारण थे 1. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ते की किलेबंदी 2. अंग्रेजों द्वारा दस्तक (Free pass) का दुरुपयोग 3. भगोड़े कृष्णवल्लभ को कलकत्ता में अंग्रेजों द्वारा शरण देना इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? केवल 1 केवल 2 1 और 2 1,2 और 3 12 / 20 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए सूची-I A. कलकता पर नवाब सिराजुद्दौला द्वारा अधिकार B. कालकोठरी की त्रासदी C. अलीनगर की संधि D. प्लासी का युद्ध सूची-II 1. 15-20 जून 1756 2. 20 जून 1756 3. 9 फरवरी 1757 4. 23 जून 1757 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 13 / 20 गुप्त काल की सोने की मुद्रा को कहा जाता था? दीनार कार्षापण निष्क काकिनी 14 / 20 सारनाथ के "धमेख स्तूप" का निर्माण किस काल में हुआ? मौर्य कुषाण शुंग गुप्त 15 / 20 बंगाल के नवाब मीर जाफर ने कठपुतली मुगल बादशाह शाह आलम II से क्लाइव को "साबत जंग" (युद्धों में अनुभवप्राप्त) की उपाधि एवं कुछ क्षेत्रों की जमींदारी दिलाई। "क्लाइव की जागीर" कहलानेवाले उस क्षेत्र की पहचान करें 24 परगना नदिया वर्दवान इनमें से कोई नहीं 16 / 20 'आधुनिक युग का मनु' किसे कहा जाता है? एम. जी. राणाडे बी. आर. अंबेडकर बी. एन. राव महात्मा गाँधी 17 / 20 निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था ? सर जॉन मार्शल आर० डी० बनर्जी ए० कनिंघम दयाराम सहनी 18 / 20 हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे मुद्राएँ कांसे के औजार कपास जौ 19 / 20 पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई ? कालीबंगन हड़प्पा चहुदड़ी लोथल 20 / 20 सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है? हड़प्पा सभ्यता सिंधु सभ्यता सिंधु घाटी सभ्यता इनमें से कोई नहीं Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz