HISTORY TEST 115

1 / 20

किसके राज्यकाल में लक्ष्मीधर ने 'कल्पद्रम' या 'कत्यक तहलक्ष्माधर ने 'कल्पद्रुम' या 'कृत्यकल्प तरु' नामक विधि ग्रंथ की रचना की ?

2 / 20

"नैषेध चरित" व "खण्डन-खण्ड-खाद्य" के रचयिता श्रीहर्ष किस शासक के राजकवि थे?

3 / 20

उस स्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है

4 / 20

कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?

5 / 20

किस पर स्वामित्व के लिए पाल, प्रतिहार व राष्ट्रकूट के बीच त्रिपक्षीय संघर्ष हुआ?

6 / 20

"स्वप्नवासवदता" के लेखक हैं

7 / 20

वह प्रथम भारतीय शासक कौन जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गोरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गोरी को परास्त किया ?

8 / 20

पुरी में स्थित कोणार्क के विशाल सूर्यदेव के मंदिर के निर्माता थे?

9 / 20

19वीं सदी की महानतम पारसी समाज सुधारक थे

10 / 20

किस शासक के राजदरबार में जैन आचार्य हेमचन्द्र को संरक्षण मिला ?

11 / 20

शारदा अधिनियम (1929) के अन्तर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी ?

12 / 20

निम्नलिखित में से कौन "कविराज" के नाम से विख्यात था ?

13 / 20

किस शासक ने कालिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया ?

14 / 20

स्वामी दयानंद सरस्वती के मरणोपरांत आर्य समाज में शिक्षा की पद्धति के प्रश्न पर फूट पड़ गई। पाश्चात्य शिक्षा पद्धति के समर्थक लाला हंसराज एवं लाला लाजपत राय थे। दूसरा दल वैदिक शिक्षा पद्धति का समर्थक था। इस दूसरे दल के नेता थे-

15 / 20

निम्नलिखित में वह कौन-सा संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है?

16 / 20

भोज परमार द्वारा रचित पुस्तकें हैं
1. समरांगण सूत्रधार 2. सरस्वती कंठाभारण 3. योग सूत्रवृत्ति 4. आयुर्वेद सर्वस्व

17 / 20

"हमारे धर्म रसोईघर में हैं। हमारे भगवान खाना बनाने के बर्तनों में हैं। आज हिन्दू धर्म मत-छुओवाद बन गया है"—यह किसने कहा ?

18 / 20

अजयपाल संस्थापक थे?

19 / 20

भारतीय पुनर्जागरण आंदोलन के पिता कौन थे ?

20 / 20

"समरांगण सूत्रधार" का विषय है?

Your score is

The average score is 54%

0%