HISTORY TEST 120

1 / 20

पहले आधुनिक लोहा-इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई?

2 / 20

किस गुप्तकालीन शासक को "कविराज" कहा गया ?

3 / 20

"भारतीय राजाओं द्वारा कर लेना सूर्य द्वारा भूमि से पानी लेने के समान थी जो कि पुनः वर्षा के रूप में भूमि पर उर्वरता देने के लिए वापस आता था पर अंग्रेजों द्वारा लिया गया कर भारत में वर्षा न कर के इंगलैण्ड में ही वर्षा करता था"—यह कथन किसका है ?

4 / 20

उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ, वह था

5 / 20

भारतीय दस्तकारी उद्योग के पतन के कारण थे?

6 / 20

‘बिखरे हुए स्वायत्त गाँवों के कवच को इस्पात के रेलों से छेद दिया गया, "जिससे उनके जीवन-रक्त का ह्रास हो गया"—यह किसने कहा?

7 / 20

सेतुबंध, का रचनाकार प्रवरसेन II किस वंश का शासक था ?

8 / 20

कुछ विद्वानों के अनुसार कवि कालिदास किसके राजकवि थे?

9 / 20

पहला औद्योगिक सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया ?

10 / 20

भारत में विकेन्द्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ ?

11 / 20

फाह्यान कहाँ का निवासी था?

12 / 20

ब्रिटिश नागरिकों को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भूमि खरीदने एवं बसने की अनुमति मिली ?

13 / 20

फाह्यान किसके शासन काल में भारत आया था ?

14 / 20

1925 में सरकार द्वारा गठित भारतीय आर्थिक जाँच समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

15 / 20

भारतीय संस्कृति का "स्वर्ण युग" (Golden Age) था

16 / 20

1938 ई० के अंत में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अनुरोध पर जो राष्ट्रीय योजना समिति बनायी गयी उसके अध्यक्ष थे ?

17 / 20

सर थामस हालैण्ड के सभापतित्व में भारतीय औद्योगिक आयोग का गठन कब हुआ ?

18 / 20

भील सेवा मंडल (1922) की स्थापना किसने की?

19 / 20

ब्रिटिश काल में निम्नलिखित में से कौन-कौन से उद्योग-धंधे विकसित हुए ?
1. जूट 2. कोयला 3. लोहा व इस्पात 4. मशीनों के पुर्जे 5. सूती कपड़ा

20 / 20

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (जनजातीय विद्रोह) A. संथाल विद्रोह, 1855-56 B. मुण्डा विद्रोह, 1899-1900 C. ताना भगत आन्दोलन, 1914-15 D. रम्पा विद्रोह, 1922-24 सूची-II (विद्रोह का नेता) 1. सिद्धू व कान्हू 2. विरसा मुण्डा 3. जात्रा भगत व अन्य 4. अल्लूरी सीताराम राजू

Your score is

The average score is 54%

0%