HISTORY TEST 16 1 / 20 किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की है कि सभी मनुष्य मेरे बच्चे हैं पृथक कलिंग शिलालेख बराबर गुहा लेख 5वाँ बृहत् शिलालेख दुसरा बृहत् शिलालेख 2 / 20 गुर्जरा लघु शिलालेख जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया हैं , कहा पर स्थित हैं ? मिर्जापुर MADHYA PRADESH के दतिया जयपुर जिले मे BIHAR के चंपारण 3 / 20 अशोक द्वारा हिमाचल प्रदेश मे धम्म प्रचार के लिए किसे नियुक्त किया गया था ? मज्झन्तिक महादेव महारक्षित मञ्झिम 4 / 20 भारतीय लिखने की कला नहीं जानते’ यह किसकी उक्ति है ? कौटिल्य प्लिनी प्लूटार्क मेगस्थनीज़ 5 / 20 अन्यन्त पॉलिश किये गये एकाश्म अशोक स्तम्भ जिस पाण्डुरंजित वालुकाश्म के एकल टुकड़ों में तक्षित किये गये, उसे साधारणतः कहाँ की खदानों से निकाला गया ? मिर्जापुर के समीप चुनार भुवनेश्वर के समीप उदयगिरि वाराणसी के समीप सारनाथ लौरियानंदन गढ़ 6 / 20 सार्थवाह किसे कहते है ? दलालों को व्यापारियों को महजनो को तीर्थ 7 / 20 रानी के अभिलेख के नाम से किस अभिलेख को जाना जाता हैं ? कौशांबी अभिलेख सोपारा अभिलेख जूनागढ अभिलेख शार-ए-कुना अभिलेख 8 / 20 मौर्य कालीन मंत्रिपरिषद मे नगर का कोतवाल क्या कहलाता था ? नायक दण्डपाल प्रदेष्टा पौर 9 / 20 किस मौर्य सम्राट् ने एक विदेशी राजा-सीरिया के एण्टियोकस 1-से अंजीर, शराब और दार्शनिक को भारत भेजने का आग्रह किया था ? चंद्र गुप्त बिंदुसार अशोक कुणाल 10 / 20 चंद्रगुप्त मौर्या को किस कृति मे ‘ वृषल’ और ‘कुलहीन’ कहा गया हैं ? मुद्राराक्षस अर्थशास्त्र इंडिका कामसुत्र 11 / 20 किस वंश के शासकों ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था? गुप्त वंश पाल वंश राष्ट्रकूट प्रतिहार 12 / 20 गुप्त काल को प्राचीन भारत का "क्लासिकल युग" क्यों कहा जाता है? कला व साहित्य के क्षेत्र के अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँचने के कारण व्यापार में अभूतपूर्व प्रगति के कारण प्रचुर मात्रा में स्वर्ण सिक्के चलाये जाने के कारण उपर्युक्त सभी के कारण उपर्युक्त सभी के कारण 13 / 20 प्रयाग प्रशस्ति अभिलेख का लेखक हरिषेण किस शासक का दरबारी कवि था ? समुद्रगुप्त अशोक कनिष्क चन्द्रगुप्त II 14 / 20 गुप्त संवत् (319-320) को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है? चन्द्रगुप्त I चन्द्रगुप्त II समुद्रगुप्त स्कन्दगुप्त 15 / 20 बंगाल के किस नवाब ने अपने उत्तराधिकारी को यह सलाह दी : "तीनों—अंग्रेज, फ्रांसीसी एवं इच को एक साथ निर्बल करने का विचार मत करना। इन तीनों में अंग्रेज सबसे सशक्त है। पहले उसका अन्त करना और अन्य तुमको विशेष कष्ट नहीं देंगे ? अलीवर्दी खाँ सिराजुद्दौला मीर जाफर मीर कासिम 16 / 20 गुप्त स्थापत्य कला का सर्वोत्कृष्ट मंदिर निम्न में से कौन है? भूमरा का शिव मंदिर भीतरगांव का मंदिर देवगढ़ का दशावतार मंदिर तिगवा का विष्णु मंदिर 17 / 20 अजंता की गुफाओं में किन गुफाओं का निर्माण गुप्त काल में हुआ ? 2,3 एवं 4 1 6, 17 एवं 19 14, 15 एवं 16 सभी गुफाओं का 18 / 20 किस मुगल बादशाह ने 1733 ई० में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की ? अहमदशाह बहादुरशाह । फर्रुखसियर मुहम्मदशाह रंगीला 19 / 20 अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता तथा फ्रांसीसियों द्वारा चन्द्रनगर की किलेबन्दी सुदृढ़ करने का विरोध करते बंगाल के किस नवाब ने कहा "तुम व्यापारी हो, तुम्हें किले का क्या करना है? मेरे संरक्षण में रहते हुए तुम्हें शत्रुओं का कोई भय नहीं ? अलीवर्दी खाँ शुजाउद्दीन सरफराज खाँ सिराजुद्दौला 20 / 20 बंगाल का वह नवाब कौन था जो जानता था कि वह अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से निकाल बाहर कर सकता है किन्तु ऐसी स्थिति में उसके ही शब्दों में ‘समुद्र में आग लग जाएगी ? अलीवर्दी खाँ सिराजुद्दौला मीर जाफर मीर कासिम Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz