HISTORY TEST 54 1 / 20 रैय्यतवाड़ी व्यवस्था जिन क्षेत्रों में लागू की गई उनमे शामिल थे- 1. मद्रास प्रेसिडेंसी 2. बम्बई प्रेसिडेंसी 3. पूर्वी बंगाल 4. असम 5.कुर्ग 1,2,3एवं 4 1,3,4और5 1,2,4एवं 5 1,2,3,4,5 2 / 20 स्थायी बंदोबस्त के तहत जमींदार को पूरे लगान / भूराजस्व का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय किया गया था ? 89 % 11 % 66 % 33 % 3 / 20 भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई? लार्ड डफरिन के लार्ड लिटन के लार्ड मेवो के लार्ड रिपन के 4 / 20 भारत में प्रथम रेल लाईन का निर्माण 1853 ई० में किन नगरों के बीच हुआ ? बम्बई और थाणे हावड़ा और श्रीरामपुर मद्रास और गुन्टूर दिल्ली और आगरा 5 / 20 भारत में उपनिवेशी काल में "लिटली आयोग" (1929) का उद्देश्य था? और आगे राजनीतिक सुधारों के लिए भारत की क्षमता का परीक्षण श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन पर सिफारिशें प्रस्तुत करना भारत में वित्तीय सुधारों के लिए परियोजना तैयार करना । भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तृत पद्धति विकसित करना। 6 / 20 "उत्तरी भारत में भूमिकर व्यवस्था का प्रवर्तक" (The Father of Land Settlement in Northern India) किसे कहा जाता है? चार्ल्स ग्रान्ट मार्टिन बर्ड टॉमस मुनरो कैप्टेन रीड 7 / 20 समस्त अंग्रेजी भारत की सर्वाधिक भूमि पर (51 % भूमि पर) अपनाई गई भूराजस्व व्यवस्था थी स्थायी बंदोबस्त रैयतवाड़ी व्यवस्था महालवाड़ी व्यवस्था इनमें से कोई नहीं 8 / 20 स्वतंत्रता पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था? छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करना भारतीय लोगों को आधुनिक बनाना, जिससे वे राजनीतिक जिम्मेदारी में भाग ले सकें उपर्युक्त में से कोई नहीं 9 / 20 सर टॉमस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं? रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त स्थायी बंदोबस्त महालवाड़ी बंदोबस्त इनमें से कोई नहीं 10 / 20 भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था? हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक अवध कॉमर्शियल बैंक पंजाब नेशनल बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक 11 / 20 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था? उत्पादन की गुणवत्ता में कमी कच्चे माल की अनुपलब्धता ब्रिटेन को निर्यात करनेवाले माल पर उच्च तटकर कारीगरों की अनुपलब्धता 12 / 20 नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक "नील दर्पण" के लेखक कौन थे? बंकिमचन्द्र चटर्जी दीनबन्धु मित्र शरतचन्द्र चटर्जी रवीन्द्रनाथ ठाकुर 13 / 20 स्थायी बंदोबस्त जिन क्षेत्रों में लागू किये गए उनमें शामिल है 1. बंगाल 2. बिहार 3. उड़ीसा 4. मद्रास के उत्तरी जिले 5. बनारस 1,2,3 एवं 4 1, 3, 4 एवं 5 1,2,4 एवं 5 1,2,3,4 एवं 5 14 / 20 ब्रिटिश सरकार ने भारत में स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया ? 1753 में 1793 में 1762 में 1803 में 15 / 20 किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त / इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Settlement) शुरु किया गया था? लार्ड कार्नवालिस राबर्ट क्लाइव वारेन हेस्टिंग्स लार्ड वेलेस्ली 16 / 20 अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के "आर्थिक दोहन" के विचार का प्रतिपादन किसने किया था ? दादाभाई नौरोजी एम० एन० राय जयप्रकाश नारायण राम मनोहर लोहिया 17 / 20 पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई थी? 1793 में 1816 में 1820 में 1822 में 18 / 20 अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ? बिहार द० भारत गुजरात असम 19 / 20 रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गई थी ? 1816 में 1818 में 1820 में 1822 में 20 / 20 अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे? नीलगिरि जनपद में चिकमंगलूर जनपद में कुर्ग जनपद में वायनाड जनपद में Your score isThe average score is 63% 0% Restart quiz