HISTORY TEST 57 1 / 20 किस सिक्ख गुरु को "बाकला द बाबा " (बाकला के बाबा) कहा जाता है ? गुरु गोविंद सिंह गुरु अर्जुनदेव गुरु तेगबहादुर इनमें से कोई नहीं 2 / 20 किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी : “भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना’ ? हैदर अली टीपू सुल्तान अलीवर्दी खां मीर कासिम 3 / 20 किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़/ लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया? गुरु तेगबहादुर बंदा बहादुर (वीर बंदा वैरागी) रणजीत सिंह गुरु गोविंद सिंह 4 / 20 गुरु गोविंद सिंह की रचनाएँ हैं- 1. दशम ग्रंथ 2. चण्डी चरित्र 3. विचित्र नाटक 4. जफरनामा 1, 2 एवं 3 1, 2 एवं 4 2, 3 एवं 4 1,2,3 एवं 4 5 / 20 किस सिख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ। किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया? गुरु अर्जुनदेव गुरु हरगोविंद गुरु गोविंद सिंह गुरु तेगबहादुर 6 / 20 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:- 1. सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव (1469-1538) मुगल बादशाह बाबर के समकालीन थे और उनका जन्म स्थान तलवंडी या ननकाना (पाकिस्तान) था। 2. सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद / अंगदेव का मूल नाम लहणा था। 3. अकबर ने सिखों के चौथे गुरु रामदास को 500 बीघा जमीन दान में दिया जिस पर उन्होंने अमृतसर नामक तालाब बनवाया। 4. सिक्खों के पाँचवे गुरु अर्जुनदेव ने अमृतसर में हरमंदिर साहब (स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध) की नींव रखी, गुरु की गद्दी पर वंशानुगत उत्तराधिकार का प्रचलन किया तथा शहजादा खुसरो की मदद कर गुरुओं द्वारा पहली बार राजनीतिक मामलों में रुचि दिखाई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 1, 2 एवं 3 1, 2 एवं 4 2, 3 एवं 4 इनमें से सभी 7 / 20 किस सिक्ख गुरु ने कहा था : "सर दाद, सिरें (सार) न दाद" (मैंने सिर कटवा दिया लेकिन अपना रहस्य नहीं बताया)? गुरु अर्जुनदेव गुरु हरगोविंद गुरु तेगबहादुर गुरु गोविंद सिंह 8 / 20 निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनीतिक उदेश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था ? सहायक संधि समामेलन युद्ध धोखेबाजी 9 / 20 सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु गोविंद सिंह के संबंध में क्या सही है? 1. उन्होंने बचपन के 9 वर्ष पटना में विताए । 2. मखोवल, आनंदपुर में उन्हें गुरु निर्वाचित किया गया 3. उन्होंने 1699 ई० में "खालसा का आदेश" (सिखों के लिए बनाये गये नियम) जारी किया । 4. उन्होंने "पाहुल" प्रथा (जाति बंधन तोड़ने हेतु एक ही कटोरे में सामूहिक अमृत पान एवं प्रसाद ग्रहण करने की प्रथा) का आरंभ किया 1, 2 एवं 3 1, 2 एवं 4 2, 3 एवं 4 1,2,3 एवं 4 10 / 20 निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सही हैं? 1. सिक्खों के छठे गुरु हरगोविंद ने अकाल तख्त ( स्वर्ण मंदिर के विपरीत दिशा में) की स्थापना की, अमृतसर की किलेबंदी की एवं सिक्खों को लड़ाकू बनाया। 2. हरगोविंद को अपने जीवन के अंतिम समय कश्मीर की पहाड़ियों में कीरतपुर में विताने पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हुई । 3. सिक्खों के नवे गुरु तेगबहादुर का मूल नाम त्यागमल था तथा उन्होंने "सच्चा पादशाह" की उपाधि धारण की। 4. मुगल बादशाह औरंगजेब ने तेगबहादुर की हत्या करवाई थी और उनके शहीद स्थल पर शीशगंज गुरुद्वारा (दिल्ली) बनाया गया। 1, 2 एवं 3 1, 2 एवं 4 1, 3 एवं 4 1, 2, 3 एवं 4 11 / 20 हैदर अली की मृत्यु (1782 ई०) किस युद्ध के दौरान हुई थी ? चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध 12 / 20 द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के समय गवर्नर-जनरल कौन था ? वारेन हेस्टिंग्स लार्ड कार्नवालिस सर जान शोर लार्ड वेलेस्ली 13 / 20 टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों को निष्कासित करने के लिए निम्न में से किन देशों के साथ सम्पर्क स्थापित किया ? 1. फ्रांस 2. अरब 3. अफगानिस्तान 4. मारीशस 5. तुर्की 1, 2 एवं 4 2, 3 एवं 5 1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3, 4 एवं 5 14 / 20 चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1799ई०) के संबंध में इन कथनों पर विचार कीजिए 1. इस युद्ध के दौरान टीपू सुल्तान की मृत्यु हो गई। 2. इस युद्ध में अंग्रेजों की पूर्ण विजय हुई और मैसूर के अधिकांश प्रदेशों का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया गया 3. वोडेयार वंश के एक बालक कृष्णराज II को राजगद्दी पर बिठाकर मैसूर राज्य पर सहायक संधि लाद दी गई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? केवल 1 और 3 केवल 1 केवल 1 और 2 सभी 15 / 20 किसने कहा था : ‘मैं अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हैं परन्तु समुद्र को नहीं सुखा सकता ? हैदर अली ने टीपू सुल्तान ने सिराजुद्दौला ने मीर कासिम ने 16 / 20 तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान टीपू के विरुद्ध चतुर्पक्षीय संयुक्त मोर्चा में शामिल थे? रूहेलखंड, ट्रावणकोर, निजाम एवं मराठा ट्रावणकोर, निजाम, मराठा एवं अंग्रेज ट्रावणकोर, निजाम, मराठा एवं फ्रांसीसी रूहेलखंड, ट्रावणकोर, मराठा एवं अंग्रेज 17 / 20 टीपू सुल्तान तथा कार्नवालिस के बीच 1792 ई० में श्रीरंगपट्टनम की संधि हुई, इसके तहत - 1. टीपू को अपना आधा राज्य अंग्रेजों को देना पड़ा 2. टीपू को 3 करोड़ रुपया युद्धक्षति के रूप में देना पड़ा 3. ब्रिटिश रेजीडेंट को श्रीरंगपट्टनम में स्थापित करना पड़ा 4. अपने दो बेटों को बंधकस्वरूप अंग्रेजों के पास रखना स्वीकार करना पड़ा उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1 एवं 2 1 एवं 3 1, 2 एवं 4 1, 3 एवं 4 18 / 20 द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध को बंद करने के लिए टीपू सुल्तान तथा अंग्रेजों के मध्य मंगलौर की संधि (1784 ई०) हुई । इस संधि पर अंग्रेजों की ओर से हस्ताक्षर करनेवाले मद्रास के गवर्नर का क्या नाम था? लार्ड हैरिस लार्ड हैमिल्टन लार्ड मैकेरिने लार्ड स्टीफेन्सन 19 / 20 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए सूची-I A. प्रथम आंग्ल -मैसूर युद्ध B. द्वितीय आंग्ल -मैसूर युद्ध C. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध D. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध सूची-II 1. जनरल स्मिथ 2. जनरल आयर कूट 3. मेजर जनरल मेडोज 4. जनरल स्टुअर्ट A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 20 / 20 टीपू सुल्तान के संबंध में इन कथनों पर विचार कीजिए- 1. टीपू ने एक नया कैलेण्डर या पंचांग लागू किया 2. टीपू ने सिक्का ढलाई की एक नई प्रणाली की शुरुआत की 3. टीपू ने माप-तौल के लिए नये पैमाने को अपनाया 4. फ्रांसीसी क्रांति (1789) की सफलता से प्रभावित होकर उसने श्रीरंगपट्टनम में "जैकोबिन क्लब" की स्थापना की, "स्वतंत्रता का वृक्ष" (Tree of Liberty) लगाया तथा अपने को "नागरिक टीपू" (Citizen Tipu) विहित करने लगा इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1,2 एवं 3 1,3 एवं 4 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 एवं 4 Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz