HISTORY TEST 58

1 / 20

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-I A. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध(1767-69) B. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध(1780-84) C. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध(1790-92)
सूची-II 1. मद्रास की संधि 2. मंगलौर की संधि 3. श्रीरंगपट्टम की संधि

2 / 20

इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किनके बीच हुई ?

3 / 20

किसने घोषणा कर रखी थी कि "यह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंतत: भारत से?"

4 / 20

बंगाल के किस नवाव ने दो वर्षों के लिए सभी व्यापारियों के लिए समस्त व्यापारिक करों एवं चुंगियों को खत्म कर एक बड़ा असाधारण कदम उठाया था ?

5 / 20

बंगाल के किस नवाब ने ब्रिटिश कंपनी के गवर्नर को लिखा : "आपके भद्र पुरुष इस प्रकार व्यवहार करते हैं। वे समस्त देश में गड़बड़ी फैलाते हैं। लोगों को लूटते हैं तथा मेरे अधिकारियों का अनादर करते हैं तथा उन्हें शारीरिक यातना देते हैं ?"

6 / 20

क्लाइव एवं मुगल बादशाह शाह आलम ॥ के बीच हुए इलाहाबाद की प्रथम संधि (12 अगस्त 1765) के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए-
1. शाह आलम II को कड़ा व इलाहाबाद के जिले दिये गये
2. कंपनी को 26 लाख रुपये सालाना के बदले बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की "दीवानी" स्थायी रूप से मिली
3. हैदराबाद के उत्तर के जिलों, उत्तरी सरकार को अंग्रेजों के जागीर के रूप में मान्यता दी गई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

7 / 20

कर्नल मालसन ने कहा : ‘कंपनी के अधिकारियों का अब एक ही उद्देश्य है - जितना लूट सको, लूटी और यह कि "वह" सोने की ऐसी थैली है जिसमें जब जी चाहे हाथ डाल लो - इसमें "वह" किसके लिए प्रयुक्त किया गया है ?

8 / 20

किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया ?

9 / 20

कलकत्ता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को "भूसे से भरे एक बैताल (फैन्टम)" के रूप में उल्लिखित किया?

10 / 20

"कर्नल क्लाइव का गधा या सियार" की संज्ञा किसे दी गई थी ?

11 / 20

बंगाल के किस नवाब ने यूरोपीय लोगों की तुलना मधुमक्खी के छत्ते से की जिसे यदि न छेड़ा जाय तो शहद देगी, पर यदि छत्ते के साथ छेड़छाड़ की गई, तो मधुमक्खियाँ काट-काट कर प्राण ले सकती थी ?

12 / 20

बंगाल के नवाब मीर कासिम ने मुर्शिदाबाद के स्थान पर मुंगेर को राजधानी बनाया क्योंकि?

13 / 20

बंगाल के नवाब मीर जाफर ने कठपुतली मुगल बादशाह शाह आलम II से क्लाइव को "साबत जंग" (युद्धों में अनुभवप्राप्त) की उपाधि एवं कुछ क्षेत्रों की जमींदारी दिलाई। "क्लाइव की जागीर" कहलानेवाले उस क्षेत्र की पहचान करें?

14 / 20

किस मुगल बादशाह ने 1733 ई० में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की ?

15 / 20

बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच विवाद के कारण थे
1. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ते की किलेबंदी
2. अंग्रेजों द्वारा दस्तक (Free pass) का दुरुपयोग
3. भगोड़े कृष्णवल्लभ को कलकत्ता में अंग्रेजों द्वारा शरण देना इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

16 / 20

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-I A. कलकता पर नवाब सिराजुद्दौला द्वारा अधिकार B. कालकोठरी की त्रासदी C. अलीनगर की संधि D. प्लासी का युद्
ध सूची-II 1. 15-20 जून 1756 2. 20 जून 1756 3. 9 फरवरी 1757 4. 23 जून 1757

17 / 20

बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?

18 / 20

बंगाल के किस नवाब ने अपने उत्तराधिकारी को यह सलाह दी : "तीनों—अंग्रेज, फ्रांसीसी एवं इच को एक साथ निर्बल करने का विचार मत करना। इन तीनों में अंग्रेज सबसे सशक्त है। पहले उसका अन्त करना और अन्य तुमको विशेष कष्ट नहीं देंगे ?

19 / 20

अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता तथा फ्रांसीसियों द्वारा चन्द्रनगर की किलेबन्दी सुदृढ़ करने का विरोध करते बंगाल के किस नवाब ने कहा "तुम व्यापारी हो, तुम्हें किले का क्या करना है? मेरे संरक्षण में रहते हुए तुम्हें शत्रुओं का कोई भय नहीं ?

20 / 20

बंगाल का वह नवाब कौन था जो जानता था कि वह अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से निकाल बाहर कर सकता है किन्तु ऐसी स्थिति में उसके ही शब्दों में ‘समुद्र में आग लग जाएगी ?

Your score is

The average score is 62%

0%