HISTORY TEST 66 1 / 20 1813 से पहले ब्रिटिश द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय भारतीयों का आर्थिक रूप से शोषण करने के लिए नहीं अपनाया गया ? जहाँ भी संभव हो कच्चे माल के व्यापार पर एकाधिकार करना और उन्हें ऊँची दरों पर बेचना भारतीय कारीगरों को नियत मात्रा में और नियत कीमत पर गुणवत्ता के उत्पाद उत्पादित करने के लिए बाध्य करना भारतीय व्यापारियों का किसी भी तरीके से प्रतियोगिता से निष्कासन मुक्त व्यापार नीति (FREE TRADE POLICY) 2 / 20 रैयतवाड़ी बंदोबस्त के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। 1. किसानों द्वारा लगान सीथे सरकार को दिया जाता था। 2. सरकार रैयत को पट्टे देती थी। | 3. कर लगाने के पूर्व भूमि का सर्वेक्षण और मूल्य-निर्धारण किया जाता था। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? केवल 1 केवल 1 और 2 1, 2 और 3 कोई भी नहीं 3 / 20 किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारंभ की ? ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर (CIP) रेलवे अवध तिरहुत रेलवे ईस्टर्न रेलवे मद्रास रेलवे 4 / 20 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : दादाभाई नौरोजी की भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को सर्वाधिक प्रभावी देन थी कि 1. उन्होंने इस बात को अभिव्यक्त किया कि ब्रिटेन, भारत का आर्थिक शोषण कर रहा है। 2. उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्या की और भारतीयों में आत्म विश्वास जगाया। 3. उन्होंने सभी सामाजिक बुराइयों के निराकरण की आवश्यकता पर सर्वोपरि जोर दिया। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? केवल 1 केवल 2 और 3 केवल 1 और 3 1, 2 और 3 5 / 20 ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को खो दिया? 1853 के चार्टर एक्ट द्वारा 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा 6 / 20 "पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया" के लेखक हैं? एम० जी० राणाडे दादाभाई नौरोजी रमेश चन्द्र दत्त जवाहरलाल नेहरु 7 / 20 1925 में सरकार द्वारा गठित भारतीय आर्थिक जाँच समिति के अध्यक्ष कौन थे ? एम० विश्वेश्वरैया एनी मर्चेट टी० सी० गोस्वामी वी० पी० वाडिया 8 / 20 सर थामस हालैण्ड के सभापतित्व में भारतीय औद्योगिक आयोग का गठन कब हुआ ? 1923 ई० में 1911 ई० में 1913 ई० में 1916 ई० में 9 / 20 पहला औद्योगिक सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया ? 1907 ई० में 1905 ई० में 1903 ई० में 1909 ई० में 10 / 20 दादाभाई नौरोजी ने अंग्रेजों द्वारा किए गए किस कार्य को अनिष्टों का अनिष्ट की संज्ञा दी है? भारतीय परंपरागत उद्योगों का विनाश सभी उच्च पदों पर अंग्रेजों की भर्ती धन के निकास नीलहों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार 11 / 20 "द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया" के लेखक कौन हैं? रजनीपाम दत्त रमेश चन्द्र दत्त आर० सी० मजुमदार आर० जी० भण्डारकर 12 / 20 भारतीय अर्थविदों में शामिल हैं - 1. दादाभाई नौरोजी 2. आर० सी० दत्त 3. एम० जी० राणाडे 4. डी० एन० गाडगिल 5. गोपाल कृष्ण गोखले 6. के० टी० शाह 3, 4, 5 एवं 6 1, 2, 3 एवं 4 2, 3, 4 एवं 5 इनमें से सभी 13 / 20 भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब प्रारंभ हुआ ? 1809 में 1913 में 1916 में 1919 में 14 / 20 "अंग्रेज घुसपैठियों ने भारत के करघे को तोड़ डाला और चरखे को नष्ट कर दिया" यह कथन किसका है? ई. थामसन कार्ल मार्क्स हेराल्ड लास्की डी. टी. गैराट 15 / 20 यह कथन "भारत और इंगलैण्ड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते है किसका है?" जवाहरलाल नेहरु एम० जी० राणाडे रमेश चन्द्र दत्त सुरेन्द्रनाथ बनर्जी 16 / 20 1938 ई० के अंत में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अनुरोध पर जो राष्ट्रीय योजना समिति बनायी गयी उसके अध्यक्ष थे ? सरदार पटेल वी. के. आर. वी. राव जवाहरलाल नेहरु राजेन्द्र प्रसाद 17 / 20 सूची-I A. स्ट्रेची आयोग 1880 B. लियाल आयोग 1897 C. मैकडोनल आयोग 1900 D. वुडहेड आयोग 1943-44 सूची-II 1. लार्ड लिटन 2. लार्ड एल्गिन 3. लार्ड कर्जन 4. लार्ड वेवेल A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 18 / 20 ब्रिटिश नागरिकों को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भूमि खरीदने एवं बसने की अनुमति मिली ? 1813 में 1833 में 1853 में 1858 में 19 / 20 रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेलवे बजट कब आरंभ हुआ ? 1925 में 1929 में 1858 में 1935 में 20 / 20 अकालों को रोकने तथा अकाल पीड़ितों की सहायता हेतु भारत सरकार ने "अकाल संहिता" (Farmine Code) कब प्रचारित किया? 1879 में 1881 में 1883 में 1885 में Your score isThe average score is 67% 0% Restart quiz