HISTORY TEST 67 1 / 20 भारत में विकेन्द्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ ? लार्ड डलहौजी लार्ड डफरिन लार्ड मेयो लार्ड कर्जन 2 / 20 20वीं सदी के पूर्वार्द्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942-43 में कहाँ पड़ा? गुजरात बंगाल महाराष्ट्र राजस्थान 3 / 20 काँग्रेस के कराची अधिवेशन (मार्च 1931) के अध्यक्ष कौन थे ? महात्मा गाँधी सरदार वल्लभ भाई पटेल जवाहरलाल नेहरु सुभाष चन्द्र बोस 4 / 20 ब्रिटिश काल में निम्नलिखित में से कौन-कौन से उद्योग-धंधे विकसित हुए ? 1. जूट 2. कोयला 3. लोहा व इस्पात 4. मशीनों के पुर्जे 5. सूती कपड़ा 1, 2, 3 एवं 5 2, 3 एवं 4 केवल 1 और 3 इनमें से कोई नहीं 5 / 20 काँग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार काँग्रेस द्वारा मौलिक अधिकारों और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए ? लाहौर अधिवेशन, 1929 कराची अधिवेशन, 1931 सूरत अधिवेशन, 1907 लखनऊ अधिवेशन, 1916 6 / 20 भारतीय बुनकरों की दयनीय हालत पर किस गवर्नर जनरल ने टिप्पणी की : "इनका दुःख दर्द समूचे इतिहास में अतुलनीय है। कपड़ा बुनकरों की हड़ियों से भारत की धरती सफेद हो गई है ?" लार्ड कैनिंग लार्ड कार्नवालिस विलियम बैंटिक लार्ड डलहौजी 7 / 20 पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई ? बंबई रिशरा (बंगाल) भड़ौच सूरत 8 / 20 "भारतीय राजाओं द्वारा कर लेना सूर्य द्वारा भूमि से पानी लेने के समान थी जो कि पुनः वर्षा के रूप में भूमि पर उर्वरता देने के लिए वापस आता था पर अंग्रेजों द्वारा लिया गया कर भारत में वर्षा न कर के इंगलैण्ड में ही वर्षा करता था"—यह कथन किसका है ? दादाभाई नौरोजी आर० सी० दत्त कार्ल मार्क्स इनमें से कोई नहीं 9 / 20 ‘बिखरे हुए स्वायत्त गाँवों के कवच को इस्पात के रेलों से छेद दिया गया, "जिससे उनके जीवन-रक्त का ह्रास हो गया"—यह किसने कहा? विलियम जोन्स कार्ल मार्क्स बुकानन लार्ड डलहौजी 10 / 20 बैप्टिस्ट मिशनरियों की त्रिमूर्ति–जोशुवा मार्शमैन, विलियम केरी एवं विलियम वार्ड ने सीरामपुर / श्रीरामपुर को अपना कार्यक्षेत्र चुना, जिस कारण उन्हें "सीरामपुरत्रयी" के नाम से भी जाना गया। यह सीरामपुर स्थित है बंगाल में गुजरात में तमिलनाडु में केरल में 11 / 20 भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब आरंभ हुई ? 1550 ई० में 1850 ई० में 1750 ई० में 1650 ई० में 12 / 20 किसने भारत में रेलवे की स्थापना को "आधुनिक उद्योग का अग्रदूत / जननी "की संज्ञा दी ? महात्मा गांधी लार्ड डलहौजी कार्ल मार्क्स दादाभाई नौरोजी 13 / 20 हमारी पद्धति बहुत कुछ स्पंज की तरह काम करती है; यह गंगा के तटों से सभी अच्छी चीजों को सोख लेती हैं और टेम्स के तटों पर उन्हें निचोड़कर गिरा देती है—यह उक्ति किसकी है? आर० सी० दत्त कार्ल मार्क्स दादाभाई नौरोजी जॉन सुल्लिवान 14 / 20 पहले आधुनिक लोहा-इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई? बिहार में बंगाल में महाराष्ट्र में तमिलनाडु में 15 / 20 भारत में रेलवे के निर्माण के कारण थे? ब्रिटिश उद्योगों में उत्पादित वस्तुओं की तेजी से खपत एवं ब्रिटिश उद्योगों के लिए भारत के विभिन्न भागों से कच्चे माल की आपूर्ति विस्तृत भारतीय साम्राज्य को एक राजनीतिक प्रशासनिक सूत्र में आबद्ध करना आंतरिक विद्रोह व बाह्य आक्रमण के दौरान सेना का तेजी से आवागमन उपर्युक्त सभी 16 / 20 "भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता" किसे कहा जाता है? चार्ल्स ग्रांट मार्शमैन विलियम जोन्स जॉन मार्शल 17 / 20 "भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा (महाअधिकार पत्र)" कहा जाता है? वुड के घोषणापत्र (DISPATCH), 1854 को हण्टर आयोग (1882) के प्रतिवेदन को रैले आयोग (1902) के प्रतिवेदन को सैडलर आयोग (1917) के प्रतिवेदन को 18 / 20 भारत में अनौद्योगीकरण (De-Industrialization) या प्राकू-औद्योगीकरण (Pre-Industrialization) की अवधि थी? 1850-1947 1757-1857 1800-1850 इनमें से कोई नहीं 19 / 20 आधुनिक शिक्षा के संदर्भ में शिक्षा का माध्यम को लेकर उठे प्राच्य-आंगल विवाद का अंत मैकाले के प्रपत्र (1835) से हुई। इसके अनुसार किस भाषा को भारत में शिक्षा का माध्यम स्वीकार किया गया? हिन्दी उर्दू संस्कृत अंग्रेजी 20 / 20 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए सूची-I A. बंगाल काश्तकारी अधिनियम B. अवध लगान अधिनियम एनम मद्रास काश्तकारी विधेयक C. दक्कन काश्तकारी अधिनियम D. मध्य प्रान्त काश्तकारी सूची-II 1. 1885 2. 1886 3. 1879 4. 1883 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 Your score isThe average score is 63% 0% Restart quiz