HISTORY TEST 71 1 / 20 बौद्ध धर्म को भारत में अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया? बंगाल के पाल गुजरात के चालुक्य अजमेर के चौहान इनमें से कोई नहीं 2 / 20 महान धार्मिक घटना "महामस्तकाभिषेक" निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है? बाहुबली महावीर बुद्ध नटराज 3 / 20 अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ (केंद्रीय) सिद्धांत एवं दर्शन है? बौद्ध मत जैन मत सिक्ख मत वैष्णव मत 4 / 20 जैनियों का विश्वास है कि जैन मत चौबीस तीर्थंकरों की शिक्षाओं का परिणाम है। इस कथन के आलोक में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक, वर्धमान महावीर के विषय में सही है? वे पहले तीर्थकर और जैन मत के संस्थापक थे वे तेइसवें तीर्थकर थे, जबकि पहले बाइस तीर्थंकर पौराणिक माने गये वे अंतिम और चौबीसवें तीर्थंकर थे जिसे इस नये धर्म का संस्थापक नहीं माना गया बल्कि वर्तमान धार्मिक संप्रदाय का सुधारक माना गया वे चौबीस तीर्थकरों में से एक नहीं थे 5 / 20 बौद्ध धर्म के त्रिरत्न में शामिल नहीं है बुद्ध धर्म संघ मध्यम मार्ग 6 / 20 भारत से उत्तर की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का जिस संप्रदाय का प्रचलन हुआ, उसका नाम हैं हीनयान महायान शून्यवाद इनमें से कोई नहीं 7 / 20 जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण सार्वभौमिक विधान से हुआ है सार्वभौमिक सत्य से हुआ है सार्वभौमिक आस्था से हुआ है सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है 8 / 20 वह आद्यतम बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है? विनय पिटक सुत्त पिटक अभिधम्म पिटक जातक 9 / 20 बौद्ध धर्म का मूलाधार है चार आर्य सत्य आष्टांगिक मार्ग त्रिरत्न इनमें से कोई नहीं 10 / 20 योगाचार या विज्ञानवाद के प्रतिपादक थे नागार्जुन मैत्रेयनाथ अश्वघोष महाकस्सप 11 / 20 किसके समय में बौद्ध धर्म स्पष्टतः दो स्वतंत्र संप्रदायों "हीनयान" एवं महायान में विभाजित हुआ? अजातशत्रु अशोक कनिष्क इनमें से कोई नहीं 12 / 20 महाविभाष शास्त्र के रचयिता हैं वसुमित्र असंग नागार्जुन अश्वघोष 13 / 20 कौन-सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है? जातक धम्मपद पिटक बुद्धचरित 14 / 20 बौद्ध धर्म में भावी बोधिसत्व या भविष्य के बोधिसत्व किसे माना गया है? वज्रपाणि पद्यपाणि मंजुश्री मैत्रेय 15 / 20 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I A. वज्रपाणी B. पद्मपाणि C. मंजुश्री D. अमिताभ सूची-II 1. इंद्र देवता के तुल्य 2. अवलोकितेश्वर 3. बुद्धि की प्रखर करनेवाला 4. स्वर्ग का देवता | A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 16 / 20 बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए? पावा श्रावस्ती गांधार उज्जैन 17 / 20 भारत से दक्षिण की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का कौन-सा संप्रदाय प्रचलित हुआ? हीनयान महायान शून्यवाद इनमें से कोई नहीं 18 / 20 बुद्ध में वैराग्य भावना किन 4 दृश्यों के कारण बलवती हुई ? बूढ़ा, रोगी, लाश, संन्यासी अंधा, रोगी, लाश, संन्यासी लंगड़ा, रोगी, लाश, संन्यासी युवा, रोगी, लाश, संन्यासी 19 / 20 बुद्धचरित, जिसे "बौद्धों का रामायण" कहा जाता है, के रचनाकार हैं अश्वघोष वसुमित्र बुद्धघोष नागार्जुन 20 / 20 जैन तीर्थकर पाश्र्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्वामी ने पाँचवें महाव्रत के रूप में क्या जोड़ा? अहिंसा अस्तेय अपरिग्रह ब्रह्मचर्य Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz