HISTORY TEST 97 1 / 20 इन कथनों पर विचार कीजिए 1. 1857 की क्रांति की शुरुआत एक सैन्य विद्रोह के रूप में हुई। 2. कालांतर में इसका स्वरूप बदलकर ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया, जिसे भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम कहा गया। उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं? केवल 1 केवल 2 1 और 2 दोनों न ही 1 और न ही 2 2 / 20 वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया ? नाना साहेब कुँवर सिंह खान बहादुर खां तात्या टोपे 3 / 20 1857 के समसामयिक / समकालिक इतिहासकार हैं 1. मुंशी जीवनलाल 2. दुर्गादास यंघोपाध्याय 3. सैयद अहमद खां 4. मुइनुद्दीन 1,2 और 3 1, 3 और 4 2, 3 और 4 1, 2, 3 और 4 4 / 20 'इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए । निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का संबंध है? 1857 का विप्लव चम्पारण सत्याग्रह, 1917 खिलाफत और असहयोग आन्दोलन, 1919-22 1942 की अगस्त क्रांति 5 / 20 भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने 1857 की क्रांति का विद्रोह किया 1857 की क्रांति का समर्थन किया 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे देशी शासकों के विरुद्ध संघर्ष किया 6 / 20 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था? बेंजामिन डिजरायली लायड जार्ज ग्लैडस्टोन लार्ड पामर्स्टन 7 / 20 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ? मीर तकी मीर जौक मिर्जा गालिब इकबाल 8 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है? पब्लिक सर्विस आयोग पील आयोग हन्टर आयोग साइमन कमीशन 9 / 20 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (विद्रोह का क्षेत्र) A. मेरठ B. दिल्ली C. हरियाणा D. बरेली सूची-II (विद्रोह का नेता) 1. कदम सिंह 2. बहादुरशाह II 3. राव तुलाराम 4. खान बहादुर खां A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 A → 1, B → 2, C → 4, D → 3 10 / 20 बिहार में 1857 की क्रांति के नता कुंवर सिंह का देहात कब हुआ? 10 अप्रैल, 1858 17 जून, 1858 9 मई, 1858 20 जून, 1858 11 / 20 निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ? मौलवी अहमदुल्ला शाह मौलवी इंदादुल्लाह मौलाना फज्लेहक खैराबादी नवाब लियाकत अली 12 / 20 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. मंगल पाण्डे बैरकपुर (बंगाल) स्थित 34वीं नेटिव इंफैंट्री का एक सिपाही था 2. वह पहला भारतीय सिपाही था जिसने एनफील्ड राइफल, जिसमें चर्बी लगे कारतूस का प्रयोग होता था, का प्रयोग करने से इंकार किया। 3. मंगल पाण्डे ने 29 मार्च, 1857 को सार्जेन्ट मेजर यूजसन की गोली मारकर तथा लेफ्टिनेंट बो (Baugh) की तलवार से हत्या कर दी। 4. विद्रोह के आरोप में मंगल पाण्डे को 8 अप्रैल, 1857 को फांसी की सजा दी गई। उपर्युक्त कथनों में कौन सा / कौन-से कथन सही है/हैं केवल 1 और 2 केवल 2 और 3 केवल 1, 2 और 3 1, 2, 3 और 4 13 / 20 अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई ? नवम्बर 1856 दिसम्बर 1856 जनवरी 1857 फरवरी 1857 14 / 20 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया ? सैनिकों ने नामधारी सिखों ने अकाली सिखों ने निरंकारी सिखों ने 15 / 20 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ? दिल्ली झांसी मेरठ कानपुर 16 / 20 वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया? कुंवर सिंह तात्या टोपे लक्ष्मीबाई मंगल पाण्डे 17 / 20 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? लार्ड डलहौजी लार्ड विलियम बैंटिक लार्ड कैनिंग लार्ड लिटन 18 / 20 बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था ? लखनऊ कानपुर बनारस इलाहाबाद 19 / 20 रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था? मणिकर्णिका जयश्री पद्मा अहल्या 20 / 20 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था? नाना साहब का नेतृत्व हिन्दू मुस्लिम एकता झांसी की रानी का नेतृत्व बहादुरशाह का सहयोग Your score isThe average score is 70% 0% Restart quiz