इनपुट और आउटपुट

1 / 121

निम्नलिखित में से क्या एक कम्प्यूटर प्रणाली में एक महत्त्वपूर्ण सिर्किटरी है, जो प्रोसेसर के संचालन का निर्देशन करता है?

2 / 121

माउस के दाएं बटन (Right Button) पर क्लिक करने से दिखाई देता है?

3 / 121

निम्न में से कौन-सा कण्ट्रोल यूनिट का एक कार्य नहीं है?

4 / 121

एक प्रोसेसर की गति किसमें मापी जाती है?

5 / 121

इन्स्ट्रक्शन साइकिल में होने वाली घटनाओं के क्रम में पहला साइकिल कौन-सा है?

6 / 121

मोनोक्रोम शब्‍द दो शब्‍दो से मोनों तथा क्रोम से मिल कर बना होता है इसलिए इसे………………….. डिस्‍प्‍ले कहते हैं।

7 / 121

कम्प्यूटर की कौन-सी यूनिट मैमोरी तथा अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट के मध्य संचार में मदद करती है?

8 / 121

निम्न में से कौन-सा पहला माइक्रोप्रोसेर था?

9 / 121

…… कम्प्यूटर में मुख्य प्रिण्टिड सर्किट बोर्ड (PCB) है।

10 / 121

प्‍लॉटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जो ……………… आदि को हार्ड कॉपी पर प्रिंट करता है।

11 / 121

हाई पावर माइक्रोप्रोसेसर है?

12 / 121

निम्‍नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस है?

13 / 121

कम्प्यूटर में, निम्न में से कौन-सी यूनिट प्रोसेसिंग के लिए उत्तरदायी है और कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाती है?

14 / 121

ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में स्टैण्डर्ड प्‍वाइंटिंग डिवाइस के रूप में प्रयोग में लायी जाती है?

15 / 121

डाटा और प्रोग्राम, कम्प्यूटर में कहाँ स्टोर होते हैं?

16 / 121

आब्‍जेक्ट की प्रोपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस तकनीकी है?

17 / 121

इन्स्ट्रक्शन साइकिल के चरण 1 और 2 क्या कहलाते हैं?

18 / 121

कंप्यूटर सिस्‍टम में टेक्स्‍ट और न्‍यूमेरियल डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्‍य पद्धति है?

19 / 121

इनमें में कौन–सा प्‍वाइंट और ड्रा डिवाइस (Point and Draw) डिवाइस है?

20 / 121

…….. एक ऐसी तकनीक है जि सका प्रयोग किसी विशेष प्रकार के चिन्ह, अक्षर एवं नंबर को पढ़ने के लिए किया जाता है।

21 / 121

CPU तथा पेरिफेरल के मध्य की कम्युनिकेशन लाइन को कहते हैं।

22 / 121

मशीन में कमाण्ड को कैरी (Carry) करने की विधि को क्या कहते हैें?

23 / 121

‘डॉट मैट्रिक्स’ किस उपकरण की किस्म है?

24 / 121

टैब कुंजी (की) का प्रयोग किसलिए होता है?

25 / 121

एक सामान्‍तर पोर्ट अधिकतर किसमें इस्‍ते माल होता है?

26 / 121

आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैं?

27 / 121

कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाली CPU चिप ………. से बनी होती है।

28 / 121

निम्‍नलिखित में से कौन–सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोंनो ही है?

29 / 121

कम्प्यूटर का माइक्रोप्रोसेसर …….।

30 / 121

Ctrl, Shift, तथा Alt को कहते हैं?

31 / 121

ट्रैक बाल उदाहरण है?

32 / 121

एम.आई.सी.आर. का प्रयोग …………………. के लिए किया जाता है?

33 / 121

प्रिंटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जो ……………… को ……………… में परिवर्तित करता है।

34 / 121

निम्‍नलिखित में से कौन-सा आउटपुट का एक माध्‍यम है?

35 / 121

निम्न में कौन कम्प्यूटर का अभिन्न अंग नहीं है?

36 / 121

……और ……… सर्वाधिक सामान्य इनपुट डिवाइस है।

37 / 121

एम.आई.सी.आर. का फुल फॉर्म होता है?

38 / 121

की-बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?

39 / 121

वह कौन-से डिवाइस है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशो को कंप्यूटर में इनपुट करा सकते हैं?

40 / 121

एक डिवाइस, जो न केवल उग्र संरक्षण (Surge protection) प्रदान करती है बल्कि बिजली आउटेजन के दौरान कम्प्यूटर को बैटरी बैकअप पावर के साथ तैयार करती है?

41 / 121

इनमें से कौन एक प्‍लॉटर का प्रकार नहीं है?

42 / 121

……. आदेशों को पूरा करने की प्रक्रिया है।

43 / 121

साफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी है?

44 / 121

ओ.सी.आर का फुल फॉर्म क्या होता है?

45 / 121

निम्न में से कौन डाटा स्थान को धारण करने का एक छोटा सेट है, जो कम्प्यूटर प्रोसेसर का एक हिस्सा है और निर्देश, स्टोरेज एड्रेस या किसी भी प्रकार का डाटा रख सकता है?

46 / 121

CPU का वह भाग, जो अन्य सभी कम्प्यूटर कम्पोनेण्ट्स की गतिविधियों को कोऑर्डिनेट करता है, क्या कहलाता है?

47 / 121

……. में प्रिंटिंग हेड और कागज का सम्पर्क होता है।

48 / 121

निम्न में से कौन-सा मदरबोर्ड का नाम नहीं है?

49 / 121

इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है?

50 / 121

निम्न में से कौन CPU को डाटा उपयोग करने के लिए सबसे तीव्र मार्ग प्रदान करता है?

51 / 121

वह कौन–सी डिवाइस होती है जो हमारे निर्देशों या आदेशों को कंप्यूटर के मस्तिष्क तक पहुँचाने का कार्य करती है।

52 / 121

निम्न में से क्या कम्प्यूटर सिस्टम के कार्य करने के लिए सर्वाधिक जरूरी अवयव है?

53 / 121

निम्‍नलिखित में से कौन–सा लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होता हैं?

54 / 121

माइक्रोप्रोसेसर को ……….. भी कहते हैं।

55 / 121

निम्न में से इनपुट, आउटपुट तथा प्रोसेसिंग डिवाइस साथ मिलकर क्या निरूपित करते हैं?

56 / 121

………. यूनिट मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्रामों को ऐसे रूप में बदल देती है, जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है।

57 / 121

कम्प्यूटर के भागों को जोड़ने वाला मुख्य सर्किट बोर्ड कौन-सा होता है?

58 / 121

किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सा बटन (Key) किसी दूसरे बटन (Key) के साथ काॅम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है?

59 / 121

कंप्यूटर की समस्‍त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?

60 / 121

निम्‍नलिखित में से कौन-सा आउटपुट युक्ति (Output Device) नहीं है?

61 / 121

किसी कम्प्यूटर के CPU के भाग हैें?

62 / 121

निम्न में से किस डिवाइस में सीपीयू और मैमोरी स्थित हैं?

63 / 121

माइक्रोप्रोसेसर लाखों ………. से बना होता है।

64 / 121

मैमोरी की हाइरारकी में सबसे ऊँचा स्थान किसका होता है?

65 / 121

दूसरी इकाइयों को नियन्त्रित करने के लिए कण्ट्रोल यूनिट उत्पन्न करती है?

66 / 121

डी पीआई (DPI) दर्शाता है?

67 / 121

………… एक ऑनलाइन डिवाइस है जो कंप्यूटर से प्राप्‍त जानकारी को कागज पर छापता हैं तथा कागज पर आउटपुट को प्रदर्शित करता है।

68 / 121

वे उपकरण जिनके द्वारा कंप्यूटर से प्राप्‍त परिणामों को प्राप्‍त किया जाता है ……………डिवाइसेज कहलाती है।

69 / 121

इनमें से कौन एक प्रोजेक्टर का प्रकार नहीं हैं?

70 / 121

प्रोसेसर में एक कण्ट्रोल यूनिट और एक_____ शामिल होती है।?

71 / 121

ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टी ज में एक्से स करने के लिए यूज की जाने वाली माउस तकनीक …………. है।

72 / 121

ओ.एम.आर का फुल फॉर्म क्या होता है?

73 / 121

CPU का संक्षिप्त रूप है?

74 / 121

उस कुंजी को क्‍या कहते हैं जो कंप्यूटर की मेमोरी से सूचना और स्‍क्रीन कैरेक्टरस को मिटाया इरेज (erase) कर देती है?

75 / 121

दो प्रकार के आउटपुट डिवाइस कौन-से हैं?

76 / 121

ALU के मुख्य फंक्शन का कार्य है?

77 / 121

पावर स्ट्रिप क्या है?

78 / 121

निम्न में से कौन धातु या प्लास्टिक कैस है, जो कम्प्यूटर के सभी भौतिक भागों को रखता है?

79 / 121

स्‍कैनर स्‍कैन करता है?

80 / 121

मशीन साइकिल को कौन नियन्त्रित करता है?

81 / 121

की बोर्ड पर स्थित किन कुंजियों (Keys) से नंबर जल्‍दी टाइप किए जा सकते हैं?

82 / 121

इनमें से क्या एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण नहीं है?

83 / 121

डगलस सी. इन्जेल बर्ट ने स्टे नफाेर्ड रिसर्च लेबोरेटरी में माउस का आविष्कार कब किया था?

84 / 121

मदरबोर्ड पर, चिप के लिए उपस्थित कनेक्शन प्वॉइण्ट्स को कहते हैं।

85 / 121

निम्न में से कौन-सा पद किसी भी कम्प्यूटर के कम्पोनेण्ट को दर्शाता है, जिसकी किसी विशेष कार्य को सम्पन्न करने में आवश्यकता होती है?

86 / 121

माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील (Wheel) का प्रयोग किया जाता है?

87 / 121

………. वॉयस डाटा (Voice Data) को शब्दों में बदलकर उसे डिजिटल टेक्स्‍ट में रूपांतरित करता हैं ताकि उसे कंप्यूटर समझ सके।

88 / 121

संक्षिप्ताक्षर ‘UPS’ का पूर्ण रूप क्या है?

89 / 121

एक इंटेलिजेन्‍ट टर्मिनल की क्‍या विशेषता होती है।

90 / 121

सिस्टम यूनिट के मेन सर्किट बोर्ड को कहते हैं?

91 / 121

डाटा को स्थानान्तरित करने वाली बस को क्या कहते हैं?

92 / 121

कम्प्यूटर का कौन-सा भाग कैकुलेटिंग एवं कम्पेरिंग के लिए इस्तेमाल होता है?

93 / 121

किस डिवाइस का प्रयोग कागज पर पेन्सिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति और अनुपस्थिति को जाँचनें के लिए किया जाता है?

94 / 121

वह कौन-से मॉनीटर होते हैं जो RGB विकि रणों के समायोजन के रूप में आउटपुट को प्रदर्शित करते हैं?

95 / 121

कंप्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?

96 / 121

इनमें से कौन एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण नहीं है?

97 / 121

कम्प्यूटर के विभिन्न अवयव एवं उनके मध्य सम्बन्ध को कम्प्यूटर की ………… कहते हैं।

98 / 121

एक प्रकार के कैमरे जो कंप्यूटर के साथ लगे रहते हैं, जि नका उपयोग वीडियो कान्‍फरेंसिंग, वीडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्राड कास्‍ट के लिए होता है, कहलाते हैं?

99 / 121

कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर एक्सपेंशन स्लॉट का क्या कार्य है?

100 / 121

निम्न में से कौन कम्प्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड है?

101 / 121

इनपुट/आउटपुट डिवाइसेस को दिए जाने वाले विभिन्न निर्देश किसके द्वारा ले जाये जाते हैं?

102 / 121

सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के सभी कार्य कौन करता है?

103 / 121

निम्न में से CPU का कौन-सा कार्य है?

104 / 121

स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले किए गए पिक्सल्‍स (Pixels) की संख्‍या को कहते हैं?

105 / 121

इनमें से कौन उद्योग चुंबकीय स्‍या ही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक उपयोगकर्ता है?

106 / 121

डाक्‍युमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है?

107 / 121

….. का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट तथा ग्राफिकल इमेज को डिजिटल रूप में बदलने के लिए किया जाता है, ताकि इसे मेमोरी में स्‍टोर किया जा सके।

108 / 121

निम्नांकित में से कौन एक प्रकार का माउस है?

109 / 121

निम्‍नलिखित में से कौन आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है?

110 / 121

एक कम्प्यूटर प्रोग्राम को किस क्रम में निष्पादित करता है?

111 / 121

……… एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जो टी.वी. जैसे स्‍क्रीन पर आउटपुट को प्रदर्शित करता है तथा इसे विजुअल डिस्‍प्‍ले यूनिट भी कहा जाता है।

112 / 121

माइक्रोप्रोसेसर की खोज हुई थी?

113 / 121

कम्पोनेण्ट, जो डाटा को प्रोसेस करता है, निम्न में से किसमें स्थित है?

114 / 121

पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था?

115 / 121

निम्‍नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है?

116 / 121

कंप्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है?

117 / 121

कर्सर की मौजूदा स्थिति के बायीं और के एक कैरेक्टर को डिलीट (Delete) करने के लिए किस बटन का प्रयोग किया जाता है?

118 / 121

कौन-सी यूनिट संयोजन डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है, जो इण्टीजर बाइनरी संख्याओं पर अर्थमैटिक तथा बिटवाइज (Bitwise) ऑपरेशन करती है?

119 / 121

निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का मुख्य भाग कौन-सा है?

120 / 121

टेक्स्ट की पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए ……………. कुंजी (की) दबाएं।

121 / 121

किसी डिजिटल कम्प्यूटर की कण्ट्रोल यूनिट को क्या कहते हैं?

Your score is

The average score is 53%

0%