खिलजी वंश 1 / 54 तैमूर दिल्ली की वास्तुकला से इतना प्रभावित हुआ था कि वह अपने साथ भारत से शिल्पकार, राजमिस्त्री और निपुण कारीगरों को लेता गया, ताकि वह उनसे उन्हीं प्रकार की इमारतें बनवाए तैमूर की अपनी राजधानी थी? समरकन्द में ताशकन्द में बुखारा में अजरबेजान में 2 / 54 दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की गई थी? बकाया लगान की वसूली के लिए डाक व्यवस्था में सुधार करने के लिए कृषि विभाग में सुधार करने के लिए जागीरदारों की शक्ति को कुचलने के लिए 3 / 54 अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना? उबेग खाँ मलिक काफूर गाजी मलिक जफर खाँ 4 / 54 किस दिल्ली सुल्तान ने स्वयं को दूसरा सिकन्दर (सिकन्दर इ-सानी) कहा था? बलबन मोहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खलजी सिकन्दर लोदी 5 / 54 निम्नलिखित में से कौन चार खान अलाउद्दीन खिलजी का अति विश्वसनीय थे? अल्प खाँ, अरकली खॉ, जफर खाँ, अकत खाँ अरकली खाँ, जफर खाँ, अकत खाँ, मंगू खाँ अकत खाँ, अरकली खाँ, मंगू खाँ, जफर खाँ अल्प खाँ, उलूग खाँ, नुसरत खाँ, जफर खाँ 6 / 54 निम्नलिखित नगरों में से किसे कुब्बतुल इस्लाम का नाम दिया गया? देहली मदुरा देवगिरि देवल 7 / 54 राज कार्यों में उलेमाओं का विरोध सर्वप्रथम किसने किया मुहम्मद तुगलक फिरोज तुगलक जलालुद्दीन अलाउद्दीन 8 / 54 कौन सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमा लोगों ने विरोध किया? बलबन इल्तुतमिश अलाउद्दीन मोहम्मद तुगलक 9 / 54 कथन (A): अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था। कारण (R): वह दिल्ली में अपने राज भवन के निर्माण में लगे हुए कारीगरों को कम वेतन देना चाहता था। नीचे दिए गए कूट से उत्तर-चुनिए: (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है (A) गलत है, परन्तु (R) सही है। (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है (A) सही है, परन्तु (R) गलत है। 10 / 54 चित्तौड़ का नामकरण खिज्राबाद किसने किया? उपरोक्त में से कोई नहीं इल्तुतमिश अलाउद्दीन खिलजी बलबन 11 / 54 निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन उलेमा की इच्छाओं का पालन नहीं करता था? शम्सुद्दीन इल्तुतमिश अलाउद्दीन खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक सिकन्दर लोदी 12 / 54 अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था? राणा रतन सिंह रामचन्द्र देव प्रतापरुद्र देव मलिक काफूर 13 / 54 निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रारम्भ की थी? फिरोज शाह तुगलक ने अलाउद्दीन खिलजी ने मोहम्मद बिन तुगलक ने बलबन ने 14 / 54 कथन (A): अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान धन प्राप्ति के अभियान थे। कारण (R): वह दक्षिणी राज्यों को कब्जे में करना चाहता था। A सही है परन्तु R गलत है A गलत है परन्तु R सही है A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता 15 / 54 नवमुसलमान निम्नलिखित में से कौन थे? इलबारी सुल्तान दिल्ली के पास बसे मंगोलों के वंशज जिन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया था? इस्लाम स्वीकार करने वाले हिंदू खलजी सुल्तान 16 / 54 किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि कर को उत्पादन के 50% तक कर दिया था? फिरोज तुगलक अलाउद्दीन खिलजी बलबन मुहम्मद बिन तुगलक 17 / 54 दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘खलीफा उल्लाह’ का पद धारण किया था? मोहम्मद बिन तुलगल बलबन कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी अलाउद्दीन खिलजी 18 / 54 विंध्याचल की पहाड़ियों को पार करने वाला प्रथम तुर्क सुल्तान था ? फिरोजशाह तुगलक इल्तुतमिश अलाउद्दीन खिलजी बलबन 19 / 54 निम्नलिखित में से दक्षिण के किस राजा को राय रायान’ की पदवी मिली थी? महादेव वीर बल्लाल रामचन्द्र देव रुद्र प्रताप देव 20 / 54 निम्न में से किसने कहा कि उसे ‘शरा’ की चिन्ता नहीं है? बलबन गयासुद्दीन तुगलक कैकुबाद अलाउद्दीन खिलजी 21 / 54 अमीर खुसरो ने जलालुद्दीन खिलजी के सैनिक अभियानों का वर्णन अपनी किस रचना में किया है? किरान-उस-सादेन खजाइन-उल-फुतूह मिफ्ता-उल-फुतूह नुह सिपहर 22 / 54 निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी अलाउद्दीन खिलजी के बाजार नियंत्रण से सम्बद्ध नहीं था? दीवान-ए-रियासत दरोगा-ए-मण्डी बरीद-ए-मण्डी शहना-ए-मण्डी 23 / 54 अलाउद्दीन के निम्नलिखित पुत्रों में से कौन एक उसकी पत्नी झत्यपाली से उत्पन्न था, जो देवगिरि के राजा रामचन्द्र देव की पुत्री थी? शिहाबुद्दीन उमर सादी खाँ खिज्र खाँ कुत्बुद्दीन मुबारक 24 / 54 ‘दीवान-ए-अर्ज’ विभाग सम्बन्धित था – शाही पत्राचार से रक्षा विभाग से विदेश विभाग से वित्त विभाग से 25 / 54 निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित हैं – I. उसने कृष्य जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की। II. उसने लगान को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया। III. उसने प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया। II व III I व III I व II I, II व III 26 / 54 नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) चिन्हित किया गया है – कथन (A): अलाउद्दीन ने सीरी दुर्ग का निर्माण कराया। कारण (R): वह मंगोलों से दिल्ली को सुरक्षित रखना चाहता था। उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है? A सही है किन्तु R गलत है। A एवं R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है। A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है। A एवं R दोनों गलत है। 27 / 54 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए कथन (A): अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिण अभियान धन प्राप्ति का प्रयास था। कारण (R): उसने दक्षिणी राज्यों का विलय नहीं किया। अधोलिखित कूटों से सही उत्तर-चुनिए A गलत है किन्तु R सही है A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है। A सही है किन्तु R गलत है A और R दोनों सही है परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है 28 / 54 शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे पूर्व का शिराज कहा जाता था? जौनपुर वाराणसी दिल्ली आगरा 29 / 54 “जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।”बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा? इल्तुतमिश बलबन मुहम्मद तुगलक अलाउद्दीन खिलजी 30 / 54 अलाउद्दीन खिलजी के गल्ला बाजार का प्रथम अधिनियम सम्बन्धित था? सभी प्रकार के गल्लों का भाव निश्चित करने से गल्ला-परिवहन करने वाले व्यापारियों से शहना की नियुक्ति से सरकारी गोदामों में गल्ला एकत्रित करने से 31 / 54 निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में से कौन लूट में प्राप्त धन का 80% राज्य कर के रूप में लेता था? सिकन्दर लोदी अलाउद्दीन खिलजी बलबन मोहम्मद बिन तुगलक 32 / 54 निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने द्वितीय सिकन्दर का विरुद धारण किया? फिरोज तुगलक मोहम्मद-बिन-तुगलक अलाउद्दीन खिलजी बलबन 33 / 54 निम्नलिखित में से किस एक को अलाउद्दीन खिलजी ने स्थापित किया था? दीवान-ए-रिसालत दीवान-ए-अर्ज दीवान-ए-इन्शा दीवान-ए-रियासत 34 / 54 अलाउद्दीन के आक्रमण के समय वारंगल पर किस राजवंश का शासन था? चोल चालुक्य यादव काकतीय 35 / 54 1303 ई. में काकतीय शासकों की सेना ने निम्न में से किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया? अलाउद्दीन खलजी की इल्तुतमिश की मुहम्मद तुगलक की बलवन की 36 / 54 दीवान-ए-मुस्तखराज का सम्बन्ध किससे था? भू-राजस्व बाजार न्याय दान 37 / 54 निम्न में से किसको ‘हजारदीनारी’ की पदवी दी गई? जफर खाँ अल्प खाँ नुसरत खाँ मलिक काफूर 38 / 54 निम्न मुस्लिम सुल्तानों में से किस एक ने मूल्य-नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया? शेरशाह सूरी मुहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी इल्तुतमिश 39 / 54 अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जिसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई? नुसरत खां उलगूखां अल्पखां जफर खां 40 / 54 अलाउद्दीन खिलजी ने किस हिन्दू शासक को रायरायन’ की उपाधि दी? प्रतापरुद्र देव सुन्दर पाण्ड्य वीर बल्लाल रामचन्द्र देव 41 / 54 दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकन्दर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी? मोहम्मद बिन तुगलक सिकन्दर लोदी बलबन अलाउद्दीन खलजी 42 / 54 किन्होंने अलाउद्दीन खलजी द्वारा एक ही दिन में बड़ी संख्या में ‘नवीन मुसलमानों का कत्लेआम करने की कार्यवाही का विवरण दिया है? याह्या सिहरिन्दी तथा इब्न बतूता अब्दुल्ला तथा रिजकुल्ला मुश्ताकी अमीर खुसरो तथा अफीफ इसामी तथा बरनी 43 / 54 निम्नलिखित में से किसने अब्बासी खलीफा की प्रभुता को अस्वीकार कर दिया और स्वयं को खलीफा घोषित कर दिया? फीरोज तुगलक अलाउद्दीन खिलजी कुतुबुद्दीन मुबारक मुहम्मद तुगलक 44 / 54 मलिक काफूर के दक्षिण अभियान का अति विश्वसनीय वृत्तांत दिया है? मिनहाज ने हसन निजामी ने जियाउद्दीन बरनी ने अमीर खुसरो ने 45 / 54 अलाउद्दीन खिलजी पहला मुसलमान शासक था जिसने – जजिया लागू किया सूफीवाद को प्रोत्साहन दिया दक्षिण को जीता राजपूतों से युद्ध किया 46 / 54 दीवान-ए-मुस्तखराज की स्थापना किसने की थी? बलबन अलाउद्दीन खिलजी कुत्बुद्दीन ऐबक रजिया 47 / 54 बाजार नियंत्रण प्रथा लागू की थी अलाउद्दीन खिलजी बलबन गयासुद्दीन तुगलक जलालुद्दीन खिलजी 48 / 54 दिल्ली के किस सुल्तान ने उत्पादन या उपज का पचास प्रतिशत -50% भू-राजस्व के रूप में वसूला था? बलबन फिरोज शाह तुगलक इल्तुतमिश अलाउद्दीन खलजी 49 / 54 किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई? गयासुद्दीन बलबन मोहम्मद बिन तुगलक फिरोजशाह तुगलक अलाउद्दीन खिलजी 50 / 54 घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था? बलबन फिरोजशाह तुगलक मोहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी 51 / 54 1306 ई. सन के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी? सतलज रावी सिन्धु व्यास 52 / 54 नकद वेतन के बदले ‘इक्ता का आबंटन बन्द कर दिया? इल्तुतमिश ने फिरोज तुगलक ने जलालुद्दीन खिलजी ने अलाउद्दीन खिलजी ने 53 / 54 निम्न में से किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे? मुहम्मद तुगलक बलवन जलालउद्दीन खिलजी अलाउद्दीन खिलजी 54 / 54 निम्नलिखित इतिहासकारों में से कौन अलाउद्दीन खल्जी के दक्षिण अभियान में उसके साथ था? जियाउद्दीन बरनी मिनहाज हसन निजामी अमीर खुसरो Your score isThe average score is 66% 0% Restart quiz