उत्तरवर्ती मुगलकाल 1 / 24 निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया? शाह आलम द्वितीय फर्रुखसियर बहादुर शाह द्वितीय बहादुर शाह प्रथम 2 / 24 निम्न में से किस शासक ने उर्दू को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था? मुहम्मद शाह शाहजहाँ औरंगजेब जहांगीर 3 / 24 निम्नलिखित में से कौन, मुगल सम्राट द्वारा नियुक्ति बंगाल का अंतिम गवर्नर था? मुर्शिद कुली खान अलीवर्दी खान शुजाउद्दीन मुहम्मद खान सरफराज खान 4 / 24 औरंगजेब के समय अमीन संग्रह करता था? जकात जजिया चराई कर खराज 5 / 24 निम्नलिखित में से अवध के किस शासक को मुगल सम्राट का प्रथम वजीर नियुक्त किया गया? सफदरगंज सादात खाँ आसफुद्दौला शुजाउद्दौला 6 / 24 नादिरशाह का आक्रमण किस मुगल सम्राट के काल में हुआ? अहमद शाह जहाँदार शाह मुहम्मद शाह बहादुर शाह 7 / 24 अन्तिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। इसके पिता का नाम था? अकबर शाह I अकबर शाह II शाहजहाँ औरंगजेब 8 / 24 किसके शासन में हिंजड़ों तथा महिलाओं के एक वर्ग का प्रभुत्व था? शाह आलम द्वितीय (1759-1806) आलमगीर (1754-59) मुहम्मद शाह (1719-48) अहमद शाह (1748-54) 9 / 24 निम्नलिखित में से किसने मोहम्मदशाह द्वारा जगत सेठ की उपाधि प्राप्त की थी? उपरोक्त में से कोई नहीं फतेहचन्द अमीचन्द हीरानन्द शाह 10 / 24 कौन सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है? फर्रुखसियर रफी-उद्-दराजत रफी-उद्-दौला मुहम्मदशाह 11 / 24 रोशन अख्तर किसका दूसरा नाम था? अहमदशाह शाह आलम मुहम्मद शाह जहाँदार शाह 12 / 24 निम्नलिखित मुस्लिम शासकों का सही कालानुक्रम नीचे दिए गए कूट से चुनिए- 1. अहमदशाह अब्दाली 2. मोहम्मद शाह 3. जहाँगीर 4 बहादुर शाह 3, 2, 1, 4 2, 1, 3, 4 1, 2, 3, 4 4, 3, 2, 1 13 / 24 मुगल सम्राट जहाँदारशाह के शासन का समय से पूर्व अन्त कैसे हुआ? मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हुई एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया 14 / 24 इन मुगल बादशाहों में से किसको ‘शाहे बेखबर’ कहा जाता था? जहाँदर शाह फर्रुखसियर मुहम्मद शाह बहादुर शाह 15 / 24 बहादुरशाह जफर के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है? 1845 में उसे उत्तराधिकार प्राप्त हुआ था वह बिना युद्ध के अनुभव का योद्वा था हसन अस्करी उसका आध्यात्मिक मार्गदर्शक था वह बिना साम्राज्य के सम्राट था 16 / 24 मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अन्तिम मुगल सम्राट कौन था? बहादुरशाह जहांदारशाह मोहम्मदशाह शाहआलम 17 / 24 औरंगजेब द्वारा साम्राज्य में नियुक्त किये गये मुहतसिब के कत्तव्यों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कन्तव्य अपेक्षित नहीं था? माप और तौल की निगरानी करना। नागरिकों के व्यक्तिगत जीवन को नियन्त्रित करना एवं उसमें हस्तक्षेप करना। वेश्यावृत्ति को नियन्त्रित करना। जुआघरोंको नियन्त्रित करना। 18 / 24 मदद-ए-माश अनुदानों को किसने पूर्णतया वंशानुगत बना दिया? शाहजहाँ बहादुर शाह अकबर औरंगजेब 19 / 24 औरंगजेब की 1707 ईस्वी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली? मोहम्मद शाह ने जहाँदार शाह ने अकबर द्वितीय ने बहादुर शाह प्रथम ने 20 / 24 कौन मुगल बादशाह ‘खुतबा’ का प्रारूप परिवर्तित करना चाहता था, परन्तु उलेमा के अक्रामक प्रतिरोध के कारण उसे क्रियान्वित नहीं कर सका? बहादुरशाह प्रथम फरुर्खसियर औरंगजेब अकबर 21 / 24 भारत का आखिरी मुगल सम्राट कौन था? शाहआलम शाहजहाँ औरंगजेब बहादुरशाह जफर 22 / 24 किस मुगल सम्राट के आदेश द्वारा बन्दा सिंह को यन्त्रणा देकर मृत्यु दण्ड दिया गया? रफीउद्दौला फर्रुखसियर जहांदारशाह बहादुरशाह प्रथम 23 / 24 निम्नलिखित में से कौन अवध का प्रथम नवाब था? सफदरजंग सआदत खाँ आसफ-उद्-दौला शूजा-उद्-दौला 24 / 24 मुगल-साम्राज्य के किस भाग को अहमदशाह अब्दाली ने सबसे पहले विजित किया? सिन्ध दिल्ली पंजाब राजस्थान Your score isThe average score is 42% 0% Restart quiz