उदारवादी चरण 1 / 42 गोपाल कृष्ण गोखले ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में अध्यक्षता की? 1909 1902 1906 1905 2 / 42 निम्नलिखित में से किसने 1906 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में दादाभाई नौरोजी के अध्यक्षीय भाषण को उनके बदले में पढ़ा था? गोपाल कृष्ण गोखले फिरोज शाह मेहता मदन मोहन मालवीय मोहम्मद अली जिन्ना 3 / 42 किसने कांग्रेस पर अनुनय , विनय तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया? बी.जी. तिलक एस.सी. बोस वी.डी.सावरकर एस.एन. बनर्जी 4 / 42 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने “भीख माँगने वाली संस्था” (बेगिंग इन्स्टीट्यूट) कहा था? बी.सी. पाल ने तिलक ने इनमें से किसी ने नहीं अरबिन्द घोष ने 5 / 42 “18 वर्ष की आयु में स्नातक, 20 वर्ष की आयु में प्रोफेसर तथा सुधारक के सह सम्पादक , 25 वर्ष की आयु में सार्वजनिक सभा और प्रान्तीय सम्मेलन के मंत्री, 29 वर्ष की अवस्था में राष्ट्रीय कांग्रेस के मंत्री, 34 वर्ष की आयु में प्रान्तीय विधायक, 36 वर्ष की आयु में इम्पीरियल विधायक , 39 वर्ष की आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एवं देशभक्त जिसे महात्मा गाँधी ने अपना गुरु माना है” इन शब्दों में एक जीवनीकार ने वर्णन किया है पण्डित मदन मोहन मालवीय का बाल गंगाधर तिलक का महादेव गोविन्द रानाडे का गोपाल कृष्ण गोखले का 6 / 42 ‘निष्क्रिय विरोध के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया? महात्मा गांधी बिपिन चन्द्र पाल बाल गंगाधर तिलक अरबिन्द घोष 7 / 42 निम्नलिखित में से किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी? अरबिन्द घोष बाल गंगाधर तिलक दादाभाई नौरोजी गोपालकृष्णए गोखले 8 / 42 निम्नलिखित में से कौन कथन दादाभाई नौरोजी के विषय में सत्य नहीं है? उन्होंने ‘पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया’ पुस्तक लिखी उन्होंने गुजराती के प्रोफेसर के रूप में यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में कार्य किया था उन्होंने बम्बई में महिला शिक्षा की नींव रखी थी वे ब्रिटिश पार्लियामेन्ट के सदस्य के रूप में अनुदारवादी पार्टी के टिकट पर चुने गये थे 9 / 42 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदारवादी युग में ‘भारतीय ग्लैडस्टोन’ की उपाधि दी गई एम.ए. जिन्ना को गोपाल कृष्ण गोखले को दादा भाई नौरोजी को फिरोजशाह मेहता का 10 / 42 निम्नलिखित में से कौन उग्र राष्ट्रवादी नेता नहीं था? बी. जी. तिलक बिपिन चन्द्र पाल जी. के. गोखले लाला लाजपत राय 11 / 42 दादा भाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे? ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ इण्डिया गुरुदेव पंजाब केसरी गुजरात रल 12 / 42 तिलक ने पूना सार्वजनिक सभा का उपयोग निम्नांकित को लोकप्रिय बनाने के लिए किया? बम्बई प्रान्त में स्वदेशी आन्दोलन सामाजिक सुधारों की माँग सविनय अवज्ञा आन्दोलन दुर्भिक्ष की अवस्था में रैयत के वैधानिक अधिकार 13 / 42 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदारवादी युग में भारतीय ग्लैडस्टोन’ की उपाधि दी गई? गोपाल कृष्ण गोखले को दादा भाई नौरोजी को एम.ए. जिना को फिरोजशाह मेहता का 14 / 42 दादाभाई नौरोजी के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है? उन्होंने एक गुजराती पत्रिका , रफ्त गोफ्तार का आरम्भ किया था वह पहले भारतीय थे जो एलफिन्स्टन कॉलेज, बम्बई में गणित एवं भौतिकी के प्रोफेसर नियुक्त हुए थे उन्होंने चार बार भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की अध्यक्षता की थी 1892 में उन्हें ब्रिटिश पार्लियामेन्ट का एक सदस्य निर्वाचित किया गया था 15 / 42 “राजा जनता के लिये बने हैं; जनता राजा के लिये नहीं बनी है” , राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया था? आर. सी. दत्त ने दादाभाई नौरोजी ने गोखले ने सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने 16 / 42 ब्रिटिश हाउस ऑफ कामन्स में चुने जाने वाले दादाभाई नौरोजी प्रथम भारतीय थे जिन्होंने इस दल की टिकट पर चुनाव लड़ा: उदारवादी दल साम्यवादी दल कंजर्वेटिव दल मजदूर दल 17 / 42 निम्नलिखित में से किसने सन् 1906 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में दादा भाई नौरोजी के अध्यक्षीय भाषण को पढ़ा था? गोपाल कृष्ण गोखले मदन मोहन मालवीय फिरोजशाह मेहता मोहम्मद अली जिन्ना 18 / 42 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नरमदलीय नेताओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? वे भारत से सम्पदा के अपहवन के लिये ब्रिटिश की आलोचना करते थे वे विदेशी माल के बहिष्कार की वकालत करते थे वे जमींदारों द्वारा भारतीय ग्रामीण जन के शोषण की समस्या की उपेक्षा करते थे वे ब्रिटेन की साम्राज्यिक अर्थव्यवस्था में भारत द्वारा निभाई जा रही जानदार भूमिका को समझते थे 19 / 42 कथन (A): बाल गंगाधर तिलक साम्प्रदायिकतावादी थे। कारण (R): उन्होंने धर्म का राजनैतिक अस्त्र के रूप में प्रयोग किया। नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर चुनिए- A तथा R सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं हैं A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है A गलत है किन्तु R सही है A सही है किन्तु R गलत है 20 / 42 निम्नलिखित में से किस राष्ट्रवादी नेता को राजनीति में अतिवादी और सामाजिक विषयों में रूढ़िवादी बताया गया है? लाला लाजपत राय को बाल गंगाधर तिलक को गोपाल कृष्ण गोखले को मदनमोहन मालवीय को 21 / 42 गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष में भारत सेवक मण्डल (सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी) की स्थापना की? 1902 1903 1904 1905 22 / 42 स्वराज’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? बाल गंगाधर तिलक ने महात्मा गाँधी ने एस. सी. बोस ने लाला लाजपत राय ने 23 / 42 निम्न में से कौन नेता उग्रवादी नहीं था? डब्ल्यू. सी बनर्जी बाल गंगाधर तिलक उक्त में कोई नहीं विपिन चन्द्र पाल 24 / 42 कथन (A)- प्रारंभिक राष्ट्रीय आंदोलन की आधारभूत कमजोरी उसका संकीर्ण सामाजिक आधार था। कारण (R)-यह इसमें सम्मिलित होने वाले सामाजिक समूहों के संकीर्ण हितों के लिए लड़ता था। A गलत है, परन्तु R सही है Aऔर R दोनों सहीं हैं, और R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है A सही है, परन्तु R गलत है A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है 25 / 42 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में निकासी के सिद्वान्त को औपचारिक रूप से स्वीकार किया गया? कोई नहीं बनारस अधिवेशन , 1905 ई कलकत्ता अधिवेशन , 1906 ई. सूरत अधिवेशन , 1907 ई. 26 / 42 निम्न में कौन मध्यममार्गी नहीं था? ए. ओ. ह्यूम मदनमोहन मालवीय गोपालकृष्ण गोखले बाल गंगाधर तिलक 27 / 42 अधिकतर नरमपंथी नेता थे शहरी क्षेत्रों से पंजाब से दोनों ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों से 28 / 42 स्वराज को बतौर राष्ट्रीय मांग के रूप में सर्वप्रथम रखा था? दादाभाई नौरोजी ने बी.जी. तिलक ने सी.आर. दास ने महात्मा गाँधी ने 29 / 42 निम्नलिखित में से किसने 1893-94 में “न्यू लैम्प्स फॉर ओल्ड” नाम से लिखी गई लेख-श्रृंखला में उदारवादी राजनीति की पहली व्यवस्थित आलोचना की थी? बाल गंगाधर तिलक अरबिन्द घोष लाला लाजपत राय सतीश चन्द्र मुखर्जी 30 / 42 निम्नलिखित में से किसने कांग्रेस के प्रारम्भिक अधिवेशन को तीन दिवसीय तमाशा’ कहा था? विलियम वेडरबर्न लार्ड डफरिन अश्विनी कुमार दत्त रमेशचन्द्र दत्त 31 / 42 भारत के ग्रैण्ड ओल्ड मैन’ की संज्ञा किसे दी जाती है? रमेश चन्द्र बैनर्जी सर सैयद अहमद खाँ गोपाल कृष्ण गोखले दादाभाई नौरोजी 32 / 42 निम्नलिखित में से किसे भारतीय ग्लैडस्टोन कहा जाता? एस.एन. बनर्जी जी.के. गोखले विपिन चन्द्र पाल दादाभाई नौरोजी 33 / 42 निम्नलिखित में से किसने महाराष्ट्र के गणपति उत्सव का ऐसा कायाकल्प किया कि वह एक राष्ट्रीय उत्सव हो गया और उसका स्वरूप राजनैतिक हो गया? शिवाजी बाल गंगाधर तिलक महादेव गोविन्द रानाडे रामदास 34 / 42 किसने उदारवादी नेताओं की नीतियों को राजनीतिक भिक्षावृत्ति की संज्ञा दी? लाला लाजपत राय बाल गंगाधर तिलक अरबिन्द घोष बिपिन चन्द्र पाल 35 / 42 गोपाल कृष्ण गोखले ने निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की थी? भारतीय जमींदार एसोसियेशन सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी डेक्कन एजुकेशन सोसायटी इण्डियन फेडरेशन 36 / 42 निम्न में से किन्हें गांधीजी ने अपना राजनैतिक गुरू माना था? गोपाल कृष्ण गोखले रवीन्द्रनाथ टैगोर राजा राममोहन राय हेनरी डेविड थोरो 37 / 42 कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आन्दोलन की पद्धति थी? अनुकूल प्रविघटन राजवांमबद्ध आंदोलन अविधेयक असहयोग 38 / 42 कांग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1906 में पारित किया। प्रस्ताव का उद्देश्य था उत्तरदायी सरकार स्वयं की सरकार अपने लिए संविधान बनाने का अधिकार , परन्तु ऐसा नहीं हुआ स्वशासन (Self-rule) सुनिश्चित करना 39 / 42 20वीं शताब्दी के आरम्भिक दो दशकों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य क्या था? स्वराज्य प्रशासन में भारतीयों की पर्याप्त भागीदारी स्वतंत्रता औपनिवेशिक स्वायत्तता 40 / 42 किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना, याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया? सरदार भगत सिंह बाल गंगाधर तिलक लाला हरदयाल सुभाषचन्द्र बोस 41 / 42 ब्रिटिश पार्लियामेन्ट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था? सुरेन्द्रनाथ बनर्जी विट्ठल भाई पटेल रासबिहारी बोस दादाभाई नौरोजी 42 / 42 कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए 1889 ई० में एक समिति स्थापित की गयी। निम्न में से कौन उस समिति का सभापति था? डब्ल्यू. सी. बनर्जी मि०डिग्बी सर डब्ल्यू वेडरबर्न दादाभाई नौरोजी Your score isThe average score is 57% 0% Restart quiz