लोकसभा 1 / 100 लोकसभा का सामान्यत: कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? 4 वर्ष 5 वर्ष 3 वर्ष 6 वर्ष 2 / 100 लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ? 1947 1956 1952 1948 3 / 100 लोक सभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने से निरहित नहीं हो जाता यदि वह सदस्य अपने राजनितिक डल द्वारा दिए गये निर्देश के विपरीत मतदान से प्रविरत रहता हो जिस राजनितिक डल से निर्वाचित होकर आया था उससे स्वैच्छिक रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता हैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के पश्चातकिसी राजनितिक दल में सम्मिलित हो जाता हैं जिस राजनितिक डल से सदन में निर्वाचित हुआ था उससे निष्कासित कर दिया गया हो 4 / 100 अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है ? राज्यसभा लोकसभा किसी भी सदन में कोई नहीं 5 / 100 किस वर्ष से भूतपूर्व संसद सदस्यों के लिए पेंशन की व्यवस्था लागू की गई ? 1975 ई. से 1971 ई. से 1978 ई. से 1976 ई. से 6 / 100 लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है ? लोकसभा के निर्वाचित सदस्य लोकसभा के सदस्य संसद के सदस्य राष्ट्रपति 7 / 100 सांसद को सुचारू रूप से अपना कार्यकाल चलाने के लिए प्रत्येक महीने कितना कार्यालय भत्ता मिलता है ? 14,000 रु 10,000 रु. 8,000 रु. 60,000 रु. 8 / 100 संसद सदस्यों को प्रतिमाह वेतन के रूप में कितना रूपया प्राप्त होता है ? 2024 7,500 रु. 45,000 रु. 12,000 10,0000 रु 9 / 100 लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है ? सभी द्वारा स्थगन द्वारा सत्रावसान द्वारा विघटन द्वारा 10 / 100 किसी विशेष दिन लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ? 25 15 कोई सीमा नहीं 20 11 / 100 निम्नलिखित 4 राज्यों में से किस राज्य से लोकसभा में सबसे कम सदस्य हैं ? हरियाणा केरल उड़ीसा आन्ध्र प्रदेश 12 / 100 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है ? 194 152 131 176 13 / 100 निम्नांकित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान आरक्षित नहीं है ? सभी कर्नाटक तथा केरल केरल तथा तमिलनाडु तमिलनाडु तथा कर्नाटक 14 / 100 निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा युग्म सही नहीं है ? राज्य-लोकसभा में स्थान? पश्चिम बंगाल - 42 आन्ध्र प्रदेश - 25 असम - 13 पंजाब - -13 15 / 100 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है ? दोनों अनुच्छेद 81 कोई नहीं अनुच्छेद 331 16 / 100 निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं ? पंजाब तथा असम म.प्र. तथा तमिलनाडु आ. प्र. तथा राजस्थान गुजरात तथा राजस्थान 17 / 100 क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा हैं? लक्षद्वीप मुंबई दक्षिण कोलकाता उतर चांदनी चौक 18 / 100 लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए? 21 वर्ष 30 वर्ष 35 वर्ष 25 वर्ष 19 / 100 सामान्यत: 5 वर्ष की समाप्ति के पहले लोकसभा को निम्नलिखित में से किसके द्वारा विघटित किया जा सकता है ? कोई नहीं प्रधानमंत्री की संस्तुति से राष्ट्रपति लोकसभाध्यक्ष प्रधानमंत्री 20 / 100 लोकसभा किस प्रकार मंत्रिपरिषद के उत्तरदायित्व को व्यावहारिक रूप प्रदान करती है ? मंत्रिपरिषद के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत किसी प्रस्ताव या विधेयक को अस्वीकार कर मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर मंत्रिपरिषद के किसी मंत्री द्वारा पेश की गई धन की मांग को अस्वीकार कर सभी 21 / 100 राष्ट्रपति लोकसभा को कार्यकाल पूरा करने के पूर्व भंग कर सकता है प्रधानमंत्री की सलाह पर लोकसभाध्यक्ष की सलाह पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सलाह पर उपराष्ट्रपति की सलाह पर 22 / 100 भारत के संविधान में निर्धारित किये गये अनुसार लोकसभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है 547 545 552 कोई नहीं 23 / 100 वर्तमान में संघ शासित क्षेत्रों की जनता लोकसभा में अपने कितने प्रतिनिधियों को निर्वाचित कर भेजती है ? 13 22 20 25 24 / 100 लोकसभा में किस संघ शासित क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आते हैं ? अंडमान निकोबार द्वी. स. लक्षद्वीप पांडिचेरी दिल्ली 25 / 100 लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक किस अवस्था में बढ़ाया जा सकता है ? जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त ऐसा निर्णय ले जब युद्ध चल रहा हो जब राष्ट्रीय आपात लागू हो जब राष्ट्रपति अपने विवेक से ऐसा निर्णय ले 26 / 100 संघ शासित क्षेत्र दिल्ली कितने प्रतिनिधि निर्वाचित कर लोकसभा में भेजता है ? 5 10 8 7 27 / 100 संसद के सत्र में उपस्थिति रहने और संसदीय समितियों की बैठकों में भाग लेने के लिए सांसद को कितना दैनिक भत्ता मिलता है ? 600 रु 700 रु 500 रु. 1000 रु. 28 / 100 लोकसभा का नेता कौन होता है ? लोकसभाध्यक्ष राष्ट्रपति कोई नहीं प्रधानमंत्री 29 / 100 किसी भी दशा में आपातकाल की उद्घोषणा प्रवृत्त न रहने के बाद उपर्युक्त अवधि कितने समय से आगे बढ़ायी नहीं जा सकती है ? 2 माह 1 माह 6 माह 3 माह 30 / 100 किस लोकसभा में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे कम थी ? द्वितीय लोकसभा पांचवीं लोकसभा प्रथम लोकसभा छठी लोकसभा 31 / 100 उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में हैं ? बिहार तमिलनाडु महाराष्ट्र मध्य प्रदेश 32 / 100 निम्नलिखित में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक कहा जाता है ? शासक दल का मुख्य सचेतक लोकसभाध्यक्ष प्रधानमंत्री विरोधी दल का नेता 33 / 100 किस लोकसभा में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे अधिक थी ? तेरहवीं लोकसभा बारहवीं लोकसभा सोलहवीं लोकसभा आठवीं लोकसभा 34 / 100 निम्न श्रेणियों में से किसके विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारम्भ किये जा सकते हैं ? निजी सदस्य का विधेयक सामान्य विधेयक वित्त विधेयक संविधान संशोधन विधेयक 35 / 100 लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस प्रकार के होते हैं ? दोनों कोई नहीं एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र 36 / 100 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई ? 530 542 545 540 37 / 100 लोकसभा में कोरम (गणपूर्ति) पूरा करने के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों की जरूरत होती है ? कुल सदस्यों का 1/4 भाग कुल सदस्यों का 1/6 भाग D कुल सदस्यों का 1/3 भाग .कुल सदस्यों का 1/10 भाग 38 / 100 उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त लोकसभा में किन दो राज्यों का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ? महाराष्ट्र और पं. बंगाल कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश बिहार और आन्ध्र प्रदेश तमिलनाडु और राजस्थान 39 / 100 लोकसभा के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए ? 6 माह 2 माह 1 माह 3 माह 40 / 100 आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा का कार्यकाल एक बार में कितने समय के लिए बढ़ा सकती है ? 6 माह 2 वर्ष 3 वर्ष 1 वर्ष 41 / 100 लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार निम्नलिखित में से किस ई. सन में किया गया था ? 1970 1977 1972 1976 42 / 100 लोकसभा सदस्य बनने के लिए योग्यता नहीं है पागल या दिवालिया न हो उम्र 30 वर्ष से कम न हो सरकारी लाभ के पद पर न हो भारत का नागरिक हो 43 / 100 लोकसभा का सत्र एक वर्ष में न्यूनतम कितनी बार बुलाया जाता है ? छह बार चार बार दो बार तीन बार 44 / 100 लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ? गरीबी भाषा क्षेत्रफल जनसंख्या 45 / 100 वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों को राज्य की जनता सीधे निर्वाचित करती है ? 530 510 520 525 46 / 100 निम्नलिखित में से कौन - सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है ? मध्य प्रदेश आन्ध्र प्रदेश महाराष्ट्र बिहार 47 / 100 किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ? आन्ध्र प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश 48 / 100 लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ? 547 552 543 545 49 / 100 कौन - सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है ? पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार 50 / 100 एक बल लोक सभा में विपक्षी डल होने का दावा करता है l इसके पास न्यूनतम कितने सांसद लोक सभा में होने चाहिए 100 55 65 40 51 / 100 संसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 18 वर्ष 25 वर्ष 21 वर्ष 26 वर्ष 52 / 100 छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं ? 11 18 13 9 53 / 100 किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण नहीं है ? सभी जम्मू-कश्मीर अरुणाचल प्रदेश गोवा 54 / 100 शून्य काल क्या है ? जब सदन में अतिमहत्त्वपूर्ण मामलों पर विचार होता है आराम का समय जब लोकसभा में भोजन किया जाता है जब सदन में विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है 55 / 100 भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है ? भारतीय जनता का राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का राज्यों की विधानसभाओं का राजनीतिक दलों का 56 / 100 लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है ? अनुच्छेद 137 अनुच्छेद 335 अनुच्छेद 16 अनुच्छेद 330 57 / 100 मंत्रिपरिषद किसके प्रसादपर्यन्त कार्य करती है ? राज्यसभा प्रधानमंत्री लोकसभा राष्ट्रपति 58 / 100 देश का वह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन - सा है, जिसकी सीमाएं 9 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को स्पर्श करती है ? शहडोल (M.P.) नागौर (राजस्थान) मालदा (W.B) चिक्काबल्लापुर (कर्नाटक) 59 / 100 अस्थायी लोकसभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) को कौन नियुक्त करता है ? निर्वाचन आयोग निवर्तमान लोकसभाध्यक्ष राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति 60 / 100 लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय में दो सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है ? अल्पसंख्यक आयोग प्रधानमंत्री भारत के उपराष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति 61 / 100 लोक सभा में मंत्री परिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूमतम सदस्य संख्या हैं 50 40 30 20 62 / 100 निम्नलिखित में से कौन - सा एक लोकसभा का सर्वाधिक बड़ा (क्षेत्रफल के अनुसार) निर्वाचन क्षेत्र है ? कच्छ भीलवाड़ा कांगड़ा लद्दाख 63 / 100 झारखंड क्षेत्र से लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या है? 18 20 16 14 64 / 100 प्रथम लोकसभा की पहली बैठक कब हुई ? 22 अक्टूबर, 1952 16 अगस्त, 1952 7 मार्च, 1952 13 मई, 1952 65 / 100 लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है यदि उसे प्राप्त न हो सके 1/7 से कम मत प्राप्त हों 1/5 से कम मत प्राप्त हो 1/6 से कम मत प्राप्त हो कोई नहीं 66 / 100 लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है| यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा ? 2021 ई. में 2026 ई. में 2031 ई. में 2011 ई. में 67 / 100 कौन - सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से संबंधित है ? तेरहवां तथा अड़तीसवां ग्यारहवां तथा बयालीसवां सातवाँ तथा इकतीसवां छठा तथा बाइसवां 68 / 100 वर्तमान में किस राज्य का लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या के हिसाब से दूसरा स्थान है ? आन्ध्र प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र बिहार 69 / 100 संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भेजा गया विधेयक का पारित होना होता है उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से उपस्थिति सदस्यों के तीन चौथाई बहुमत से उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से 70 / 100 मूल संविधान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की गई थी ? 500 525 520 510 71 / 100 राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को किस अनुच्छेद के तहत मनोनीत करता है ? अनुच्छेद 335 अनुच्छेद 330 अनुच्छेद 331 अनुच्छेद 333 72 / 100 निम्नलिखित लोकसभाओं में से किसने पांच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया ? चौथी छठी आठवीं पांचवीं 73 / 100 लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है ? लोकसभाध्यक्ष राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद 74 / 100 लोकसभा के सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस वर्ग के लिए नहीं है ? कोई नहीं पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति 75 / 100 राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है ? 6 2 12 4 76 / 100 लोकसभा के किसी सदस्य की सदस्यता कितने दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने पर समाप्त हो जाती है ? 2 माह 3 माह 9 माह 6 माह 77 / 100 लोकसभा की सामान्य अवधि बढ़ाई जा सकती है उच्चतम न्यायालय के आदेश से भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से संसद द्वारा पारित अधिनियम से भारत के राष्ट्रपति के आदेश से 78 / 100 राज्यसभा और लोकसभा की समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं ? सरकार हटाने के विषय में संविधान संशोधन करने के विषय में नई अखिल भारतीय सेवाएं गठित करने के विषय में कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में 79 / 100 लोकसभा के एक निर्वाचन क्षेत्र कम से कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है ? 7.5 लाख 5 लाख 10 लाख 15 लाख 80 / 100 निम्नलिखित में से जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ? दोनों राज्यसभा कोई नहीं लोकसभा 81 / 100 लोकसभा के लिए वर्तमान में निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है ? 543 550 250 140 82 / 100 लोकसभा में निम्नलिखित में से किसके लिए स्थान आरक्षित है ? अनुसूचित जनजाति दोनों किसी के लिए नहीं अनुसूचित जाति 83 / 100 वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है? 1971 की जनगणना पर 1961 की जनगणना पर 1951 की जनगणना पर 1991 की जनगणना पर 84 / 100 कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में केवल लोकसभा में एक साथ दोनों सदनों में केवल राज्यसभा में 85 / 100 लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं? अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा सभी नामांकन द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा 86 / 100 लोकसभा में सर्वाधिक प्रतिनिधत्व के आधार पर राज्यों का सही क्रम है ? उ. प्र., बिहार, महाराष्ट्र उ. प्र., महाराष्ट्र, प. बंगाल म. प्र., उ. प्र., प. बंगाल उ. प्र., म. प्र., बिहार 87 / 100 भारतीय संविधान के अनुसार धन संबंधी विधेयक सर्वप्रथम लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत किया जाता है राज्य सभा में प्रस्तुत किया जाता है 88 / 100 लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाये जाते हैं ? वर्ष में दो बार वर्ष में एक बार वर्ष में चार बार वर्ष में तीन बार 89 / 100 भारत के राष्ट्रपति ........... की अनुशंसा पर लोकसभा को भंग कर सकते हैं ? मंत्रिपरिषद भारत के मुख्य न्यायाधीश राज्य सभा चुनाव आयोग 90 / 100 निम्नलिखित में से मतदाता संख्या की दृष्टि से देश का सबसेबड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा हैं मलकागिरि गाजियाबाद बंगलुरु उत्तर उन्नाव 91 / 100 लोकसभा व राज्यसभा की शक्तियाँ समान हैं सभी राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग के संबंध में 92 / 100 भारतीय संसद में शामिल है केवल राज्यसभा केवल लोकसभा राष्ट्रपति और लोकसभा लोकसभा और राज्यसभा 93 / 100 लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ? क्षेत्रफल भाषा गरीबी जनसंख्या 94 / 100 जहाँ तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन - से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर है ? बिहार तथा महाराष्ट्र म. प्र. तथा तमिलनाडु महाराष्ट्र तथा आन्ध्र प्रदेश म. प्र. तथा महारष्ट्र 95 / 100 लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व भी भंग किया जा सकता है राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिपरिषद की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा उसकी इच्छानुसार राष्ट्रपति द्वारा लोकसभाध्यक्ष की सलाह पर लोकसभाध्यक्ष द्वारा 96 / 100 भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन - सा है ? लद्दाख (जम्मू-कश्मीर) लखनऊ (उ. प्र.) कच्छ (गुजरात) बाड़मेर (राजस्थान) 97 / 100 लोकसभा सदस्यों के निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों पर निर्णय कौन करता है ? प्रधानमंत्री संसदीय मामलों के मंत्री लोकसभाध्यक्ष राष्ट्रपति 98 / 100 लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं ? राष्ट्रपति को संसदीय मामलों के मंत्री को प्रधानमंत्री को लोकसभाध्यक्ष को 99 / 100 वर्तमाना में लोकसभा सदस्यों की प्रभावी संख्या कितनी है ? 540 548 552 545 100 / 100 बिहार में लोकसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है ? 54 40 52 50 Your score isThe average score is 63% 0% Restart quiz