लखनऊ समझौता 1 / 16 निम्नलिखित में से किस एक ने 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी? लाला लाजपत राय एनी बेसेण्ट ए.सी. मजूमदार मोती लाल नेहरू 2 / 16 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के मध्य प्रसिद्ध ‘लखनऊ समझौता हस्ताक्षरित हुआ था? 1916 में 1914 में 1918 में 1912 में 3 / 16 1916 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था? अम्बिका चरण मजूमदार एनी बेसेण्ट जी. के. गोखले आर. बी. घोष 4 / 16 कांग्रेस ने अपने लखनऊ अधिवेशन में? उग्रवादियों को निष्कासन किया साम्प्रदायिक निर्वाचक-मंडल को स्वीकार किया गांधी के असहयोग आंदोलन के प्रस्ताव को स्वीकार किया तिलक को आगामी अधिवेशन का सभापति चुना 5 / 16 कांग्रेस के 1916 ई. के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था? कांग्रेस और मुस्लिम लीग का अस्थायी विलय हो गया कांग्रेस का अध्यक्ष एक मुस्लिम व्यक्ति चुना गया कोई नहीं मुस्लिम लीग की पृथक् निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की 6 / 16 दिसम्बर 1916 में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा इंडियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय अपने अधिवेशन आयोजित किये थे? लखनऊ में लाहौर में अलीगढ़ में इलाहाबाद में 7 / 16 “स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है , मैं इसे पाकर रहँगा।” किसने कहा? बालगंगाधर तिलक जवाहर लाल नेहरू भगतसिंह एम. के. गाँधी 8 / 16 नरम और गरम दल के लोग कांग्रेस के इस अधिवेशन में एक हो गए? लखनऊ लाहौर इलाहाबाद बम्बई 9 / 16 अतिवादियों तथा उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी निम्न में से कौन था? फिरोजशाह मेहता मैडम कामा एनी बेसेन्ट एम. ए. जिन्ना 10 / 16 इंडियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल निम्न में से कौन प्रदर्शित करता है 1916-1922 1906-1911 1917-1921 1940-1946 11 / 16 ‘लखनऊ समझौता’ इनके बीच में हुआ? मुस्लिम लीग और ब्रिटिश सरकार कांग्रेस और मुस्लिम लीग कांग्रेस , मुस्लिम लीग और ब्रिटिश सरकार कांग्रेस और ब्रिटिश सरकार 12 / 16 कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता) 1916 , किनके संयुक्त प्रयासों से सम्पन्न हो सका? बेसेण्ट एवं तिलक मालवीय एवं तिलक जिन्ना एवं तिलक तिलक एवं गाँधी 13 / 16 निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने अभिव्यक्त किया था। स्वराज मेरा जन्म सिद्व अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूँगा? सूरत अधिवेशन, 1907 बनारस अधिवेशन , 1905 कलकत्ता अधिवेशन , 1906 लखनऊ अधिवेशन , 1916 14 / 16 इनमें से कौन सी जोड़ी (समझौता एवं वषी सुमेलित है? शिमला समझौता – 1946 (e) पूना समझौता – 1947 गांधी – इरविन समझौता – 1932 लियाकत अली – भूलाभाई देसाई समझौता – 1945 लखनऊ समझौता – 1916 15 / 16 कांग्रेस ने प्रथम बार मुस्लिम समुदाय के लिए पृथक निर्वाचन प्रणाली स्वीकार की, वह वर्ष था? 1916 1931 1909 1932 16 / 16 किसने 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच समझौता कराया? जवाहरलाल नेहरू गोखले बाल गंगाधर तिलक एनी बेसेन्ट Your score isThe average score is 75% 0% Restart quiz