MADHYA-PRADESH-GK-QUIZ-7 1 / 20 उत्तर पूर्वी रेलवे का वैगन वर्कशाप कहां स्थित है? भोपाल कटनी जबलपुर उपयुक्त सभी स्थानों पर 2 / 20 मध्य प्रदेश के एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री कौन थे, जो मात्र तेरह दिनों तक ही इस पद पर रहे? डा. कैलाशनाथ काटजू श्री भगवन्तराव मण्डलोई श्री वीरेन्द कुमार सकलेचा राजा नरेशचन्द्र 3 / 20 स्निग्धा मेहता किस खेल की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं? हाॅकी बैडमिंटन टेबल टेनिस वाॅलीबाल 4 / 20 मध्य प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला क्रिक्रेट खिलाड़ी कौन है? सरिता शर्मा अल्का सिंह राजेश्वरी ढोलकिया रेखा सिंह 5 / 20 वह कौन सा क्षेत्र है, जहां गोंड आदिवासी रहते हैं? मध्य भारत का पठार विध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणीयां मालवा का पठार बुंदेलखंड का पठार 6 / 20 गोंडी ग्रामर (गोंड आदिवासियों की भाषा) के रचयिता कौन थे? सुधीर सिंह ग्रियर्सन तथा चेट्रन विशप मेजर बेट्टी उपयुक्त सभी 7 / 20 पुरस्कृत पुस्तक 'काला जल' तथा 'शाल वनों के द्वीप' के लेखक कौन हैं? उदय शंकर सिंह उपेन्द्र सिंह शानी अरुण कुमार सिंह 8 / 20 हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक कवि कौन माने जाते हैं? त्रिभुवन पांडे मुकुटधर पांडे लोचन प्रसाद पांडे दिनेश पांडे 9 / 20 साहित्य सृजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन सी फेलोशिप दी जाती है? के. बी. फेलोशिप अमृता शेरगिल फेलोशिप मुक्तिबोध फेलोशिप रजनी शर्मा फेलोशिप 10 / 20 मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुगम संगीत के लिए दिए जाने वाले एक लाख रुपए के राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम बताइए? उस्ताद अलाउद्दीन खां पुरस्कार तानसेन पुरस्कार लतामंगेशकर पुरस्कार रजनी शर्मा पुरस्कार 11 / 20 मध्य प्रदेश में नाट्यकला अकादमी कहां स्थापित है? ग्वालियर इन्दौर उज्जैन भोपाल 12 / 20 निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की ललित कलाओं का प्रतीक चिन्ह कौन सा नहीं है? शैव मन्दिर बौद्ध स्तूप नृत्य करती हुई महिला खजुराहो की मूर्तियां 13 / 20 मध्य प्रदेश में प्रति वर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य कहां आयोजित किया जाता है? खजुराहो भोपाल इन्दौर ग्वालियर 14 / 20 'विक्रम पुरस्कार' किस कार्य हेतु दिया जाता है? वीरता के लिए खेलकूद में प्रोत्साहन के लिए सरकारी कर्मचारियों को ईमानदारी के लिए उपयुक्त में से कोई नहीं 15 / 20 कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में सृजनात्मक श्रेष्ठता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है? रजनी शर्मा पुरस्कार कालीदास सम्मान आहिल्या बाई पुरस्कार उपयुक्त में से कोई नहीं 16 / 20 जहांगीर ने अपने विश्राम के लिए एक सुंदर महल मध्य प्रदेश में बनवाया था। वह कहां स्थित है? अजयगढ रायसेन असीरगढ शिवपुरी 17 / 20 'महिष्मती' नामक प्राचीन तीर्थस्थल अब किस नाम से जाना जाता है? महेश्वर शिवनगर राजपुर बनिया 18 / 20 निम्नलिखित में से जैनियों का तीर्थस्थल कौन सा है? सांची मुक्तगिरि अमरकंटक चित्रकूट 19 / 20 बांधवगढ का किला कहां है? बीना-कोटा रेलमार्ग पर झांसी-मानिकपुर रेलमार्ग पर कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर इटारसी-भुसावल रेलमार्ग पर 20 / 20 शाहजहां के बड़े लड़के दारा ने अपने भाई औरंगजेब केव साथ लड़ाई में पराजित हो, निम्नलिखित में से किस किले में आश्रय लिया था? गिन्नौरगढ का किला ओरछा का किला रायसेन का किला धार का किला Your score isThe average score is 54% 0% Restart quiz