असहयोग आन्दोलन 1 / 39 निम्नलिखित में से कौन नेता असहयोग आन्दोलन का हिस्सा नहीं था? एम.ए. जिन्ना अबुल कलाम आजाद हकीम अजमल खाँ एम.ए. अन्सारी 2 / 39 किसकी अध्यक्षता में कलकत्ता में सितम्बर 1920 में कांग्रेस का वह विशिष्ट अधिवेशन हुआ था जिसमें “असहयोग” का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ था? मोतीलाल नेहरू एनी बेसेन सी.आर. दास लाला लाजपत राय 3 / 39 असहयोग आन्दोलन की स्थगन सम्बन्धी घटनाओं का सही क्रम इंगित करें 1. चौरी-चौरा में पुलिस गोलीकाण्ड 2. उग्र भीड़ द्वारा पुलिस थाने को जलाना 3. गांधी जी द्वारा आन्दोलन का स्थगन 4. गांधी जी की गिरफ्तारी 2, 1, 4 एवं 3 2, 1, 3 एवं 4 4, 1, 2 एवं 3 1, 2, 3 एवं 4 4 / 39 कथन (A): महात्मा गाँधी द्वारा 1922 में असहयोग आन्दोलन स्थगित कर दिया गया। कारण (R): इस स्थगन का सी. आर. दास एवं मोतीलाल नेहरू द्वारा विरोध किया गया। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – (A) और (R) दोनों सही हैं , परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (A) गलत है, परन्तु (R) सही है (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता (A) सही है , परन्तु (R) गलत है। 5 / 39 चौरी चौरा की घटना घटित हुई थी? 5 फरवरी, 1922 को 2 फरवरी, 1922 को 1 फरवरी, 1922 को 4 फरवरी , 1922 को 6 / 39 निम्न में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी? चितरंजन दास ने मदनमोहन मालवीय ने महात्मा गाँधी ने तेजबहादुर सप्रू ने 7 / 39 निम्नलिखित में से किसने 1920 के कलकत्ता के विशेष अधिवेशन में महात्मा गांधी के असहयोग के प्रस्ताव का समर्थन किया था? सी.आर. दास एनी बेसेण्ट बी.सी. पाल मोतीलाल नेहरू 8 / 39 “एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति लक्ष्य था? असहयोग आन्दोलन का गृह शासन आन्दोलन का सविनय अवज्ञा आन्दोलन का खिलाफत आन्दोलन का 9 / 39 निम्नलिखित में से कौनसी एक योजना वस्तुत: असहयोग आंदोलन की मूल योजना का भाग नहीं थी, किन्तु आंदोलन के दौरान देश के विभिन्न भागों में बहुत लोकप्रिय हुई थी? विदेशी वस्त्रों का विक्रय करने वाली दुकानों पर धरना ताड़ी विक्रय करने वाली दुकानों पर धरना लोक परिवहन तथा संचार प्रणाली का बहिष्कार सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का बहिष्कार 10 / 39 ‘एक वर्ष में स्वराज’ का नारा गांधीजी ने कब दिया? असहयोग आन्दोलन के समय गोलमेज सम्मेलन के समय दाँडी मार्च के समय सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय 11 / 39 महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन स्थगित कर दिया, क्योंकि आम जनता का समर्थन सन्तोषजनक नहीं था ब्रिटिश सरकार ने कांग्रेस पार्टी की माँगों को सहृदयतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया मुसलमानों ने आन्दोलन से अपने आपको अलग रखा चौरी-चौरा में हिंसा भड़क उठी 12 / 39 निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के प्रस्ताव को लिखा था? मोतीलाल नेहरू महात्मा गाँधी मदनमोहन मालवीय चितरंजन दास 13 / 39 ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया, वह थी? हिंद केसरी राइट ऑनरेबल रायबहादुर कैसर-ए-हिन्द 14 / 39 निम्नलिखित में से किसने तार द्वारा महात्मा गाँधी को चौरी-चौरा की घटना की सूचना दी थी? विश्वनाथ मुखर्जी ने दशरथ प्रसाद द्विवेदी ने फिराक गोरखपुरी ने बाबा राघव दास ने 15 / 39 कथन (A): गाँधी जी ने 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन को रोक दिया था। कारण (R): चौरी-चौरा में हुई हिंसा उनके आन्दोलन को रोक देने का कारण बनी। (A) सही है , परन्तु (R) सही है (A) तथा R दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है (A) तथा (R) दोनों सही हैं , परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) सही है, परन्तु (R) गलत है 16 / 39 वर्ष 1920 में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में निम्नलिखित में से किसने असहयोग का मुख्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया था? मोतीलाल नेहरू सी.आर. दास सी. राजगोपालाचारी मदन मोहन मालवीय 17 / 39 असहयोग आन्दोलनको कब स्थगित किया गया? 1940 1932 1922 1920 18 / 39 चौरी चौरा की घटना के समय महात्मा गाँधी कहाँ थे? चौरी-चौरा में दिल्ली में बारदोली में कलकत्ता में 19 / 39 असहयोग आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने विदेशी वस्त्रों का जलाये जाने को अविवेकी बर्बादी’ कहा था? मोतीलाल नेहरू ने रवीन्द्रनाथ टैगोर ने वल्लभभाई पटेल ने सी. आर. दास ने 20 / 39 असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20दिन ही बचे थे? बज्र किशोर राजेन्द्र प्रसाद जय प्रकाश नारायण श्री कृष्ण सिंहा 21 / 39 नीचे कथनों पर ध्यान दीजिए — असहयोग आन्दोलन के फलस्वरूप? 1. काँग्रेस सर्वप्रथम जन-आंदोलन बनी। 2. हिन्दू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई। 3. जनता के मन से ब्रिटिश शक्ति का भय हट गया। 4. ब्रिटेन की सरकार भारतीयों को राजनीतिक रियायतें देने को राजी हुई। 2 और 3 सही हैं 3 और 4 सही हैं 1, 2 और 3 सही हैं 1, 2, 3 और 4 सही हैं 22 / 39 राजनैतिक शक्ति प्राप्त करने के लिए गाँधी जी ने कौनसा आन्दोलन किया? असहयोग आन्दोलन भारत छोडो आंदोलन नील आन्दोलन नमक आन्दोलन 23 / 39 निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा असहयोग आंदोलन के सम्बन्ध में सही नहीं है? एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति इसका लक्ष्य था। इसमें बहिष्कार की योजना थी। एम. ए. जिन्ना ने इस आंदोलन का समर्थन किया था। इस आंदोलन की अवधि 1920 से 1922 तक थी। 24 / 39 निम्नलिखित में से कौन-सी महात्मा गांधी की, असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ करने से पूर्व समझौते की शर्त के रूप में सरकार से की गई माँग नहीं थी? सरकार जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिये खेद व्यक्त करें सरकार रौलेट एक्ट वापस ले । सरकार 1919 के एक्ट के सुधारों की अपेक्षा बेहतर सुधार की योजना प्रस्तुत करे ब्रिटिश सरकार तुर्की (Turkey) के साथ उदारतापूर्वक व्यवहार करें 25 / 39 निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम कांग्रेस के द्वारा असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ करते समय नहीं अपनाया गया था? बच्चों को सरकारी पाठशालाओं और महाविद्यालयों से हटा लेना उपाधियों और मानद पदों का त्याग , स्थानीय निकायों में नामांकित स्थानों से इस्तीफा , सरकारी और अर्धसरकारी समारोहों का बहिष्कार सरकार को मालगुजारी देने से इन्कार चुनावों , विदेशी माल और सरकारी न्यायालयों का बहिष्कार 26 / 39 चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है? महाराजगंज देवरिया कुशीनगर गोरखपुर 27 / 39 असहयोग आन्दोलन की सही उपलब्धि क्या रही? लोगों के मस्तिष्क से अंग्रेजों का भय निकला गया राष्ट्रीय एकता में दृढ़ता आई ब्रिटिश शासन कमजोर पड़ गया कोई नहीं 28 / 39 किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आन्दोलन में सक्रिय थे? छपरा दिल्ली लखनऊ पटना 29 / 39 किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन को अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी? चौरी-चौरा राजकोट सत्याग्रह नागपुर सत्याग्रह खेड़ा सत्याग्रह 30 / 39 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ किया था? 1920 ई. में 1921 ई. में 1918 ई. में 1919 ई. में 31 / 39 निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन को समर्थन दिया, परन्तु इसके परिणाम नहीं देख सके? मोतीलाल नेहरू बाल गंगाधर तिलक चितरंजन दास लाला लाजपत राय 32 / 39 महात्मा गाँधी के साथ निम्न मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठायी थी? शौकत अली मोहम्मद अली एम. ए. अंसारी मौलाना ए. के. आजाद 33 / 39 महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन-आन्दोलन था? असहयोग आन्दोलन नील आन्दोलन नमक आन्दोलन भारत छोड़ो आन्दोलन 34 / 39 दिल्ली में 24 फरवरी, 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आन्दोलन वापस लेने के लिए गाँधीजी के विरुद्व निन्दा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था? सुभाषचंद्र बोस के.टी. शाह विपिन चन्द्र पाल डॉ. मुन्जे 35 / 39 निम्नलिखित नेता असहयोग आंदोलन एवं खिलाफत आन्दोलन में शामिल नहीं हुआ था अबुल कलाम आजाद हकीम अजमल खान एम. ए. जिन्ना एम. ए. अन्सारी 36 / 39 1921-22 के असहयोग आन्दोलन का मुख्य प्रतिफल था? सूबों को अधिक शक्तियाँ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में विभाजन केंद्रीय विधायिका सदन में चुने हुए सदस्यों की संख्या में वृद्धि हिन्दू-मुस्लिम एकता 37 / 39 निम्नलिखित संस्थाओं में से कौन असहयोग आन्दोलन (1920-22) के दौरान स्थापित की गई? 1. काशी विद्यापीठ 2. गुजरात विद्यापीठ 3. जामिया मिलिया 4. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय उपर्युक्त सभी केवल 1 , 2 तथा 3 केवल 1 तथा 2 केवल 2 तथा 3 38 / 39 असहयोग आन्दोलन के प्रभाव से कौन-सी एक घटना घटित नहीं हुई थी? महिलाओं को मताधिकार ब्रिटिश अदालतों का बहिष्कार स्वदेशी को प्रोत्साहन भारतीय शिक्षण संस्थाओं की स्थापना 39 / 39 दक्षिण भारत में चार भाषाई क्षेत्रों में से कौन सा , असहयोग आंदोलन (1921-22) से अग्रभावित रहा? केरल आंध्र प्रदेश तमिलनाडु कर्नाटक Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz