POLITY TEST 103 1 / 20 भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ओम प्रकाश रावत सुकुमार सेन साहिल चंद्रा सुनील अरोरा 2 / 20 किस आयोग में एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो अन्य आयुक्त होते हैं निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग राज्य पुनर्गठन आयोग 3 / 20 भारत निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है मुंबई कोलकाता नई दिल्ली बेंगलुरु 4 / 20 भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना कब किया गया 10 फरवरी 1948 09 मार्च 1949 25 जनवरी 1950 12 जनवरी 1950 5 / 20 संविधान निर्माताओं द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग की व्यवस्था की गई है अनुच्छेद 330 अनुच्छेद 324 अनुच्छेद 370 अनुच्छेद 307 6 / 20 भारत का निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) का उल्लेख संविधान के किस भाग में किया गया है भाग 14 भाग 13 भाग 12 भाग 15 7 / 20 लोकतन्त्र की ऊपरी प्रतिनिधि सभा कौन सी है विधानसभा लोकसभा विधान परिषद राज्यसभा 8 / 20 किसे निचला सदन कहा जाता है राज्यसभा लोकसभा विधान परिषद विधानसभा 9 / 20 आपातकाल के दौरान किसे कानून बनाने का अधिकार नहीं है राज्यसभा राज्य विधान परिषद राज्य विधान मंडल लोकसभा 10 / 20 विधान परिषद सदस्य बनने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए समान समय में वह संसद का सदस्य नहीं होना चाहिए न्यूनतम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए भारत का नागरिक होना चाहिए उपरोक्त सभी 11 / 20 किस राज्य में विधानसभा सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है झारखंड उत्तर प्रदेश ओडिशा बिहार 12 / 20 विधानसभा सदस्य बनने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए वह भारत का नागरिक हो 25 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो दिवालिया घोषित ना हो उपरोक्त सभी 13 / 20 भारतीय संविधान के किस संशोधन में नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा दिया था ? 73 वाँ 74 वाँ 71 वाँ 72 वाँ 14 / 20 विधानसभा और विधान परिषद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल राष्ट्रपति 15 / 20 भारत के संविधान के 73वें संशोधन का संबंध है? केंद्र-राज्य संबंध से सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों से संसद सदस्यों के वेतन तथा विशेषाधिकारों से पंचायती राज व्यवस्था से 16 / 20 राज्य सरकार का वास्तविक प्रधान कौन होता है प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भारत का मुख्य न्यायाधीश मुख्यमंत्री 17 / 20 जनवरी 2020 में, ---------- द्वारा एंग्लो-इंडियन को समाप्त कर दिया गया, जो पहले भारत की संसद और राज्य विधानमंडलों में सीटें आरक्षित करता था। 104वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2019 105वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 103वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 103वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 18 / 20 किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान की आठवीं अनुसूची में तीन भाषाओं मणिपुरी, नेपाली और कोंकणी को भामिल किया गया ? 21वें 52वें 71वें 97वें 19 / 20 राज्य की कार्यपालिका किसके प्रति उत्तरदाई है विधान सभा लोकसभा राज्यसभा विधान परिषद 20 / 20 किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा संघ शासित क्षेत्र पांडिचेरी के विधानसभा सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल करने का प्रावधान किया गया ? 69वें 70वें 71वें 73वें Your score isThe average score is 63% 0% Restart quiz