POLITY TEST 29 1 / 20 भारत का वह प्रधानमंत्री जिसने एक सांसद की हैसियत से संसद के उन सभी संयुक्त अधिवेशनों में उपस्थिति दर्ज कराई जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक सम्पन्न हुए हैं? इंदिरा गांधी वी. पी. सिंह चन्द्रशेखर अटल बिहारी वाजपेयी 2 / 20 निम्न में से “धर्मनिरपेक्ष” का सही अर्थ क्या है ? राष्ट्र धर्म का विशेष महत्व सभी धर्म सामान हैं और उन्हें सरकार का समर्थन प्राप्त है सरकार द्वारा किसी एक धर्म को संरक्षण देना निम्न में से कोई नही 3 / 20 प्रथम पूर्णत: गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने? मोरारजी देसाई चौधरी चरण सिंह वी. पी. सिंह अटल बिहारी वाजपेयी 4 / 20 K.M. मुंशी का सम्बन्ध किससे है? संविधान की प्रारूप समिति से प्रस्तावना समिति से लोक लेखा समिति कोई नही 5 / 20 ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया? जवाहरलाल नेहरु लालबहादुर शास्त्री इंदिरा गांधी मोरारजी देसाई 6 / 20 अब तक लोक सभा में प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव सर्वाधिक बार किस प्रधानमंत्री की सरकार के खिलाफ रखे गये हैं ? जवाहरलाल नेहरु लालबहादुर शास्त्री इंदिरा गांधी अटल बिहारी वाजपेयी 7 / 20 लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने में असफल रहने के कारण त्यागपत्र देने वाले प्रधानमंत्री हैं? वी. पी. सिंह एच. डी. देवगौड़ा उपर्युक्त दोनों इनमें से कोई नहीं 8 / 20 लोकपाल व लोक आयुक्त शब्द भारत में किसके द्वारा दिया गया था ? आई . डी . दुआ मोरारजी देसाई डॉ लक्ष्मीमल सिघंवी इंदिरा गाँधी 9 / 20 संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था ? जूनागढ़ कश्मीर हैदराबाद मैसूर 10 / 20 किस केंद्र शासित प्रदेश का अपना उच्च न्यायालय है ? दिल्ली पाण्डिचेरी दमन एवं दीव किसी का नहीं 11 / 20 भारत का राष्ट्रपति किसको सम्बोधित करके अपना त्यागपत्र लिखेगा ? प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश 12 / 20 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( सी.पी.आई. ) की स्थापना किस वर्ष हुई ? 1912 1915 1918 1925 13 / 20 किस संविधान संशोधन बिल के द्वारा वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी ? 48 वाँ 57 वाँ 61 वाँ 63 वाँ 14 / 20 शेतकारी नामक कृषक संगठन किस राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ? महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश में पंजाब में कर्नाटक में 15 / 20 निम्न में से कौन - सा राज्य सूची का विषय नहीं है ? पुलिस न्याय जेल सीमा कर 16 / 20 संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्रीय बजट को वार्षिक - वित्तीय विवरण के रूप में निर्दिष्ट किया गया है ? 100 102 150 112 17 / 20 भारत के निर्वाचन आयोग का कार्य है संसद एवं राज्य विधानमण्डलों के सभी चुनाव कराना । राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराना निर्वाचन सूचियाँ तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण , निर्देशन एवं नियंत्रण । उपरोक्त सभी 18 / 20 भाषायी आधार पर कौन - सा राज्य सर्वप्रथम बना था ? महाराष्ट्र मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश कर्नाटक 19 / 20 निम्न में से कौन सी आपातकालीन स्थिति की घोषणा राष्ट्रपति स्वयं कर सकता है ? बाह्रा आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति राज्य मे सवैधानिक व्यवस्था के विफल होने के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड जाने अथवा उसकी साख को खतरा उत्पन्न होने कि स्थिति में इनमें से कोई नहीं 20 / 20 राष्ट्रपति को निम्न में से कौन सी वित्तिय शक्तियाँ प्राप्त हैं - संसद वित्तिय विधेयक केवल राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से ही प्रस्तुत किए जा सकते है राष्ट्रपति भारत की आकस्मिक निधि से पैसा उधार दे सकता है केंद्र सरकार व राज्य सरकार के मध्य करो के बंटवारे के लिए राष्ट्रपति वित्तिय आयोग नियुक्त कर सकता है उपर्युक्त सभी Your score isThe average score is 51% 0% Restart quiz