POLITY TEST 43 1 / 20 निम्नलिखित में से राष्ट्रपति की कौन-सी क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्रकृति को बिना बदले उसकी अवधि कम कर दी जाती है? स्थगितकरण परिहार लघुकरण प्रविलंबन 2 / 20 निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद आपातकालीन उपबंधों से संबंधित हैं? अनुच्छेद 352,356 और 360 अनुच्छेद 350 और 351 अनुच्देद 335,336 और 337 अनुच्छेद 32 और 226 3 / 20 जब भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति दोनों के पद खाली हों, तो उनका काम कौन करेगा? भारत का मुख्य न्यायाधीश लोक सभा अध्यक्ष गृह मंत्री प्रधान मंत्री 4 / 20 भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार हैं जो? पाकिस्तान के राष्ट्रपति के नाम हैं यू. एस. ए. के राष्ट्रपति के पास हैं फ्रांस के राष्ट्रपति के पास हैं बिटिश राजा (रानी) के पास हैं 5 / 20 अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन से संवैधानिक उपबंध निलंबित रहते हैं? संशोधन प्रक्रियाएँ राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत न्यायिक समीक्षा मूल अधिकार 6 / 20 संघ लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जा सकता है? प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा 7 / 20 भारत का उप-राष्ट्रपति होता है? शासनाध्यक्ष राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष राष्ट्राध्यक्ष लोकसभा का अध्यक्ष 8 / 20 राज्यसभा को भंग करने में निम्नलिखित में से कौन सक्षम है? अध्यक्ष, राज्य सभा संसद का संयुक्त सत्र राष्ट्रपति उपर्युक्त में से कोई नहीं 9 / 20 भारत के संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति के कार्यालय में रिक्ति को.........अवधि के भीतर भरा जाएगा। 3 मास 1 वर्ष 6 मास 1 मास 10 / 20 वह अधिकतम अवधि कितनी होती है जिस तक संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा जारी की गई/संसद द्वारा बढ़ाई गई उद्घोषणा सामान्यत: लागू रह सकती है? दो वर्ष एक वर्ष छह महीने जब तक संसद द्वारा उसको निरस्त न कर दिया जाए 11 / 20 भारतीय संविधान मे अनुसार निम्नलिखित में न्यायालय में कौन प्रवर्तनीय है? नीति निर्देशक सिद्धांत मूल कर्तव्य मूल अधिकार प्रस्तावना 12 / 20 भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है ? मंत्रिपरिषद् राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नौकरशाही 13 / 20 क्या भारत के राष्ट्रपति को निषेधाधिकार है? हाँ नहीं केवल धन विधेयकों के लिए इस बारे में संविधान में कुछ नहीं लिखा है 14 / 20 संसद की निम्नोक्त स्थायी समितियों में से किसमें राज्य सभा का कोई सांसद नहीं होता? लोक लेखा समिति आकलन समिति लोक उपक्रम समिति सरकारी आश्वासन समिति 15 / 20 भारतीय संविधान के अनुसार किस परिस्थिति के अंतर्गत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नागरिकों से छीन ली जाती है? सेंसरशिप निषेधाधिकार (वीटो) कारावास तख्तापलट (कूप) 16 / 20 मूल अधिकारों को लागू करने के संबंध में रिट जारी करने के लिए निम्नलिखित प्राधिकरणों में से कौन सक्षम है/हैं? सर्वोच्च न्यायालय संसद राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय 17 / 20 भारतीय नागरिकता निम्नलिखित में से किन तरीकों से प्राप्त की जा सकती है? तीन छह पाँच चार 18 / 20 भारतीय नागरिकता किसके द्वारा दी जाती है? गृह मंत्रालय द्वारा भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा विदेश मंत्रालय द्वारा 19 / 20 भारत के संविधान के किस भाग में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना वर्णित किया गया है? प्रस्तावना मौलिक अधिकार राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत इनमें से कोई नहीं 20 / 20 इसमें से कौन सामाजिक अधिकार के अंतर्गत नहीं आता है? जीवन का अधिकार मतदान का अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार शिक्षा एवं संस्कृति का अधिकार Your score isThe average score is 72% 0% Restart quiz