POLITY TEST 50 1 / 20 अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है? 29 32 14 19 2 / 20 हमारे संविधान में निदेशक सिद्धान्त? कानूनी अदालतों द्वारा अप्रवर्तनीय हैं अर्ध-प्रवर्तनीय हैं कानूनी अदालतों द्वारा प्रवर्तनीय हैं आंशिक रूप से अप्रवर्तनीय हैं 3 / 20 शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार बन गया? 17 जुलाई 2010 को 15 मार्च 2010 को 10 अक्तूबर 2010 को 1 अप्रैल 2010 को 4 / 20 भारती संविधान का भागIV निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? संघ राज्य के नीति निर्देशक तत्व मौलिक अधिकार राज्य 5 / 20 भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करने से सम्बन्धित है? 59 69 39 99 6 / 20 भारतीय संविधान में किसकी सिफारिशों पर मूल कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया? संथानम समिति प्रशासनिक सुधार आयोग शाह आयोग स्वर्ण सिंह समिति 7 / 20 राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है? 14 वर्ष 15 वर्ष 18 वर्ष 16 वर्ष 8 / 20 भारतीय संविधान नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चित करता है ? मौलिक अधिकारों से मौलिक कर्तव्यों से प्रस्तावना से राज्य नीति के निदेशक सिद्धातों से 9 / 20 किस प्रकार की सरकार में दोहरी नागरिकता एक महत्वपूर्ण विशेषता है? संसदीय एकात्मक सत्तावादी संघीय 10 / 20 'अधिकार-पृच्छा' शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है? गिरफ्तारी वारंट (अरेस्ट वारंट) किस अधिकार से प्रचलित परिस्थितियां व्यक्ति को पेश करना 11 / 20 निम्नलिखित में से किस स्थिति में 'बंदी प्रत्यक्षीकरण' रिट जारी की जाती है? भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन अतिरिक्त कर की वापसी दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी सम्पत्ति की हानि 12 / 20 भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किया जा सकता है? कभी भी वित्तीय आपात काल के दौरान किसी भी दशा में राष्ट्रीय आपात काल के दौरान 13 / 20 मूल अधिकारों से संबंधित मामला निम्नलिखित में से कौन-सा है? शर्मा बनाम कृष्णा (1959) बम्बई राज्य बनाम बलसारा (1951) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967) पश्चिमी बंगाल बनाम भारत संघ (1963) 14 / 20 भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार उल्लेखित हैं? सात आठ पाँच छ: 15 / 20 भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है? नैतिक अधिकार प्राकृतिक अधिकार वैधिक अधिकार मौलिक अधिकार 16 / 20 नागरिकों और विदेशियों दोनों को प्राप्त है? सिविल अधिकार विधिक अधिकार मौलिक अधिकार राजनीतिक अधिकार 17 / 20 निम्नलिखित में से अनुच्छेद 21 में कौन-सा अधिकार दिया गया है? संपत्ति का अधिकार जीवित रहने का अधिकार समानता का अधिकार भाषण का अधिकार 18 / 20 भारत में 'कानून के समक्ष समानता' कहाँ से लिया गया गाँधी दर्शन से संविधान से राजनीतिक अभिसमयों से निर्णय विधि से 19 / 20 निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद में “समता के अधिकार" का प्रावधान है? अनुच्छेद -14 अनुच्छेद -18 अनुच्छेद -19 अनुच्छेद -20 20 / 20 भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है? विधि की सम्यक प्रक्रिया पर विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर पूर्व निर्णयों तथा परिपाटियों पर विधि सम्मत शासन पर Your score isThe average score is 61% 0% Restart quiz