POLITY TEST 77 1 / 20 भारतीय संविधान में कितने भाग हैं ? अठारह भाग पचीस भाग बाईस भाग बारह भाग 2 / 20 भारतीय संविधान ने भारत को किस प्रकार वर्णित किया है? राज्यों एवं संघ-क्षेत्रों का महासंघ एक महासंघीय राष्ट्र एक राज्यों का संघ भारतवर्ष 3 / 20 प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? एम.ए.जिन्नाह महात्मा गाँधी डॉ.राजेंद्र प्रसाद डॉ. बी. आर. अंबेडकर 4 / 20 भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं के बारे में बताया गया है? भाग XI भाग VII भाग IXA भाग VIII 5 / 20 भारत की संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी? डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सरदार पटेल डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा बी.आर. अंबेडकर 6 / 20 भारतीय संविधान का कौन सा भाग केंद्र शासित प्रदेशों के बारे में बताता है? भाग IX भाग VI भाग VII भाग VIII 7 / 20 लोक सभा में मंत्री परिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूमतम सदस्य संख्या हैं? 20 30 40 50 8 / 20 भारत के संविधान में निर्धारित किये गये अनुसार लोकसभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है - 547 545 552 इनमें से कोई नहीं 9 / 20 किस लोकसभा में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे अधिक थी ? आठवीं लोकसभा बारहवीं लोकसभा तेरहवीं लोकसभा सोलहवीं लोकसभा 10 / 20 प्रथम लोकसभा की पहली बैठक कब हुई ? 7 मार्च, 1952 13 मई, 1952 22 अक्टूबर, 1952 16 अगस्त, 1952 11 / 20 लोक सभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने से निरहित नहीं हो जाता यदि वह सदस्य? जिस राजनितिक दल से निर्वाचित होकर आया था उससे स्वैच्छिक रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता हैं जिस राजनितिक दल से सदन में निर्वाचित हुआ था उससे निष्कासित कर दिया गया हो एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के पश्चातकिसी राजनितिक दल में सम्मिलित हो जाता हैं अपने राजनितिक दल द्वारा दिए गये निर्देश के विपरीत मतदान से प्रविरत रहता हो 12 / 20 मंत्रिपरिषद किसके प्रसादपर्यन्त कार्य करती है ? राष्ट्रपति लोकसभा राज्यसभा प्रधानमंत्री 13 / 20 लोकसभा किस प्रकार मंत्रिपरिषद के उत्तरदायित्व को व्यावहारिक रूप प्रदान करती है ? मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर मंत्रिपरिषद के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत किसी प्रस्ताव या विधेयक को अस्वीकार कर मंत्रिपरिषद के किसी मंत्री द्वारा पेश की गई धन की मांग को अस्वीकार कर उपरोक्त सभी 14 / 20 किस लोकसभा में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे कम थी ? प्रथम लोकसभा द्वितीय लोकसभा पांचवीं लोकसभा छठी लोकसभा 15 / 20 निम्नलिखित में से कौन - सा एक लोकसभा का सर्वाधिक बड़ा (क्षेत्रफल के अनुसार) निर्वाचन क्षेत्र है ? कांगड़ा लद्दाख कच्छ भीलवाड़ा 16 / 20 लोकसभा के सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस वर्ग के लिए नहीं है ? अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग इनमें से कोई नहीं 17 / 20 भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन - सा है ? लद्दाख (जम्मू-कश्मीर) बाड़मेर (राजस्थान) कच्छ (गुजरात) लखनऊ (उ. प्र.) 18 / 20 लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है ? अनुच्छेद 137 अनुच्छेद 16 अनुच्छेद 330 अनुच्छेद 335 19 / 20 लोकसभा व राज्यसभा की शक्तियाँ समान हैं? राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग के संबंध में उपर्युक्त सभी 20 / 20 निम्न श्रेणियों में से किसके विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारम्भ किये जा सकते हैं ? सामान्य विधेयक निजी सदस्य का विधेयक वित्त विधेयक संविधान संशोधन विधेयक Your score isThe average score is 58% 0% Restart quiz