POLITY TEST 96 1 / 20 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है ? अनुच्छेद 81 अनुच्छेद 331 उपर्युक्त दोनों उपर्युक्त में से कोई नहीं 2 / 20 भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है ? राज्यों की विधानसभाओं का राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का भारतीय जनता का राजनीतिक दलों का 3 / 20 निम्नलिखित में से जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ? राज्यसभा लोकसभा उपर्युक्त दोनों उपर्युक्त में से कोई नहीं 4 / 20 वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों को राज्य की जनता सीधे निर्वाचित करती है ? 510 520 525 530 5 / 20 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई ? 530 540 542 545 6 / 20 लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार निम्नलिखित में से किस ई. सन में किया गया था ? 1970 1972 1976 1977 7 / 20 लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं - प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा नामांकन द्वारा उपर्युक्त सभी 8 / 20 राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को किस अनुच्छेद के तहत मनोनीत करते थे ? अनुच्छेद 330 अनुच्छेद 331 अनुच्छेद 333 अनुच्छेद 335 9 / 20 निम्नलिखित में से मतदाता संख्या की दृष्टि से देश का सबसेबड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा हैं? उन्नाव बंगलुरु उत्तर गाजियाबाद मलकागिरि 10 / 20 कौन - सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से संबंधित है ? छठा तथा बाइसवां तेरहवां तथा अड़तीसवां सातवाँ तथा इकतीसवां ग्यारहवां तथा बयालीसवां 11 / 20 लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए ? 21 वर्ष 25 वर्ष 30 वर्ष 35 वर्ष 12 / 20 कौन - सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है ? बिहार मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश 13 / 20 लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ? जनसंख्या क्षेत्रफल गरीबी भाषा 14 / 20 वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है ? 1951 की जनगणना पर 1961 की जनगणना पर 1971 की जनगणना पर 1991 की जनगणना पर 15 / 20 क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा हैं? चांदनी चौक कोलकाता उतर मुंबई दक्षिण लक्षद्वीप 16 / 20 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है ? 131 152 176 194 17 / 20 लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस प्रकार के होते हैं ? एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र उपर्युक्त दोनों इनमें से कोई नहीं 18 / 20 लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ? 1947 1948 1952 1956 19 / 20 किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ? उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र आन्ध्र प्रदेश 20 / 20 लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है| यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा ? 2031 ई. में 2026 ई. में 2021 ई. में 2011 ई. में Your score isThe average score is 58% 0% Restart quiz