राष्ट्रपति 1 / 149 राष्ट्रपति को कौन सहाय्य एवं मंत्रणा देता है ? राज्यपाल संघीय मंत्रिपरिषद मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति 2 / 149 अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन - सा अधिकार है ? वैयक्तिक प्रशासनिक न्यायी विधायी 3 / 149 भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है? भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा संसद द्वारा भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा द्वारा 4 / 149 लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उस पूर्ववत पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को? सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा पुन: स्पष्टीकरण की मांग सकता है अनुमति देगा पुन: लौटा सकता है 5 / 149 विदेशों को भेजे जानेवाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन निम्नलिखित में से कौन करता है ? प्रधानमंत्री राज्यसभा अध्यक्ष लोकसभाध्यक्ष राष्ट्रपति 6 / 149 निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति का कार्य नहीं है ? लोकसभा का विघटन करना लोकसभा का सत्र बुलाना .लोकसभा का सत्रावसान करना किसी सत्र के अंतर्गत लोकसभा की बैठकें आहूत करना 7 / 149 भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है ? राष्ट्रपति भारत का मुख्य न्यायाधीश महान्यायवादी प्रधानमंत्री 8 / 149 राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से कौन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है ? प्रधानमंत्री अटार्नी जनरल भारत का मुख्य न्यायाधीश महाधिवक्ता 9 / 149 स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? सरदार वल्लभ भाई पटेल पं. जवाहरलाल नेहरु डॉ. एस. राधाकृष्णन डॉ राजेन्द्र प्रसाद 10 / 149 भारत का राष्ट्रपति चुने जाने वाले प्रथम गैर कांग्रेसी उम्मीदवार कौन थे ? नीलम संजीव रेड्डी ज्ञानी जैल सिंह डॉ. जाकिर हुसैन वी. वी. गिरि 11 / 149 किन-किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति संसद का संयुक्त अधिवेशन आहूत कर सकते हैं ? सभी परिस्थितियों में एक सदन द्वारा विधेयक की प्राप्ति के 6 माह तक कोई कार्यवाही न करना एक सदन द्वारा विधेयक में प्रस्तावित संशोधन दूसरे सदन द्वारा स्वीकार न किया जाना एक सदन द्वारा पारित विधेयक को दूसरे सदन द्वारा रद्द कर देना 12 / 149 भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ? लोकसभा अध्यक्ष उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री 13 / 149 राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है ? आयरलैंड जापान पूर्व सोवियत संघ अमेरिका 14 / 149 भारत के राष्ट्रपति की तुलना निम्नलिखित में से किससे करना सर्वाधिक उचित है ? फ्रांस के राष्ट्रपति से श्रीलंका के राष्ट्रपति से ब्रिटेन के सम्राट से अमेरिका के राष्ट्रपति से 15 / 149 भारत के राष्ट्रपति ने आर्थिक संकट की घोषणा कब की थी ? 1971 में 1975 में कभी नहीं 1962 में 16 / 149 भारत के निम्नलिखित में से किस मुख्य न्यायाधीश ने कुछ समय तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया ? न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती न्यायमूर्ति राजेन्द्र गडकर न्यायमूर्ति एम्. हिदायतुल्ला न्यायमूर्ति एच. कानिया 17 / 149 भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब सम्बोधित करते हैं ? प्रति वर्ष दोनों कोई नहीं लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद 18 / 149 राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है ? लोकसभा अध्यक्ष संसदीय समिति उच्चतम न्यायालय निर्वाचन आयोग 19 / 149 राष्ट्रपति को भत्ते के अलावा प्रतिमाह कितना वेतन प्राप्त होता है ? 5,00,000 रु. .3,00,000 रु. 200,000 रु 80,000 रु. 20 / 149 राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार हेतु कितना समय मिलता है ? 3 वर्ष 6 वर्ष 5 वर्ष 4 वर्ष 21 / 149 निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है ? भारत का महान्यायवादी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक एक राज्य का राज्यपाल सभी 22 / 149 भारत में राष्ट्रपति चुना जाता है? निर्वाचित सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा संसद सदस्यों द्वारा जनता द्वारा राज्यसभा सदस्यों द्वारा 23 / 149 एक ही समय में यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो जाए तो राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन कौन करेगा ? राज्यसभा का वरिष्ठतम सदस्य लोकसभाध्यक्ष भारत का महान्यायवादी भारत का मुख्य न्यायाधीश 24 / 149 कार्यकाल पूर्ण होने पर पहले भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है ? उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री संसद द्वारा महाभियोग लगाकर 25 / 149 भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही नहीं है ? राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में यदि कोई विवाद हो तो वह सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है कोई उम्मीदवार यदि मतों का बहुमत प्राप्त कर लेता है तो वह स्वत: ही निर्वाचित नहीं हो जाता है सभी राज्य विधानसभाओं के सदस्य निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं, इसलिए उस समय राष्ट्रपति का निर्वाचन नहीं हो सकता जब एक या दो विधान सभाएं भग हो संसद के दोनों सदनों के सदस्यों का मत मूल्य सभी राज्य विधानसभाओं के संयुक्त मत मूल्य से कहीं भी अधिक होता है 26 / 149 वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है ? वित्त मंत्री प्रधानमंत्री भारत के राष्ट्रपति .किसी का भी नहीं 27 / 149 संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती हैं? लोकसभा उच्चतम न्यायालय संसद के किसी भी सदन द्वारा राज्यसभा 28 / 149 भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पूर्व निम्न में से कौन उपराष्ट्रपति नहीं थे ? डॉ. एस. राधाकृष्णन डॉ. जाकिर हुसैन ज्ञानी जैल सिंह वी. वी. गिरि 29 / 149 इनमें से किसने भारतीय गणतन्त्र के बारहवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था? APJ अब्दुल कलाम प्रतिभा देवी सिंह पाटिल आर वेंकटरमण के आर नारायणन 30 / 149 सबसे लम्बे समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे? डॉ. एस. राधाकृष्णन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वी. वी. गिरि डॉ. जाकिर हुसैन 31 / 149 राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग लेते हैं? राज्य सभा के सदस्य संसद के दोनों सदनों के सदस्य संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य लोकसभा के सदस्य 32 / 149 राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ? 16 14 12 10 33 / 149 राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में होते हैं? संसद के सभी सदस्य और विधान सभाओं तथा परिषदों के सभी सदस्य संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य संसद के दोनों सदनों तथा विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य 34 / 149 राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अध्यादेश जारी कर सकता है ? अनुच्छेद 78 अनुच्छेद 74 अनुच्छेद 124 (2) अनुच्छेद 123 35 / 149 निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है ? उपराष्ट्रपति राज्यपाल मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रधानमंत्री 36 / 149 भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ? विरोधी दल का नेता भारत सरकार का मुख्य सचिव प्रधानमंत्री राष्ट्रपति 37 / 149 एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन - सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ? जब वह संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित हो जाता है जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है जब प्रधानमंत्री उप पर हस्ताक्षर कर देता है 38 / 149 राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है ? एंग्लो-इंडियन किसी को नहीं अल्पसंख्यक विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति 39 / 149 भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सा सही है 1. 35 वर्ष की आयु से ऊपर का कोई व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन के पात्र है 2. भारत का राष्ट्रपति एक से अधिक अवधि के लिए पुननिर्वाचन का पात्र है 3. कोई व्यक्ति यदि लाभ का पदधारण करता है तो वह भारत के राष्ट्रपति के लिए निर्वाचन का पात्र नहीं हैं नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए 1,2,3 3 2 1,2 40 / 149 एक ही व्यक्ति को कितनी बार भारत का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है ? केवल एक बार दो बार तीन बार कई बार 41 / 149 किसी विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है ? सभी को प्रधानमंत्री को किसी भी उच्च न्यायालय को राष्ट्रपति को 42 / 149 दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे ? कोई नहीं डॉ. एस. राधाकृष्णन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद डॉ. जाकिर हुसैन 43 / 149 राष्ट्रपति अपनी क्षमदान शक्ति का प्रयोग निम्न में से किस प्रकार के दंड के मामले में कर सकता है ? मृत्युदंड ऐसे मामलों में दिए गये दंड पर जो संघीय कार्यपालिका के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हों सभी सैनिक अदालत द्वारा दिए गये दंड 44 / 149 राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है ? अनुच्छेद 58 अनुच्छेद 66 अनुच्छेद 60 अनुच्छेद 70 45 / 149 राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है ? प्रधानमंत्री के मौखिक परामर्श पर संसद द्वारा बहुमत से पारित प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री तथा मंत्रिमंडल के लिखित परामर्श पर स्वविवेक से 46 / 149 भारत में राष्ट्रपति राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ? 6 10 12 2 47 / 149 भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पात्र बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु पूर्ण होनी चाहिए? 21 वर्ष 30 वर्ष 35 वर्ष 25 वर्ष 48 / 149 केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है ? राष्ट्रपति कोई नहीं प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति 49 / 149 राष्ट्रपति लोकसभा का विघटन कर सकते हैं? राज्यसभा के अनुमोदन पर लोकसभा के अनुमोदन पर प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर 50 / 149 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है ? अनुच्छेद 85 अनुच्छेद 101 अनुच्छेद 74 अनुच्छेद 86 51 / 149 निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में राष्ट्रपति अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है ? जब केवल राज्यसभा ही सत्र में हो जब दोनों सत्र में हो जब दोनों सत्र में न हो जब केवल लोकसभा ही सत्र में हो 52 / 149 भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि वह? आपातकाल की घोषणा करे क्षमा प्रदान करे न्यायालय के न्यायाधीश को हटाएं अध्यादेश जारी करे 53 / 149 भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद का चुनाव किया गया था? संसद द्वारा संविधान सभा द्वारा भारत की जनता द्वारा निर्वाचक मंडल द्वारा 54 / 149 भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक निम्नलिखित में से कौन अपने पद पर रह सकता है ? चुनाव आयुक्त राज्यपाल लोकसभाध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 55 / 149 निम्नलिखित में से कौन - से राष्ट्रपति पूर्व में केन्द्रीय गृहमंत्री थे ? वी. वी. गिरि ज्ञानी जैल सिंह आर. वेंकट रमन डॉ. जाकिर हुसैन 56 / 149 संसद का अधिवेशन बुलाने का काम है? प्रधानमंत्री का संघीय मंत्रिपरिषद का राष्ट्रपति का लोकसभाध्यक्ष का 57 / 149 विदेशी देशों के सभी राजदूतों का कमिश्नरों के प्रत्यय पत्र किसके द्वारा प्राप्त किये जाते हैं ? उपराष्ट्रपति विदेश मंत्री राष्ट्रपति प्रधानमंत्री 58 / 149 भारतीय संविधान के अनुसार देश की तीनों सेनाओं का अध्यक्ष (सुप्रीम कमांडर) कौन होता है ? उपराष्ट्रपति थल सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल राष्ट्रपति 59 / 149 निम्नलिखित में से कौन - सा राष्ट्रपति के निर्वाचन का भाग है परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है ? राज्यसभा राज्यों की विधानसभाएं राज्यों की विधान परिषदें लोकसभा 60 / 149 भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंडल के सदस्य होते हैं 1. लोकसभा में चुने गये सदस्य 2. राज्यसभा के चुने हुए सदस्य 3. राज्य विधानसभा के चुने गये सदस्य 4. राज्य विधान परिषद के चुने गये सदस्य कूट : 1,2,3 1,2 1,3,4 1,3 61 / 149 सदन में राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पास करने के लिए कितने सदस्यों का समर्थन चाहिए ? सदन के कुल सदस्यों में से कम-से-कम 2/3 सदस्य सदन में उपस्थित और मतदान करने वाले कम-से-कम 2/3 सदस्य सदन के कुल सदस्यों में से बहुसंख्यक सदस्य सदन के विशेष बहुमत 62 / 149 भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में वीटो (Pocket Veto) शक्ति का प्रयोग किया था, वह था? पेप्सू विनियोग विधेयक हिन्दू कोड बिल दहेज प्रतिषेधक विधेयक भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम 63 / 149 किसी भी अभियुक्त की फांसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है ? मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति लोकसभाध्यक्ष प्रधानमंत्री 64 / 149 राष्ट्रपति को पेंशन के रूप में आजीवन कितना रुपया प्रतिवर्ष मिलता है ? 6,00,000 रु. 9,00,000 रू. 5,00,000 रु. 3,00,000 रु. 65 / 149 भारत के राष्ट्रपति के पद से सम्बन्धित निम्न में से कौन से कथन सही हैं 1. राष्ट्रपति को विशेष मामलों में किसी अपराधी को क्षमादान की शक्ति है 2. राष्ट्रपति अध्यादेश प्रख्यापित तब भी कर सकता है जब संसद सत्र में हो 3. आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति राज्यसभा को भंग कर सकता है 4. राष्ट्रपति को आंग्ल भारतीय समुदाय के दो सदस्य लोकसभा में नाम निर्देशित करने की शक्ति है | नीचे दिए गये कूट प्रयोग कर सही उत्तर चुनें 1 1.2.3 1,2 2,3 66 / 149 लोकसभा निम्नलिखित में किसके द्वारा भंग की जाती है ? प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री के परामर्श से लोकसभा अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा कोई नहीं 67 / 149 भारत के राष्ट्रपति के पास कौन - सी वीटो शक्ति होती है? निलम्बित निषेध पॉकेट निषेध सभी पूर्ण निषेध 68 / 149 भारत के राष्ट्रपति को कार्य अवधि की समाप्ति के पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है? न्यायालय में ट्रायल द्वारा महाभियोग द्वारा सत्ताधारी राजनीतिक दल द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा 69 / 149 लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा ? उच्चतम न्यायालय राष्ट्रपति एवं राज्यपाल संघ लोक सेवा आयोग संघीय संसद 70 / 149 भारत का राष्ट्रपति चुना जाता है? संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा संसद के दोनों सदनों और राज्य विधानमंडलों के सदस्यों द्वारा 71 / 149 भारत का राष्ट्रपति अपना न्यायपत्र किसे सम्बोधित करता है ? प्रधानमंत्री भारत के मुख्य न्यायाधीश उपराष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष 72 / 149 भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है? प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा एकल हस्तांतरित मत पद्धति द्वारा आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा खुला बैलट प्रणाली द्वारा 73 / 149 भारत का राष्ट्रपति होता है? भारत का वास्तविक शासक बहुमत दल का नेता राज्य और सरकार का अध्यक्ष राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष 74 / 149 किसी मृत्युदंड पाए अपराधी को क्षमादान करने की शक्ति निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है ? राष्ट्रपति एवं राज्यपाल दोनों को राज्यपाल को केवल राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को 75 / 149 भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ किसमें निहित होती है ? राष्ट्रपति संसद प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद 76 / 149 भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ? बी. डी. जत्ती ज्ञानी जैल सिंह डॉ. राजेन्द्र प्रसाद डॉ. एस. राधाकृष्णन 77 / 149 संविधान के अनुसार निम्नांकित में से क्या शब्दश: भारत के राष्ट्रपति की शक्ति नहीं है ? अध्यादेश का प्रख्यापन संसद के सदनों को संदेश भेजना क्षमादान करना उच्चतम न्यायालय से परामर्श करना 78 / 149 राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है ? अप्रत्यक्ष रूप से कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं मनोनयन द्वारा प्रत्यक्ष रूप से 79 / 149 राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जा सकता है ? राज्य विधानसभा को भंग करने पर संविधान के अतिक्रमण करने पर उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति बनाने पर किसी भी आधार पर 80 / 149 भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता हैं? सबसे लम्बे समय तक सेवारत सेना अध्यक्ष रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति 81 / 149 भारतीय राष्ट्रपति को किस परिस्थिति में अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ता है ? रिश्वत लेने पर प्रधानमंत्री के कहने पर महाभियोग लगने पर संसद में वक्तव्य न देने पर 82 / 149 अप्रत्याशित व्ययों की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन भारत की आकस्मिक निधि से धन निकाल सकता है ? केंद्रीय वित्त मंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति संसद 83 / 149 निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्त नहीं करता है ? संघ लोक सेवा आयोग योजना आयोग वित्त आयोग राजकीय भाषा आयोग 84 / 149 मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति किसके समक्ष शपथ लेता है ? सर्वोच्च न्यायालय का वरिष्ठ न्यायाधीश लोकसभाध्यक्ष महान्यायवादी उपराष्ट्रपति 85 / 149 निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता ? राज्यसभा विधान परिषद विधानसभा लोकसभा 86 / 149 भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है ? अनुच्छेद 54 अनुच्छेद 57 अनुच्छेद 55 अनुच्छेद 52 87 / 149 एक व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है ? कोई सीमा नहीं चार बार तीन बार दो बार 88 / 149 राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की कम-से-कम कितनी संख्या होनी चाहिए ? 100-100 50-50 20-20 10-10. 89 / 149 भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है ? 35 वर्ष 25 वर्ष 40 वर्ष 30 वर्ष 90 / 149 राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश ससंद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है ? 8 माह 6 सप्ताह 1 माह 6 माह 91 / 149 निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं होती है ? कोई नहीं भारत के मुख्य न्यायाधीश लोकसभाध्यक्ष सेना प्रमुख 92 / 149 युद्ध की घोषणा या शान्ति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है? मंत्रिपरिषद संसद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री 93 / 149 अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन - सा अधिकार है ? न्यायी प्रशासनिक विधायी वैयक्तिक 94 / 149 यदि भारतीय उपराष्ट्रपति अपना पदत्याग करने का निर्णय लेते हैं, तो वे अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करके लिखेंगे ? लोक सभा अध्यक्ष को प्रधानमंत्री को मुख्य न्यायाधीश को राष्ट्रपति को 95 / 149 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन कार्यभार ग्रहण करेगा ? सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश लोकसभा का अध्यक्ष लोकसभा का अध्यक्ष लोकसभा का अध्यक्ष 96 / 149 किसी संस्तुति के आधार पर भारत का राष्ट्रपति भारत की आकस्मिक निधि से धन व्यय कर सकता है ? लोक लेखा समिति संसद लोकसभा किसी भी संस्तुति की जरूरत नहीं 97 / 149 भारतीय संघ के प्रतिरक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निम्नलिखित में से किसमें निहित होता है ? राष्ट्रपति थल सेनाध्यक्ष प्रधानमंत्री तीनों सेनाध्यक्ष 98 / 149 राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है? महाभियोग द्वारा कानूनी कार्यवाही से संविधान संशोधन से अविश्वास प्रस्ताव लाकर 99 / 149 जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति थे? आर. वेंकटरमन ज्ञानी जैल सिंह एन. संजीव रेड्डी फखरूद्दीन अली अहमद 100 / 149 संविधान के अनुच्छेद 124 के अंतर्गत राष्ट्रपति निम्नलिखित में से क्या कर सकता है ? सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति नियंत्रक सह लेखा परीक्षक की नियुक्ति 101 / 149 किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद का निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा करने का प्रावधान संविधान में किया गया है ? अनु. 55 अनु. 68 अनु. 69 अनु. 71 102 / 149 राष्ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है? लोकसभाध्यक्ष द्वारा संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा 103 / 149 राष्ट्रपति निम्न में से किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी कर सकता है? संघ सूची राज्य सूची राज्य व संघ सूची संघ व समवर्ती सूची 104 / 149 भारतीय संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है कि वे निम्न में से किसको किनको संसद के पटल पर रखवाएं 1. संघ वित आयोग की सिफारिशों को 2. लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को 3. नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को 4. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को निम्न कूटों के आधार पर सही उतर चुनिए 1,2,3,4 2,4 1,3,4 1 105 / 149 किसी व्यक्ति के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव को अवैध घोषित किये जाने की स्थिति में उसके द्वारा अपना चुनाव अवैध घोषित किये जाने के पूर्व के कृत्यों की क्या संवैधानिकता होगी ? उन कृत्यों की पुष्टि उसके उत्तराधिकारी द्वारा की जानी आवश्यक है यह कृत्य विधिमान्य होंगे यह कृत्य अविधिमान्य होंगे कोई नहीं 106 / 149 राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान के लिए पात्र नहीं होता है यदि? वह राज्य विधानमंडल में उच्च सदन का सदस्य हो उसे राज्य विधान मंडल के निचले सदन में बहुमत सिद्ध करना हो वह कामचलाऊ रूप से नियुक्त मुख्यमंत्री हो वह स्वयं प्रत्याशी होता है 107 / 149 जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है ? प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष भारत का मुख्य न्यायाधीश कोई नहीं 108 / 149 भारत का राष्ट्रपति? राज्य और सरकार दोनों का प्रधान है राज्य का प्रधान है राज्य का प्रधान नहीं है केवल सरकार का प्रधान है 109 / 149 राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन - सी पद्धति अपनाई जाती है ? सापेक्ष बहुमत पद्धति संचयी मत पद्धति सूची पद्धति समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय मत पद्धति 110 / 149 राष्ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है ? समवर्ती सूची राज्य सूची व समवर्ती सूची राज्य सूची संघीय सूची 111 / 149 निम्न राष्ट्रपतियों में जिस क्रम में सेवा की उसमें निम्न में से कौन सा क्रम सही हैं? आर वेंकट रमण, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, ज्ञानी जैल सिंह, एन,एस,रेड्डी एन.एस. रेड्डी, डॉ. शंकर. दयाल शर्मा, आर, वेंकट रमण, ज्ञानी जैल सिंह एन. एस. रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह, आर.वेंकट रमण , डॉ. शंकर दयाल शर्मा एन.एस. रेड्डी, आर. वेंकट रमण , ज्ञानी जैल सिंह, डॉ. शंकर दयाल शर्मा 112 / 149 यदि राष्ट्रपति द्वारा किसी विधेयक को पुनर्विचार के लिए लौटाया जाता है तो वह किस वीटो (Veto) का प्रयोग करता ई ? जेबी वीटो निलम्बनकारी वीटो कोई नहीं आन्यांतिक वीटो 113 / 149 नामांकन के समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तौर पर कितना रुपया जमा करना पड़ता है ? 20,000 रु. 5,000 रु. 10,000 रु 15,000 रु. 114 / 149 संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित हैं? संसद में मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री में राष्ट्रपति में 115 / 149 राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ? प्रधानमंत्री को लोकसभाध्यक्ष को भारत के महान्यायवादी को भारत के मुख्य न्यायाधीश को 116 / 149 राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद होने पर किसकी सलाह ली जाती है ? सर्वोच्च न्यायालय उपराष्ट्रपति चुनाव आयोग लोकसभाध्यक्ष 117 / 149 भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न अंग हैं? मंत्रीपरिषद राज्यसभा संसद लोकसभा 118 / 149 भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाने की प्रक्रिया है? मंत्रिपरिषद का राष्ट्रपति को हटाने संबंधी प्रस्ताव सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश संसद के द्वारा अविश्वास का प्रस्ताव संसद द्वारा महाभियोग 119 / 149 राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है ? सांसद चुने जाने की योग्यता हो पढ़ा-लिखा हो देश का नागरिक हो आयु 35 वर्ष हो 120 / 149 जब कोई विधेयक संसद द्वारा पारित हो जाता है तो राष्ट्रपति को अधिकार है कि वह उसे? अस्वीकार कर सकता है संशोधित कर सकता है अपने पास अनिश्चित काल तक नहीं रख सकता है पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है 121 / 149 निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे थे ? पं. जवाहरलाल नेहरु डॉ. राजेन्द्र प्रसाद डॉ. एस. राधाकृष्णन डॉ. जाकिर हुसैन 122 / 149 भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए निम्नलिखित में से कौन - सी बात अयोग्यता मानी जाएगी ? कोई लाभ का पद ग्रहण किए हुए हो भारत का नागरिक हो 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूका हो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित हो 123 / 149 भारतीय गणतंत्र का वह कौन - सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ? ज्ञानी जैल सिंह डॉ. जाकिर हुसैन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद डॉ. एस. राधाकृष्णन 124 / 149 भारत के चौथे राष्ट्रपति थे? वी. वी. गिरि डॉ. एस. राधाकृष्णन फखरूद्दीन अली अहमद डॉ. जाकिर हुसैन 125 / 149 निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है ? मुख्यमंत्री को राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री को राज्यपाल को 126 / 149 भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है ? उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति विधान परिषद सदस्य राज्यसभा सदस्य 127 / 149 राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप एक संकल्प के रूप में संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है | यह कम-से-कम कितने दिन की लिखित सूचना के बाद प्रस्तुत किया जाना चाहिए ? 7 दिन 14 दिन 60 दिन 30 दिन 128 / 149 भारत के राष्ट्रपति के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है? उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएं हो वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो वह भारत का नागरिक हो वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो 129 / 149 भारतीय राष्ट्रपति के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी तक एकमात्र उदाहरण है? डॉ. एस. राधाकृष्णन नीलम संजीव रेड्डी डॉ. जाकिर हुसैन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 130 / 149 भारत एक गणतंत्र है, इसका अर्थ है? सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है भारत राज्यों का संघ है भारत में वंशानुगत शासन नहीं है भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है 131 / 149 भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार है? प्रधानमंत्री को सर्वोच्च न्यायालय को लोक सभा अध्यक्ष को संसद के दोनों सदनों को 132 / 149 किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अपने पदग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक अपने पद पर बना रहता है ? अनु. 57 अनु. 56 अनु. 58 अनु. 54 133 / 149 राष्ट्रपति किस विधेयक को पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता ? साधारण विधेयक धन विधेयक कोई नहीं गैर सरकारी विधेयक 134 / 149 भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन एक कुछ समय के लिए गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के महासचिव भी थे ? डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन डॉ. शंकर दयाल शर्मा ज्ञानी जैल सिंह वराहगिरि वेंकटगिरि 135 / 149 भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है ? अनुच्छेद-129 अनुच्छेद-132 अनुच्छेद-32 अनुच्छेद-143 136 / 149 राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं ? उच्चतम न्यायालय चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति संसद 137 / 149 राष्ट्रपति किस स्थिति में अध्यादेश जारी कर सकता है ? सदन के अधिवेशन न रहने की स्थिति में वित्तीय आपातकाल में आपातकाल में लोकसभा के अधिवेशन न रहने की स्थिति में 138 / 149 राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 65 वर्ष 75 वर्ष कोई आयु सीमा नहीं 70 वर्ष 139 / 149 भारत का राष्ट्रपति आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा निर्वाचित होता है | इसका निहितार्थ है कि? लोकसभा के संसद सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है निर्वाचित संसद सदस्यों और राज्य के विधान सभा सदस्यों के मतों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधान सभा सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधान सभा सदस्यों में से प्रत्येक का मत एक है 140 / 149 युद्ध अथवा भारत पर आक्रमण होने की स्थिति में निम्नलिखित में से कौन अंतिम रूप से आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर सकता है ? मंत्रिमंडल राष्ट्रपति प्रधानमंत्री संसद 141 / 149 भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी ? डॉ. राजेन्द्र प्रसाद डॉ. जाकिर हुसैन वी. वी. गिरि डॉ. एस. राधाकृष्णन 142 / 149 लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उस पूर्ववत पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को? पुन: लौटा सकता है अनुमति देगा सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा पुन: स्पष्टीकरण की मांग सकता है 143 / 149 भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है, किन्तु महाभियोग की प्रक्रिया को दोषपूर्ण कहकर आलोचना की जाती है, प्रक्रिया में कौन - सा दोष नहीं है ? राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य विधानसभा के सदस्य भाग लेते हैं, किन्तु महाभियोग प्रक्रिया में उन्हें किसी भी प्रकार का अवसर नहीं दिया गया है | महाभियोग में व्यवस्था है कि संसद का एक सदन आरोप लगाएगा और दूसरा सदन आरोपों की जांच करेगा | इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि सदन स्वयं जांच करेगा या किसी अन्य से जांच कराएगी | राष्ट्रपति राज्यसभा के रिक्त स्थानों पर अपने समर्थकों को मनोनीत करके दो-तिहाई बहुमत से अपने विरुद्ध महाभियोग पारित करने को असंभव बना सकता है | राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने का अधिकार है | यदि उस पर आरोप लगाया जाए और वह लोकसभा को भंग कर दे तो जनता न की संसद अभियोग लगाने वाली होगी | 144 / 149 निम्नलिखित में से कौन कभी भारत का राष्ट्रपति नहीं रहा ? ज्ञानी जैल सिंह डॉ. जाकिर हुसैन डॉ. एस. राधाकृष्णन सी. राजगोपालाचारी 145 / 149 निम्नलिखित में से कौन - सा अधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त नहीं है ? उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति का उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के अधिकारों को हस्तगत करने का संसद का अधिवेशन आहूत करने तथा उसका सत्रावसान करने का प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों की नियुक्ति का 146 / 149 निम्न में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैं 1. वित आयोग का अध्यक्ष 2. योजना आयोग का उपाध्यक्ष 3. संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये? 1,3 1 1,2 2,3 147 / 149 जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्य को नहीं निभा सकता है, तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है ? 6 माह 1 वर्ष 1.5 वर्ष 5 वर्ष 148 / 149 यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों देश से बाहर हों तो उस स्थिति में उनके कार्यभार को कौन ग्रहण करेगा ? प्रधान सेनापति सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राज्यपाल प्रधानमंत्री 149 / 149 यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा ? कोई नहीं भारत का मुख्य न्यायधीश प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति Your score isThe average score is 68% 0% Restart quiz