SCIENCE TEST 100 1 / 20 अनौक्सी श्वसन में अंतिम उत्पाद होता है ? पाइरुविक अम्ल इथाइल अल्कोहल स्टार्च शर्करा 2 / 20 ATP का अभिप्राय है ? एडिनोसिन ट्राईफॉस्फेट एडेनिन ट्राईफॉस्फेट एडीनोसिन डाईफॉस्फेट एडिनोसिन टेट्राफॉस्फेट 3 / 20 2,4-D है ? कीटनाशक विस्फोटक कवकनाशक खरपतवारनाशी 4 / 20 भूमि में अधिक गहराई पर बोए गए बीज प्राय: अंकुरित नहीं होते हैं, क्यूंकि? इन्हें वायु नहीं मिल पाती है इन्हें नाइट्रोजन नहीं मिलती है ये महान दबाव के अंतर्गत होते हैं इन्हें प्रकाश नहीं मिलता है 5 / 20 निम्न में से कौन एक पादप हार्मोन है ? इन्सुलिन साइटोंकाईनिन इस्ट्रोजन थायरॉक्सीन 6 / 20 कोशिका के भीतर श्वसन का केंद्र होता है ? राइबोसोम केन्द्रक गॉल्जीकाय माइटोकांड्रिया 7 / 20 रात्रि में वृक्षों के नीचे सोने की सलाह नही दी जाती है, क्यूंकि ? ये रात्रि के समय कार्बन डाईऑकसाइड छोड़ते हैं ये रात्री के समय O₂ छोड़ते हैं ये रात्री के समय CO₂ और O₂ छोड़ते हैं इनमे से कोई नहीं 8 / 20 ग्लाईकोलिलिस का अंतिम उत्पाद होता है ? पायरविक अम्ल ग्लूकोज इथाइल अल्कोहल कार्बन डाईऑकसाइड 9 / 20 सर्वाधिक प्रकाश - संश्लेषी क्रियाकलाप कहाँ चलता है ? प्रकाश के नीले व लाल क्षेत्र में प्रकाश के हरे व पीले क्षेत्र में प्रकाश के नीले एवं नारंगी क्षेत्र में प्रकाश के बैंगनी व नारंगी क्षेत्र में 10 / 20 हरे रंग का पदार्थ जो पौधों में प्रकाश-संश्लेषण करता है वह निम्नलिखित में कौन हैः ? क्लोरोफिल क्लोरोफ्लास्ट क्लोरोफार्म इनमे कोई नहीं 11 / 20 क्लोरोफिल में कौन सा फॉर्फिरिन होता है ? मैग्नीशियम कैल्सियम लौह (आयरन) टिन 12 / 20 प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे कम होती है ? लाल रंग के प्रकाश में नीले रंग के प्रकाश में बैंगनी रंग के प्रकाश में हरे रंग के प्रकाश में 13 / 20 प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद है ? कार्बोहाइड्रेट कार्बन डाईऑकसाइड ऑक्सीजन जल 14 / 20 प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया का प्रथम चरण होता है ? सूर्य के प्रकाश द्वारा क्लोरोफिल का उत्तेजन कार्बन डाईऑकसाइड का स्थायीकरण पानी से ऑकसीजन का निकलना कार्बोहाइड्रेट का निर्माण 15 / 20 तम्बाकू की पत्तियों में होता है ? कैप्साकिन कौल्चीसिन निकोटिन एस्पिरिन 16 / 20 दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती है ? प्रोटीन कार्बोहाईड्रेट वसा सेल्यूलोज 17 / 20 निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उप्ताद नहीं है ? सन पटसन जूट कपास 18 / 20 विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है ? निम्बू संतरा आंवला मिर्च 19 / 20 निम्न में से कौन एक मानव निर्मित धान्य है ? जिया मेज हौर्डीयम वुल्गेयर ट्रिटीकेल ट्रिटीकम वुल्गेयर 20 / 20 उच्च रक्त दाब को रोकने हेतु औषधि प्राप्त होती है ? डीजीटेलिस की जाती से सिनकोना जाति से राउवुल्फिया जाति से पैपेवर जाती से Your score isThe average score is 64% 0% Restart quiz